जल शक्ति मंत्रालय इंटर्नशिप के लिए 24 नवंबर तक करें अप्लाई ! इंटर्नशिप की गाइडलाइंस जानिए यहां।

जल शक्ति मंत्रालय इंटर्नशिप 2025- 26 के लिए आवेदन 14 अक्टूबर 2025 से शुरू हो चुके हैं आवेदन करने की अंतिम तिथि 24 नवंबर 2025 निर्धारित की गई है। जल शक्ति मंत्रालय की तरफ से रुपए 15000 प्रतिमाह स्टाइपेंड पर स्नातक (UG), परास्नातक (PG) और पीएचडी (Ph.d.) कैंडिडेट्स के लिए इस इंटर्नशिप में शानदार मौका है। इंटर्नशिप कंप्लीट करने के बाद कैंडिडेट्स को सर्टिफिकेट भी दिया जाएगा। मास कम्युनिकेशन & जर्नलिज्म के स्टूडेंट्स इस इंटर्नशिप के लिए अप्लाई कर सकते हैं।

इस पोस्ट में हम आपको जल शक्ति मंत्रालय की इंटर्नशिप 2025-26 के लिए जारी की गई गाइडलाइंस को आसान भाषा में समझाने की कोशिश करेंगे। इंटर्नशिप के लिए अप्लाई करने के लिए आवश्यक योग्यता, एज लिमिट, एजुकेशनल क्वालीफिकेशन, इंटर्नशिप पीरियड, ट्रेनिंग पीरियड आदि के बारे में पूरी जानकारी आपको यहां दी जाएगी। भारत सरकार के महत्वाकांक्षी प्रोजेक्ट water सेविंग में जुड़ने के लिए आपको इंटर्नशिप के लिए जरूर अप्लाई करना चाहिए।

जल शक्ति मंत्रालय इंटर्नशिप 2025-26

जल शक्ति मंत्रालय इंटर्नशिप 2025-26: Official Website link

https://mowr.nic.in/internship इंटर्नशिप के लिए अप्लाई करने के लिए आपको जल शक्ति मंत्रालय के इस ऑफिशल वेबसाइट पर जाना होगा।

जल शक्ति मंत्रालय इंटर्नशिप 2025-26: Guidelines for internship program

The Internship Program

  • प्रोग्राम का नाम – Mass Communication internship program
  • एलिजिबिलिटी – Graduate, Postgraduate & Research Scholar
  • Position type – intern
  • Location – New Delhi

Purpose (उद्देश्य)

  • इंटर्नशिप के दौरान सिलेक्टेड कैंडिडेट्स को डिपार्टमेंट की सोशल और मीडिया रिलेटेड एक्टिविटीज के बारे में फैमिलियर होने का मौका मिलेगा।
  • Information, education and communication के field में सरकार और उसके विभागों के कार्य प्रणाली के बारे में जानने का मौका मिलेगा।
  • मास कम्युनिकेशन के स्टूडेंट्स को फ्यूचर में ग्रोथ के लिए कंटीन्यूअस ऑब्जरवेशन, evaluation or फीडबैक का फायदा मिलेगा।
  • Selected candidates का professional development के साथ-साथ सॉफ्ट स्किल भी डेवलप होगा और एजुकेशनल एडवांसमेंट भी मिलेगी।
  • एक आर्गेनाइजेशन के आवश्यकताओं और लक्षण को सिखाने में मदद मिलेगी

Internship period

  • Department की requirement के according इंटर्नशिप प्रोग्राम साल में दो बार अवेलेबल रहेगा।

Eligibility

  • Mass Communication, journalism public relation और relevant fields में post graduation और पीएचडी कर रहे स्टूडेंट्स apply कर सकते हैं।
  • मार्केटिंग में एमबीए कर चुके स्टूडेंट्स भी अप्लाई कर सकते हैं। अप्लाई करने की में शर्त है कि ग्रेजुएशन में स्टूडेंट्स के 55% पासिंग मार्क्स होना जरूरी है।
  • अप्लाई करने की शर्त है कि ग्रेजुएशन में स्टूडेंट्स के 55% पासिंग मार्क्स होना जरूरी है।

Duration of Internship

  • सिलेक्टेड कैंडिडेट्स के ज्वाइन करने की डेट से 6 महीने तक का इंटर्नशिप प्रोग्राम रहेगा।
  • डिपार्टमेंट की रिक्वायरमेंट और डिजर्विंग कैंडीडेट्स के लिए इंटर्नशिप की अवधि को 3 महीने तक बढाया भी जा सकता है।
  • जो भी कैंडीडेट्स अपनी सिक्स मंथ की इंटर्नशिप को कंप्लीट नहीं करते हैं उन्हें किसी भी तरह का सर्टिफिकेट नहीं दिया जाएगा।

No. of Interns

  • प्रत्येक इंटर्नशिप प्रोग्राम के लिए अधिकतम तीन कैंडिडेट्स को सेलेक्ट किया जाएगा
  • किसी भी कैंडिडेट्स को इंटर्नशिप रिपीट नहीं करने दी जाएगी।

Procedure to Apply

  • इंटर्नशिप करने वाले स्टूडेंट्स जल शक्ति मंत्रालय की इस ऑफिशल वेबसाइट पर जाकर अपने सभी सर्पोटिंग डॉक्युमेंट्स को अपलोड करके एप्लीकेशन फॉर्म भर सकते हैं।
  • इंटर्नशिप गाइडलाइन की पीडीएफ में भी आपको एप्लीकेशन फॉर्म की कॉपी मिलेगी इसको भरकर आप जल शक्ति मंत्रालय के डिपार्टमेंट में भेज सकते हैं।

Selection

  • इंटर्नशिप के लिए कैंडीडेट्स का सिलेक्शन पर्सनल इंटरव्यू के आधार पर किया जाएगा।
  • Selected candidates के graduation Mein score को भी आधार बनाया जाएगा।

Placement

Certificate of Internship

महत्वपूर्ण लिंक

  • ऑफिशल वेबसाइट Click here
  • इंटर्नशिप गाइडलाइन पीडीएफ Click here

Leave a Comment