टेरिटोरियल आर्मी भर्ती 2025 || लास्ट डेट आज जल्दी करें आवेदन।

टेरिटोरियल आर्मी भर्ती 2025 के तहत टेरिटोरियल आर्मी में सिपाही जनरल ड्यूटी सिपाही क्लर्क सिपाही ट्रेडमैन के लगभग 1529 पदों पर नोटिफिकेशन जारी किया गया है । इस भर्ती में आठवीं 10वीं और 12वीं पास युवा आवेदन कर सकते हैं। अगर आपने भी अभी 8वीं, 10वीं या 12वीं में से किसी भी कक्षा को उत्तीर्ण किया है तो आप दिए गए विज्ञापन के अनुसार इन पदों के लिए आवेदन करने योग्य है।

तो बिना देरी किये जल्दी ही नोटिफिकेशन के अनुसार टेरिटोरियल आर्मी भर्ती 2025 की vacancy के लिए apply कर दो। चयन प्रक्रिया के दौरान अभ्यर्थियों को फिजिकल टेस्ट, दस्तावेज सत्यापन और लिखित परीक्षा आदि चरणों से गुजरना होगा।

इस पोस्ट में हम आपको इंडियन आर्मी के तहत टेरिटोरियल आर्मी भर्ती 2025 के अंतर्गत टेरिटोरियल आर्मी रैली के इस विज्ञापन के बारे में महत्वपूर्ण जानकारी जैसे official website link, आवश्यक शैक्षणिक योग्यता, फॉर्म फीस, apply करने का तरीका आदि देने वाले हैं। इसलिये फॉर्म भरते समय किसी भी mistake या परेशानी से बचने के लिए इस पोस्ट को लास्ट तक जरूर पढना।

टेरिटोरियल आर्मी भर्ती 2025

टेरिटोरियल आर्मी भर्ती 2025 || Vacancy Overview

Particulars Description
Organisation NameINDIAN ARMY
Vacancy NameVillage Health Nurse
Total Posts1529
Form filling Period 15.11.2025 to 14.12.2025
Age Limit 18 to 42 years
Selection Criteria Written exam, Physical test, DV
Salary₹30,000 – ₹40,000/-
Official Website https://territorialarmy.in/

टेरिटोरियल आर्मी भर्ती 2025 || form fees

टेरिटोरियल आर्मी भर्ती 2025 के अंतर्गत सिपाही जनरल ड्यूटी सिपाही क्लर्क सिपाही ट्रेड्समैन के अलग-अलग 1529 पदों पर आवेदन के लिए कोई फीस नहीं रखी गई है।

आवेदन निशुल्क किया जा सकता है और भविष्य में भी कभी आप अगर इंडियन आर्मी के किसी भी फॉर्म को भरते हैं तो वहां पर आपको आवेदन फीस नहीं जमा करनी होती है इसलिए फ्रॉड से बचें।

टेरिटोरियल आर्मी भर्ती 2025 || शैक्षणिक योग्यता

Post Name Educational Qualification
Constable general duty
● क्लास 10th पास होना जरूरी है।
● ओवरऑल क्लास 10th में 45% मार्क्स होने जरूरी है।
● कक्षा दसवीं के प्रत्येक विषय में 33% मार्क्स होना भी जरूरी है।
● कैंप लाइफ के लिए कैंडीडेट्स का फिजिकल फिट होना भी जरूरी है।
कांस्टेबल क्लर्क● 10th क्लास के अलावा आर्ट्स कॉमर्स ईयर साइंस में से किसी भी विषय में 12th क्लास अध्ययन होना जरूरी है।
● 12वीं कक्षा में कम से कम ओवरऑल 60% मार्क्स होना अनिवार्य हैं।
● इसके अलावा प्रत्येक विषय में कम से कम 50% मार्क्स होना जरूरी है।
कांस्टेबल tradesman● क्लास 8th पास होना अनिवार्य है।
● ओवरऑल परसेंटेज की कोई बाध्यता नहीं है।
● लेकिन प्रत्येक विषय में कम से कम 33% मार्क्स होना जरूरी है।

टेरिटोरियल आर्मी भर्ती 2025 || Age Limit

  • जैसा कि आपको पता है यह आप यह एग्जाम इंडियन आर्मी में भर्ती होने के लिए दे रहे हैं। तो इसमें एज लिमिट हर कैटेगरी के लिए एक ही रहेगी। क्योंकि आपको एक जवान के तौर पर सेवाएं देनी है इसलिए अपने रिजर्वेशन को भूल जाइए।
  • सभी कैटिगरी के उम्मीदवारों के लिए रिक्रूटमेंट की डेट तक न्यूनतम आयु 18 वर्ष और अधिकतम आयु 42 वर्ष निर्धारित की गई है।

टेरिटोरियल आर्मी भर्ती 2025 || चयन प्रक्रिया और वेतनमान

  • प्राप्त किए गए कुल आवेदन पत्रों में से उम्मीदवारों द्वारा अपनी अरहर्ता परीक्षा में में प्राप्त किए गए प्रतिशत अंकों के आधार पर अभ्यर्थियों की छंटनी की जाएगी।
  • समान अंक प्राप्त करने वाले अभ्यर्थियों में से आयु के अनुसार वरीयता दी जाएगी।
  • अभ्यर्थियों का चयन फिजिकल टेस्ट ट्रेड टेस्ट के आधार पर किया जाएगा।
  • फिजिकल टेस्ट के मापदंडों के लिए आप डीटेल्ड नोटिफिकेशन को देख सकते हैं।

आवेदन कैसे करें –

  • एप्लीकेशन फॉर्म भरने से पहले उम्मीदवारों को अपनी योग्यता को जांच परख लेना चाहिए।
  • सभी 1529 पदों के लिए आवेदन करने हेतु अभ्यर्थियों को ऑफलाइन तरीके से आवेदन करना होगा।
  • सभी अभ्यर्थियों से उम्मीद की जाती है कि वह जिस जोन में जॉइनिंग चाहते हैं इस जॉन के मूल निवासी होंगे।
  • टेरिटोरियल आर्मी की ऑफिशल वेबसाइट से आप आवेदन पत्र का प्रिंट आउट निकाल कर उसे अपने हाथों से भरकर अपना लेटेस्ट फोटो चिपका कर सभी जरूरी कागजात को अटैच करके जोनल ऑफिस में भेज सकते हैं।
  • आपको अपने आवेदन पत्र के साथ जो भी इंपॉर्टेंट और महत्वपूर्ण दस्तावेज लगते हैं उनके लिस्ट नीचे दी जा रही है।

आवेदन पत्र के साथ अभ्यर्थियों को निम्नलिखित दस्तावेज संलग्न करने होंगे

जन्म प्रमाण पत्र बर्थ सर्टिफिकेट

Educational certificate शैक्षणिक योग्यता प्रमाण पत्र

रिलिजन सर्टिफिकेट

रिलेशनशिप सर्टिफिकेट

मैरिज सर्टिफिकेट आदि

Caste certificate for SC/ST/OBC candidates.

Disability certificate in case of PwBD candidates.

Domicile certificate

Leave a Comment