पंजाब आंगनवाड़ी भर्ती 2025 || पदों की संख्या आवेदन शुल्क चयन प्रक्रिया आदि के बारे में पूरी जानकारी जाने यहां।

पंजाब आंगनवाड़ी भर्ती 2025 के अंतर्गत सामाजिक सुरक्षा और महिला एवं बाल विकास विभाग की तरफ से आंगनवाड़ी वर्कर और हेल्पर के लगभग 6110 पदों के लिए आवेदन मांगे गए हैं। आंगनवाड़ी वर्कर और हेल्पर के इन पदों के लिए केवल पंजाब की महिला उम्मीदवार ही आवेदन कर सकते हैं। अगर आप भी पंजाब के मूल निवासी हैं और अपने घर परिवार को चलाने के लिए आजीविका का साधन अपनाना चाहते हैं तो यह विज्ञापन आपके लिए है। आवेदन करने के अंतिम तिथि 10 दिसंबर 2025 निर्धारित की गई है।

तो बिना देरी किये जल्दी ही नोटिफिकेशन के अनुसार आंगनवाड़ी वर्कर और हेल्पर की vacancy के लिए apply कर दो। सबसे खास बात इस vacancy के बारे में ये है कि आपका कोई written exam नहीं लिया जाएगा। केवल आपके 10th 12th और ग्रेजुएशन के मार्क्स के औसत को base बनाकर marit के अनुसार selected candidates को दस्तावेज सत्यापन के लिए बुलाया जाएगा।

इस पोस्ट में हम आपको Department of Social Security and Women & Child Development के अंतर्गत आंगनवाड़ी वर्कर पर हेल्पर के इस विज्ञापन के बारे में महत्वपूर्ण जानकारी जैसे official website link, डिस्ट्रिक्ट वाइज पोस्ट की संख्या, अवश्यक शैक्षणिक योग्यता, फॉर्म फीस, apply करने का तरीका आदि देने वाले हैं। इसलिये फॉर्म भरते समय किसी भी mistake या परेशानी से बचने के लिए इस पोस्ट को लास्ट तक जरूर पढना।

पंजाब आंगनवाड़ी भर्ती 2025

पंजाब आंगनवाड़ी भर्ती 2025 || Vacancy Overview

Particulars Description
Organisation NameDepartment of Social Security and Women & Child Development, Punjab
Vacancy Nameआंगनवाड़ी वर्कर और हेल्पर
Total Posts6110
Form filling Period 10.11.2025 to 10.12.2025
Age Limit Min.18 years to max. 37 years
Selection Criteria Merit based on marks of qualifying exam
Salary₹5100/- & ₹9500/-
Official Website https://sswcd.punjab.gov.in/

पंजाब आंगनवाड़ी भर्ती 2025 || district wise vacancy

S.No.District nameआंगनवाड़ी वर्कर वैकेंसी आंगनवाड़ी हेल्पर वैकेंसी
1.अमृतसर85293
2.बरनाला18118
3.बठिंडा44216
4.फिरोजपुर31230
5.फतेहगढ़ साहिब2794
6.फरीदकोट1977
7.गुरदासपुर104353
8.होशियारपुर125366
9.जालंधर153318
10.कपूरथला96188
11.लुधियाना170627
12.श्री मुक्तसर साहिब25162
13.मानसा24157
14.मोगा49176
15. सास नगर34112
16.एसबीएस नगर56158
17.पटियाला73246
18.रूपनगर36141
19.संगरूर32226
20.टर्न तरण49181
21.फाजिल्का 23157
22.पठानकोट32129
23.मलेरकोटला1169
Grand Total 13164794

पंजाब आंगनवाड़ी भर्ती 2025 || आवेदन शुल्क

S. NO.Post NameGeneral Category Fees SC/ ST/ OBC/ Widows/ Divorced Women/ Divyangjan Category Fees
1.Anganwadi Worker₹500/-₹250/-
2.Anganwadi Helper₹300/-₹150/-

पंजाब आंगनवाड़ी भर्ती 2025 || शैक्षणिक योग्यता

Post Name Educational Qualification
आंगनवाड़ी वर्कर
● उम्मीदवारों का काम से कम ग्रेजुएट या उसके समकक्ष योग्यता प्राप्त होना अनिवार्य है।
● कक्षा 10 के लिए भाषा विभाग पंजाब सरकार द्वारा आयोजित की जाने वाली पंजाबी भाषा की परीक्षा उत्तीर्ण होना अनिवार्य है।
आंगनवाड़ी हेल्पर● उम्मीदवारों का कम से कम 10 + 2 और उसके समकक्ष योग्यता प्राप्त होना अनिवार्य है।
● कक्षा 10 के लिए भाषा विभाग पंजाब सरकार द्वारा आयोजित की जाने वाली पंजाबी भाषा की परीक्षा उत्तीर्ण होना अनिवार्य है।

आयु सीमा और आयु सीमा में छूट

  • आंगनवाड़ी वर्कर के पदों के लिए जनरल कैटेगरी के उम्मीदवारों की न्यूनतम आयु 21 वर्ष और अधिकतम आयु 37 वर्ष निर्धारित की गई है।
  • आंगनवाड़ी वर्कर के पदों के लिए अनुसूचित जाति और जनजाति पिछड़ा वर्ग के लिए अधिकतम आयु सीमा 42 वर्ष निर्धारित की गई है।
  • दिव्यांगजन, विधवा और तलाकशुदा महिला अभ्यर्थियों के लिए अधिकतम आयु सीमा 47 वर्ष निर्धारित की गई है।
  • आंगनवाड़ी हेल्पर के पदों के लिए जनरल कैटेगरी और अन्य सभी वर्गों के उम्मीदवारों की न्यूनतम आयु 18 वर्ष और जनरल कैटेगरी के उम्मीदवारों की अधिकतम आयु 37 वर्ष निर्धारित की गई है।
  • आंगनवाड़ी हेल्पर के पदों के लिए अनुसूचित जाति/ जनजाति/ पिछड़ा वर्ग के लिए अधिकतम आयु सीमा 42 वर्ष निर्धारित की गई है
  • दिव्यांगजन/ विधवा और तलाकशुदा महिला अभ्यर्थियों के लिए आंगनवाड़ी हेल्पर के पदों की अधिकतम आयु सीमा संताली श्वास निर्धारित की गई है।

चयन प्रक्रिया और वेतनमान

  • प्राप्त किए गए कुल आवेदन पत्रों में से उम्मीदवारों द्वारा अपनी अरहर्ता परीक्षा में में प्राप्त किए गए प्रतिशत अंकों के आधार पर अभ्यर्थियों की छंटनी की जाएगी।
  • समान अंक प्राप्त करने वाले अभ्यर्थियों में से आयु के अनुसार वरीयता दी जाएगी।
  • आंगनवाड़ी वर्कर को वेतनमान के रूप में ₹9500 प्रतिमाह दिए जाएंगे और आंगनवाड़ी हेल्पर को वेतनमान के रूप में ₹5100 प्रति माह दिए जाएंगे।
  • केवल पंजाब के निवासी महिला अभ्यर्थियों को ही आवेदन करना चाहिए

आवेदन कैसे करें –

पंजाब आंगनबाड़ी भर्ती 2025
पंजाब आंगनबाड़ी भर्ती 2025
पंजाब आंगनबाड़ी भर्ती 2025

Application फॉर्म भरते समय अपलोड करने वाले डॉक्यूमेंट्स

10th Class marksheet.

10th class certificate as proof of Date of Birth.

12th क्लास मार्कशीट और सर्टिफिकेट

ग्रेजुएशन की मार्कशीट और डिग्री

Caste certificate for SC/ST/OBC candidates.

Disability certificate in case of PwBD candidates.

Discharge/Serving certificate for Ex-Servicemen quota.

Important Links

Leave a Comment