संविदा आयुष अधिकारी भर्ती 2025 ! संविदा आधारित 1535 पदों पर जल्दी करें आवेदन

संविदा आयुष अधिकारी भर्ती 2025 के अन्तर्गत राजस्थान राज्य में संविदा आधारित इन 1535 पदों में आयुर्वेद, होम्योपैथी और यूनानी के आयुष अधिकारियों की भर्ती की जानी है। आयुष अधिकारी की इस भर्ती का विज्ञापन राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग, जयपुर के लिए जारी किया गया है।

विज्ञापन में दिए गए कुल 1535 पदों में से 1340 पद गैर-अनुसूचित क्षेत्र के लिए हैं और शेष 195 पद अनुसूचित क्षेत्र के लिए हैं। राज्य सरकार के निर्देश अनुसार संविदा आयुष अधिकारी की ये भर्ती 1 वर्ष के लिए की जानी है। आवेदन 10 अक्टूबर से शुरू हो चुके हैं और आवेदन की अंतिम दिनांक 8 नवम्बर 2025 है।

इस पोस्ट में हम आपको संविदा आयुष अधिकारी भर्ती 2025 के बारे में सारी जानकारी जैसे आवेदन प्रक्रिया, परीक्षा दिनांक, चयन प्रक्रिया आदि को आसान भाषा में बताने वाले हैं। इसलिए इस पोस्ट को लास्ट तक जरूर पढना।

संविदा आयुष अधिकारी भर्ती 2025

संविदा आयुष अधिकारी भर्ती 2025 : भर्ती का संक्षिप्त परिचय

भर्ती विभाग राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन, चिकित्सा स्वास्थ्य विभाग, जयपुर
भर्ती कराने वाली संस्था का नाम राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड, जयपुर RSSB
पद का नामसंविदा आयुष अधिकारी (आयुर्वेद/होम्योपैथी/यूनानी)
पदों की संख्या 1535
आवेदन की अंतिम तारीख 08 नवम्बर 2025
परीक्षा दिनांक 26 दिसंबर 2025
वेतनमान ₹28,050 प्रति माह
वेबसाइट https://rssb.rajasthan.gov.in/advertisements

संविदा आयुष अधिकारी भर्ती 2025 : शैक्षणिक योग्यता

पद का नामआवश्यक शैक्षणिक योग्यता
संविदा आयुष अधिकारी (आयुर्वेद)Degree of Bishagacharya/Ayurvedacharya/Bachelor Degree in Ayurveda (B.A.M.S.) from a recognized university under Rajasthan Homeopathic Medicine Act 1969 (Act 1 of 1970).
AND
Registered in Board of Indian Medicine, Rajasthan.
संविदा आयुष अधिकारी
(होम्योपैथी)
Bachelor Degree in Homeopathy (B.H.M.S.) from a recognized university under Rajasthan Homeopathic Medicine Act 1969 (Act 1 of 1970).
AND
Registered in Homeopathic Board, Rajasthan
संविदा आयुष अधिकारी
(यूनानी)
Bachelor Degree in Unani (B.U.M.S.) from a recognized university under Rajasthan Homeopathic Medicine Act 1969 (Act 1 of 1970)
AND
Registered in Board of Indian Medicine, Rajasthan

संविदा आयुष अधिकारी भर्ती : चयन प्रक्रिया

  • संविदा आयुष अधिकारी भर्ती के लिए बोर्ड द्वारा 26 दिसंबर 2025 को लिए लिखित परीक्षा का आयोजन किया जाएगा।
  • लिखित परीक्षा के लिए निर्धारित पाठ्यक्रम बोर्ड की वेबसाइट पर अपलोड कर दिया गया है।
  • लिखित परीक्षा में उत्तीर्ण होने के लिए न्यूनतम 40% अंक लाना अनिवार्य है।
  • लिखित परीक्षा में सफल अभ्यर्थियों को दस्तावेज सत्यापन के लिए बुलाया जाएगा।
  • अंतिम रूप से चयनित अभ्यर्थियों को संबंधित विभाग में नियुक्त किया जाएगा।

संविदा आयुष अधिकारी भर्ती 2025 : एकबारगी पंजीयन शुल्क (OTR Fees)

S.No.Category (श्रेणी)Fees (₹)
1.General/OBC (NCL)/EBC₹600/-
2.राजस्थान के OBC (NCL)/EBC/EWS/SC/ST₹400/-
3.समस्त दिव्यांगजन आवेदक ₹400/-

संविदा आयुष अधिकारी भर्ती : आवेदन पत्र भरने का तरीका

  • राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड द्वारा आवेदन पत्र केवल Online Application Form माध्यम से ही स्वीकार किए जाएंगे।
  • आवेदन पत्र भरने से पहले उम्मीदवारों को SSO पोर्टल पर Login करके निर्धारित शुल्क के साथ ONE TIME REGISTRATION (OTR) करना अनिवार्य है।
  • प्राप्त OTR details का उपयोग करके आपको आवेदन पूरा करना है।
  • आवेदन फार्म भरते समय आपको अपना लाइव फोटो कैप्चर करके फार्म सबमिट करना है।
  • ऑनलाइन आवेदन में Visual Body Mark (शरीर पर कोई पहचान चिह्न) बताना अनिवार्य है।
  • आवश्यक दस्तावेज और हस्ताक्षर की स्केन कॉपी निर्धारित साइज व फॉर्मेट में अपलोड करना जरूरी है।

संविदा आयुष अधिकारी भर्ती 2025 : Important Dates

• आवेदन की अंतिम दिनांक – 08 नवम्बर 2025

• भर्ती परीक्षा आयोजन दिनांक – 26 दिसंबर 2025

Leave a Comment