SECL Recruitment 2025 || फोरमैन के 543 पदों पर जल्दी करें आवेदन !

SECL Recruitment 2025 के अंतर्गत 543 पदों पर 16 अक्टूबर से आवेदन शुरू हो चुके हैं। अगर आप भी इंजीनियरिंग डिग्री होल्डर है या फिर आपने भी 3 साल का इंजीनियरिंग डिप्लोमा किया है तो आप भी इस पद के लिए आवेदन करने के पात्र हैं। हालांकि इस रिक्रूटमेंट में साउथ ईस्टर्न कोलफील्ड लिमिटेड के वर्तमान एम्पलाई ही आवेदन कर सकते हैं जिनके पास कम से कम 3 वर्ष का कार्य अनुभव हो।

SECL यानी की साउथ ईस्टर्न कोलफील्ड लिमिटेड भारत सरकार का एक सार्वजनिक उपक्रम है। यह कॉल इंडिया लिमिटेड की सहायक कंपनी है। इसलिए इसमें नौकरी करके आप अपने भविष्य में चार चांद लगा सकते हैं साथ ही करियर ग्रोथ का एश्योरेंस भी आपको मिलता है। सो बेस्ट ऑफ़ लक फॉर दी एग्जाम और रिक्रूटमेंट।

इस पोस्ट मैं हम आपको फोरमैन के पदों की जानकारी देने वाले हैं जिसमें आवेदन की अंतिम तिथि पदों का विवरण सिलेक्शन प्रोसेस ट्रेनिंग पीरियड एज लिमिट आदि के बारे में इजी लैंग्वेज में जानकारी शामिल होगी। इसलिए इस पोस्ट को आखिर तक जरूर पढ़ना।

SECL Recruitment 2025

SECL Recruitment 2025 : Vacancy Overview

Info. Title Description
Examination Organization South Eastern Coalfields Ltd.
Name of PostsAssistant Foreman (Electrical) Grade ‘C’
No. of Posts 543
Last Date to apply09 November 2025
Applicants कार्यरत विभागीय कर्मचारी (Departmental Working Employees)
Official Website https://secl-cil.in/index.php

SECL Recruitment 2025 : Eligibility (पात्रता)

असिस्टेंट फॉरमैन पदों के लिए संबंधित Cadre स्कीम के अंतर्गत दिनांक 30 सितंबर 2025 तक निम्नांकित अपेक्षित योग्यता और अनुभव पूर्ण करने वाले विभागीय कर्मचारी ही आवेदन के पात्र होंगे

S.No.Designation (पद का नाम)Minimum Qualification & Experience (Educational & Technical)Eligibility Criteria
1.Assistant Foreman (Electrical) T&S, Grade-C (Trainee)• Diploma in Electrical Engg. approved by AICTE
• Degree in Electrical & Electronics Engineering.
Departmental Candidates having 3 years’ experience
2.Assistant Foreman (Electrical) T&S, Grade-C • Diploma/Non-Diploma holders who have Supervisory Certificate valid for Electrical Supervisor in Mines under the Indian Electricity Rules
Any Permanent Employee.

SECL Recruitment : Selection Process (चयन प्रक्रिया)

South Eastern Coalfields Limited में विभागीय कर्मचारियों की सहायक फोरमैन (Assistant Foreman) Grade ‘C’ के पदों पर भर्ती के लिए उम्मीदवारों को 100 अंकों (100 Marks) की लिखित परीक्षा देनी होगी।

  1. लिखित परीक्षा मल्टीपल चॉइस क्वेश्चन पद्धति पर आधारित होगी।
  2. परीक्षा में कुल 100 प्रश्न पूछे जाएंगे ।प्रत्येक प्रश्न के लिए एक अंक दिया जाएगा।
  3. किसी भी रॉन्ग आंसर के लिए नेगेटिव मार्किंग नहीं की जाएगी।
  4. सामान्य वर्ग के अभ्यर्थियों को 35% मार्क्स लाने अनिवार्य हैं खड़ी पा
  5. जबकि एससी एसटी वर्ग के अभ्यर्थियों को 30% क्वालीफाइंग मार्क्स लानी जरूरी है।
  6. लिखित परीक्षा मैं प्राप्त अंकों के आधार पर मेरिट पैनल तैयार किया जाएगा।
  7. अंतिम रूप से चयनित अभ्यर्थियों को दस्तावेज सत्यापन के लिए बुलाया जाएगा। इसके बाद नियुक्ति पत्र दिए जाएंगे।

SECL Recruitment 2025 : Exam pattern

लिखित परीक्षा के 100 अंकों का विभाजन निम्न प्रकार से होगा –

Subject matter Marks/Questions
1. मेंटल एबिलिटी फॉरवार्ड स्लैश क्वानटेटिव एबिलिटी लॉजिकल और रीजनिंग स्किल20 मार्क्स
2. जनरल अवेयरनेस और नॉलेज रिगार्डिंग CIL/ SECL20 marks
3. Subject knowledge60 मार्क्स

SECL Recruitment 2025: Important Dates

S.No.Activity DateTime
1.Start form filling16, October, 202510:00 AM
2.End form filling09, November, 202511:59 PM

Frequently Asked Questions (FAQs)

• SECL Recruitment के लिए लिखित परीक्षा का आयोजन किस संस्था द्वारा किया जाएगा?

ans. लिखित परीक्षा का आयोजन केंद्रीय कृत रूप से एसईसीएल मुख्यालय बिलासपुर द्वारा किया जाएगा।

• मेरिट पैनल में अगर दो अभ्यर्थियों में टाई होता है तो कैसे चयन किया जाएगा?

ans. टाई होने की स्थिति में उम्मीदवारों का विभाग में अप्वाइंटमेंट डेट और डेट ऑफ बर्थ के आधार पर मेरिट जारी की जाएगी।

• अंतिम रूप से चयनित अभ्यर्थियों को कितना वेतन दिया जाएगा?

ans. चयनित अभ्यर्थियों को विभाग में नियमानुसार नियुक्त किए जाने के पश्चात विभागीय बजट के आधार पर वेतन आवंटित किया जाएगा।

Leave a Comment