संविदा आयुष अधिकारी भर्ती परीक्षा 2025 का आयोजन 26 दिसंबर 2025 को किया जाना प्रस्तावित है। अगर आपने भी इस परीक्षा हेतु आवेदन किया है और तैयारी को आगे बढ़ना चाहते हैं तो इस पोस्ट में हम आपके लिए भर्ती संबंधित एग्जाम पैटर्न और सिलेबस पर चर्चा करने वाले हैं। वैसे आपने अपनी योग्यता और आयु शर्तों को ध्यान में रखते हुए आवेदन फॉर्म अंतिम दिनांक से पहले भर दिया होगा।
वैसे आपको यह तो पता ही होगा की संविदा आयुष अधिकारी के इस रिक्वायरमेंट में राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के तहत राजस्थान कांट्रेक्चुअल हायरिंग टू सिविल पोस्ट रूल्स 2022 यथा संशोधित के अंतर्गत चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग, जयपुर, राजस्थान के लिए 1535 पदों का विज्ञापन 9 अक्टूबर को प्रकाशित किया गया था।
परीक्षा में अंतिम रूप से चयनित होने के लिए आपको राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड जयपुर द्वारा जारी एग्जाम पैटर्न और सिलेबस को ध्यान में रखते हुए जबरदस्त तैयारी करनी होगी। ताकि अपने प्रतिद्वंदियों को पीछे छोड़कर अंतिम सूची में अपना नाम दर्ज कर सकें।
Table of Contents

संविदा आयुष अधिकारी भर्ती : संक्षिप्त परिचय
अब हम संक्षिप्त रूप में संविदा आयुष अधिकारी के पदों की जानकारी देख लेते हैं।
- पद का नाम – संविदा आयुष अधिकारी आयुर्वेद/ होम्योपैथी/यूनानी ।
- पदों की संख्या 1535 जिसमें 1340 गैर अनुसूचित क्षेत्र के और 195 अनुसूचित क्षेत्र के पद शामिल हैं।
- आवेदन प्रक्रिया आपको नीचे दिए गए लिंक पर मिल जाएगी तो उसे जरूर देख लेना
- अब आपको यह भी जान लेना चाहिए की चयनित होने वाले आयुष अधिकारियों को प्रतिमा 28050 का वेतन भुगतान किया जाएगा।
संविदा आयुष अधिकारी भर्ती : परीक्षा pattern
- प्रश्न पत्र में बहुविकल्पीय प्रकार के प्रश्न होंगे व सभी प्रश्नों के अंक समान होंगे।
- परीक्षा का समय दो घंटा 30 मिनट यानी 150 मिनट का होगा।
- प्रश्न पत्र में प्रश्नों की संख्या 150 रहेगी।
- प्रत्येक प्रश्न तीन अंक का होगा।
- गलत जवाब दिए जाने पर प्रश्न के लिए निर्धारित अंक का एक तिहाई (1/3) काटा जाएगा।
- अभ्यर्थी को न्यूनतम उत्प्रनांक 40% प्राप्त करना आवश्यक है तथा अनुसूचित जाति (एससी) एवं अनुसूचित जनजाति (ST) वर्ग के लिए 5% की छूट का प्रावधान है। इससे कम अंक प्राप्त करने वाले व्यक्ति नियुक्ति के लिए पात्र नहीं होंगे।
Also Read – संविदा आयुऑष अधिकारी भर्ती 2025 की पूरी जानकारी।
संविदा आयुष अधिकारी भर्ती : परीक्षा का पाठ्यक्रम (Syllabus)
• उक्त पदों के लिए लिखित परीक्षा का आयोजन दो भागों में किया जाएगा यानी कि प्रश्न पत्र में दो भाग समाहित होंगे।
• प्रथम भाग में (A) जनरल नॉलेज और जनरल साइंस और करंट अफेयर्स, (B) जनरल इंग्लिश एंड हिंदी (C) नेशनल हेल्थ मिशन और (D) नॉलेज ऑफ़ कंप्यूटर्स आदि टॉपिक्स को शामिल किया जाएगा।
• द्वितीय भाग में अभ्यर्थी की प्रोफेशनल क्वालीफिकेशन के आधार पर प्रश्न पूछे जाएंगे।
• आप राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड की ऑफिशल वेबसाइट पर जाकर भी विस्तृत परीक्षा पैटर्न और परीक्षा का पाठ्यक्रम डाउनलोड कर सकते हैं।
संविदा आयुष अधिकारी भर्ती : विस्तृत पाठ्यक्रम (Detailed Syllabus)
• प्रथम भाग में कुल 90 प्रश्न होंगे । प्रत्येक प्रश्न के लिए तीन अंक के अनुसार पूर्णांक 180 होगा।
• प्रथम भाग को चार उपभागों में बांटा जाएगा जो कि निम्न अनुसार है –
- सामान्य ज्ञान और सामान्य विज्ञान और समसामयिकी – भारत का इतिहास, भारतीय राष्ट्रीय आंदोलन राजस्थान की महत्वपूर्ण घटनाओं सहित, भारत और राजस्थान का भूगोल, भारत और राजस्थान की अर्थव्यवस्थ, भारत और राजस्थान – राज्य और प्रशासन, संविधान, राजनीतिक व्यवस्था, पंचायती राज व्यवस्था, पर्यावरण स्थितियों में जैव विविधता, राजस्थान की मुख्य सामाजिक विशेषताएं, सामाजिक समस्या, राजस्थान की संस्कृति, समसामयिक घटनाएं – भारत, राजस्थान और विश्व, सामान्य विज्ञान (10th standard)
- सामान्य अंग्रेजी और हिंदी
- General English – multiple choice question/objective type questions will be asked to access interference analysis, interpretation, evaluation and vocabulary, grammatical items, levels of accuracy, accurate use of spelling, punctuation, grammar in context will be assessed through gap filling/ editing/transformation exercises etc. Tenses, rearrangeing of jumbled sentences, Narration (direct and indirect), Modals, Articles and Determiners, phrases, pronouns, Homophones, clauses,synonyms and antonyms, pairs of words and their use in meaningful sentences, idioms and phrases, uses of prepositions, active and passive voice.
- सामान्य हिंदी – दिए गए शब्दों की संधि एवं शब्दों का संधि विच्छेद, उपसर्ग एवं प्रत्यय- इनके संयोग से शब्द संरचना तथा शब्दों से उपसर्ग एवं प्रत्यय को पृथक करना, उनकी पहचान, समस्त (सामासिक) पद की रचना करना, समस्त (सामासिक) पद का विग्रह करना, शब्द युग्मों का अर्थ भेद, पर्यायवाची शब्द और विलोम शब्द, शब्द शुद्धि- दिए गए अशुद्ध शब्दों को शुद्ध लिखना, वाक्य शुद्धि- वर्तनी संबंधी अशुद्धियां को छोड़कर व्याकरण अशुद्धियों का शुद्धिकरण, वाक्यांश के लिए एक उपयुक्त शब्द, पारिभाषिक शब्दावली- प्रशासन से संबंधित अंग्रेजी शब्दों के समकक्ष हिंदी शब्द, मुहावरे एवं लोकोक्ति, व्याकरण के लिए निर्धारित विषयों पर विषय वस्तु का बोध, भाषिक बिंदु/संरचना आदि
- राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन- राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन की जानकारी, एनएचएम के विभिन्न कार्यक्रम जैसे-पुनर्जनन और बाल स्वास्थ्य (RCH), परिवार कल्याण (FW), communicable (CD) and non -communicable disease (NCD) Control programs, National Urban Health प्रोग्राम (NUHM) और उनकी गतिविधियां, स्वास्थ्य संकेतक जैसे MMR, आईएमआर (IMR) आदि , स्वास्थ्य संबंधी योजनाओं की जानकारी जैसे मां (MAA) योजना, JSY, JSSK, MNDY, MNJY etc.
- Knowledge Of Computers – बेसिक एप्लीकेशंस ऑफ़ कंप्यूटर एंड इट्स कंपोनेंट, फंडामेंटल्स ऑफ़ कंप्यूटर साइंसेज, इनपुट एंड आउटपुट डिवाइसेज, ऑपरेटिंग सिस्टम, नॉलेज ऑफ़ एमएस वर्ड, एमएस एक्सल, एमएस एक्सेस, एमएस पावरप्वाइंट, पीडीएफ, इंटरनेट एंड ईमेल, रोल ऑफ़ इनफर्मेशन टेक्नोलॉजी इन गवर्नेंस एंड आईटी एक्ट्स एंड रेगुलेशंस
- लिखित परीक्षा के प्रश्न पत्र भाग 2 में प्रोफेशनल क्वालीफिकेशन से संबंधित टॉपिक से सवाल पूछे जाएंगे।
- आयुर्वेद विषय के आयुष अधिकारी पद के लिए उनकी निर्धारित शैक्षणिक योग्यता में से प्रश्न किए जाएंगे।
- इसी प्रकार से होम्योपैथी विषय के आयुष अधिकारी पद के लिए भी उनकी स्नातक उपाधि में पढ़े विषयों के आधार पर प्रश्न पूछे जाएंगे।
- ठीक इसी प्रकार से यूनानी विषय के आयुष अधिकारी पद के लिए भी उनके स्नातक परीक्षा में पूछे गए विषय वस्तु के आधार पर प्रश्न पत्र के भाग 2 में 90 प्रश्न पूछे जाएंगे।
- प्रत्येक प्रश्न के लिए तीन अंक निर्धारित है। अतः प्रश्न पत्र का द्वितीय भाग 270 अंकों का होगा।