RSSB जमादार ग्रेड- 2 भर्ती 2025 के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि 15 नवंबर 2025 निर्धारित की गई है। राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड, जयपुर द्वारा राजस्थान आबकारी विभाग, उदयपुर (राजस्थान) के लिए राजस्थान आबकारी अधीनस्थ सेवा (निवारक शाखा) नियम 1976, संशोधित नियम 2018 और राजस्थान अनुसूचित क्षेत्र अधीनस्थ, मंत्रालयिक एवं चतुर्थ श्रेणी सेवा (भर्ती एवं सेवा की अन्य शर्तें) नियम 2014 के अंतर्गत जमादार ग्रेड- 2 भर्ती के कुल 72 पदों पर भर्ती हेतु समान पात्रता परीक्षा (CET) सेट 2024 में योग्य घोषित अभ्यर्थियों से आवेदन मांगे हैं।
कुल 72 पदों में से 64 पद गैर-अनुसूचित क्षेत्र और आठ पद अनुसूचित क्षेत्र के लिए रखे गए हैं। ऑनलाइन एप्लीकेशन फॉर्म भरने से पहले आपको अपनी सभी डीटेल्स मैच कर लेनी चाहिए। इस पोस्ट में हम आपको फॉर्म भरने संबंधित सारी जानकारी जैसे आवेदन प्रक्रिया, वन टाइम रजिस्ट्रेशन फीस, फार्म की लास्ट डेट क्षैतिज आरक्षण, एजुकेशनल क्वालीफिकेशन, इंर्पोटेंट लिंक्स और सिलेबस के साथ-साथ चयन प्रक्रिया के बारे में पूरी जानकारी आसान भाषा में देने वाले हैं। इसलिए पोस्ट को ध्यान से लास्ट तक जरूर पढ़ना।

Table of Contents
RSSB जमादार ग्रेड- 2 भर्ती 2025: आवेदन शुल्क
जमादार ग्रेड 2 के लिए आज ही आवेदन कर दें।एसएसओ आईडी पर लोगिन करने के बाद वन टाइम रजिस्ट्रेशन ऑप्शन पर क्लिक करके आपको अपनी कैटिगरी के हिसाब से निर्धारित शुल्क जमा करवाकर अपना रजिस्ट्रेशन कंप्लीट करना है।
जनरल कैटेगरी/ओबीसी एनसीएल/ इबीसी के आवेदकों के लिए ₹600 शुल्क रखा गया है।
जबकि राजस्थान के ही ओबीसी एनसीएल/इबीसी/ईडब्ल्यूएस/एससी/एसटी के आवेदकों हेतु ₹400 शुल्क निर्धारित किया गया है।
सारे दिव्यांग जन आवेदक भी ₹400 शुल्क जमा करवाकर अपना रजिस्ट्रेशन करवा सकते हैं।
राजस्थान राज्य के अलावा दूसरे राज्यों से आवेदन करने वाले आवेदकों को सामान्य अभ्यर्थियों के अनुसार शुल्क जमा करवाना होगा।
Also Read- राजस्थान में संविदा आयुष अधिकारी के पदों के लिए एग्जाम पैटर्न और सिलेबस की पूरी जानकारी यहां देखें।
RSSB जमादार ग्रेड- 2 भर्ती 2025 : आवेदन प्रक्रिया
राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड द्वारा ऑनलाइन एप्लीकेशन फॉर्म भरने के लिए एसएसओ पोर्टल पर लॉगिन करना होगा।
लोगिन करने के बाद सिटीजन एप्स में उपलब्ध रिक्रूटमेंट पोर्टल का चयन करके Apply Now पर क्लिक करना होगा।
वन टाइम रजिस्ट्रेशन कर चुके कैंडिडेट्स के लिए डायरेक्ट एप्लीकेशन फॉर्म खुल जाएगा।
लेकिन उससे पहले आपको अपने सेट (CET) सीनियर सेकेंडरी- 2024 का ऑनलाइन एप्लीकेशन नंबर दर्ज करना होगा।
इसके बाद एसएसओ आईडी आपके data को वेरीफाई करेगा। वेरीफाई हो जाने के बाद आपका एप्लीकेशन फॉर्म खुल जाएगा।
इसके बाद आपको अपना लाइफ फोटो कैप्चर करके आवेदन सबमिट करना होगा।
अभ्यर्थियों को अपने विजिबल बॉडी मार्क को जरूर भरना है और सारी सूचनाओं को सावधानीपूर्वक बिल्कुल सही भरनी है।
सभी अभ्यर्थियों को अपने एक्टिव ईमेल आईडी और मोबाइल नंबर use करने हैं।
ऑनलाइन आवेदन करने के बाद आवश्यक रूप से आपको अपना एप्लीकेशन फॉर्म नंबर मिलेगा।
अगर ऐसा नहीं हुआ है तो इसका मतलब है आपका आवेदन पत्र स्वीकार नहीं हुआ है इसलिए निर्धारित तिथि तक ऑनलाइन आवेदन जरूर कर दें।
RSSB जमादार ग्रेड- 2 भर्ती 2025 : आयु सीमा
सामान्य वर्ग के उम्मीदवारों की आयु सीमा 18 वर्ष से 40 वर्ष निर्धारित की गई है।
जबकि अनुसूचित जाति/जनजाति/अन्य पिछड़ा वर्ग/अति पिछड़ा वर्ग/आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के पुरुष अभ्यर्थियों को, जो राजस्थान के मूल निवासी हैं उनको 5 वर्ष की छूट दी जाएगी।
और सामान्य वर्ग की सभी महिला अभ्यर्थियों को भी 5 वर्ष की छूट दी जाएगी।
अनुसूचित जाति/जनजाति/अन्य पिछड़ा वर्ग/अति पिछड़ा वर्ग और आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग की महिला अभ्यर्थियों को, जो राजस्थान की मूल निवासी हैं 10 वर्ष की आयु सीमा में छूट दी जाएगी।
Also Read – रेलवे में स्टेशन मास्टर बनने का मौका।
RSSB जमादार ग्रेड- 2 भर्ती 2025 : वेतनमान
राज्य सरकार द्वारा देय सातवें वेतन आयोग के अनुसार जमादार ग्रेड 2 का वेतनमान पे मैट्रिक्स लेवल-5 निर्धारित है। परिवीक्षा काल (probation period) में मासिक नियत पारिश्रमिक राज्य सरकार के आदेशानुसार दिया जाएगा।
RSSB जमादार ग्रेड- 2 भर्ती 2025 : एजुकेशनल क्वालिफिकेशन
• सीनियर सेकेंडरी उत्तीर्ण और कम्प्यूटर दक्षता प्राप्त उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं। या कम्प्यूटर में NIELIT, नई दिल्ली से सर्टिफिकेट कोर्स पास उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं। या RSCIT सर्टिफिकेट कोर्स पास उम्मीदवार आवेदन भी आवेदन कर सकते हैं।
• देवनागरी लिपि में लिखी हिन्दी में काम करने का ज्ञान एवं राजस्थान की संस्कृति का ज्ञान रखने वाले उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं।
RSSB जमादार ग्रेड- 2 भर्ती 2025: शारीरिक मापदंड एवं दक्षता परीक्षण
सामान्य क्षेत्र के उम्मीदवारों के लिए पुरुषों में ऊंचाई 168 सेमी और महिलाओं में ऊंचाई 152 सेंटीमीटर होनी चाहिए। जबकि अनुसूचित क्षेत्र के उम्मीदवारों के लिए पुरुषों में ऊंचाई 160 सेंटीमीटर और महिलाओं की ऊंचाई 145 सेंटीमीटर तक होनी चाहिए।
सामान्य क्षेत्र के उम्मीदवारों के लिए पुरुष अभ्यर्थी का सीना 81 सेमी और महिलाओं के लिए यह लागू नहीं होगा और गैर अनुसूचित अनुसूचित क्षेत्र के पुरुषों के लिए 74 सेंटीमीटर सीना और महिलाओं के लिए लागू नहीं है।
सामान्य क्षेत्र के उम्मीदवारों के लिए महिलाओं का वजन 47.5 किलोग्राम होना चाहिए जबकि पुरुषों में यह लागू नहीं होगा। ठीक इसी तरह से टीएसपी एरिया में महिलाओं का वजन 43 किलोग्राम होना चाहिए जबकि पुरुषों में यह लागू नहीं होगा।
आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को शारीरिक दक्षता प्रशिक्षण भी उत्तीर्ण किया होना चाहिए।
RSSB जमादार ग्रेड 2 भर्ती 2025 का नोटिफिकेशन यहाँ देखें।