इसरो में नौकरी पाने का शानदार मौका || 10वीं पास जल्दी करें आवेदन || 13 नवंबर लास्ट डेट !

इसरो में नौकरी पाने के इच्छुक उम्मीदवारों के लिए अच्छा मौका मिला है। भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन इसरो के अंतरिक्ष उपयोग केंद्र स्पेस एप्लीकेशन सेंटर में दसवीं पास और आईटीआई डिप्लोमा किए हुए युवाओं के लिए नौकरी का सुनहरा अवसर है। अगर आप भी देश के प्रतिष्ठित संगठन में नौकरी करके अपने भेद भविष्य को बेहतर बनाना चाहते हैं तो यह पोस्ट आपके लिए है।

इस पोस्ट में हम आपको इसरो की इस नई भर्ती में शामिल Group C post और ग्रुप ए की फार्मासिस्ट पोस्ट के बारे में पूरी जानकारी देने वाले हैं। इसलिए पोस्ट को आखिर तक जरूर पढ़ना।

इसरो में नौकरी की संक्षिप्त जानकारी

इसरो की इस भर्ती में अंतरिक्ष उपयोग केंद्र द्वारा विज्ञापन जारी किया गया है जिसमें लगभग 55 पदों पर भर्ती की जानी है। आवेदन के अंतिम तिथि 13 नवंबर 2025 निर्धारित की गई है। 55 पदों में fitter, Machinist, electronics mechanic, lab assistant, electrician or pharmacist के पद शामिल है। पदों के निर्धारित योग्यता को ध्यान में रखते हुए आपको जल्द से जल्द आवेदन कर देना चाहिए। क्योंकि दसवीं पास के लिए इसरो में नौकरी पाने का यह मौका अमूल्य है।

ऑनलाइन फॉर्म भरने के लिए आप इस दी गई वेबसाइट पर क्लिक कर सकते हैं – https://careers.sac.gov.in/

इसरो में नौकरी के लिए पदों का विवरण –

  • Group C posts Technician ‘B’ fitter के 4 पोस्ट, मशीनीस्ट के 3 पद , इलेक्ट्रॉनिक्स मैकेनिक के 15 पोस्ट, लैब असिस्टेंट केमिकल प्लांट के 2 पद, आईटी/आईसीटीएसए/ITESM के कुल 15 पद, इलेक्ट्रीशियन के 8 पोस्ट, रेफ्रिजरेशन एंड एयर कंडीशनिंग के 7 post और फार्मासिस्ट ए के एक पद के लिए भर्ती होने वाली है।
  • Reservation details – ¤ फिटर के चार पोस्ट में से ईडब्ल्यूएस/ओबीसी के लिए एक-एक पोस्ट रिजर्व है।
  • ¤ इसी तरह मशीनिस्ट की तीन पोस्ट में से EWS/एसटी के लिए एक- एक पोस्ट रिजर्व है।
  • ¤ इलेक्ट्रॉनिक मैकेनिक के 15 पदों में से ईडब्ल्र्यूएस/एसएससी के लिए एक-एक पद, ओबीसी के लिए चार और एसटी के लिए तीन पद आरक्षित है।
  • ¤ लैब असिस्टेंट का एक पद ओबीसी के लिए आरक्षित है।
  • ¤आईटी के 15 पदों में से ओबीसी के लिए 5 पद, SC/ ईडब्ल्यूएस के लिए एक-एक पद और एसटी के लिए दो पद रिजर्व है।
  • ¤ इलेक्ट्रीशियन के कुल 8 पदों में से ओबीसी वर्ग के लिए चार पद, एससी के लिए एक पद आरक्षित है।
  • ¤ रेफ्रिजरेशन एंड एयर कंडीशनिंग ट्रेड में 7 पदों में से ईडब्ल्यूएस के लिए एक और ओबीसी के लिए तीन पद आरक्षित है।
  • ¤ और फार्मासिस्ट ‘ए’ ग्रुप का एक पद ओबीसी के लिए रिजर्व है।

इसरो में नौकरी के लिए पदवार अनिवार्य योग्यताएं

  • ट्रेड का नाम – फिटर अनिवार्य योग्यता -10वीं पास प्लस फिटर ट्रेड में आईटीआई
  • ट्रेड का नाम – मशीनिस्ट अनिवार्य योग्यता -10वीं पास प्लस मशीनीस्ट ट्रेड में आईटीआई
  • इलेक्ट्रॉनिक मैकेनिक ट्रेड में दसवीं पास प्लस इलेक्ट्रॉनिक मैकेनिक या मैकेनिक रेडियो और टीवी ट्रेड में आईटीआई
  • लैब असिस्टेंट केमिकल प्लांट ट्रेड में दसवीं पास प्लस आईटीआई
  • IT/ICTSM/ITESM trade के लिए 10वीं पास + information technology/ Information and Communication Technology system maintenance/Information technology and electronics system maintenance trade Mein ITI
  • ट्रेड का नाम – इलेक्ट्रीशियन अनिवार्य योग्यता – 10वीं पास + इलेक्ट्रीशियन ट्रेड में आईटीआई
  • ट्रेड का नाम – रेफ्रिजरेशन एंड एयर कंडीशनिंग अनिवार्य योग्यता – 10वीं पास + मैकेनिक रेफ्रिजरेशन एंड एयर कंडीशनिंग
  • पद का नाम – फार्मासिस्ट अनिवार्य योग्यता – प्रथम श्रेणी के साथ फार्मेसी में डिप्लोमा

इसरो में नौकरी के लिए अधिकतम आयु सीमा –

  • सभी पदों के लिए 18 से 35 वर्ष आयु सीमा निर्धारित है। आयु की गणना 13 नवंबर 2025 के आधार पर की जाएगी यानी की पर
  • एज लिमिट 13 नवंबर 2025 तक निश्चित होगी।

इसरो में नौकरी के लिए आवेदन करने का तरीका –

  • ISRO इसरो में नौकरी की इन पदों के लिए आवेदन करने की प्रक्रिया में सबसे पहले चरण में आपको सैक – वेबसाइट रजिस्टर करना होगा ।
  • आवेदन फार्म में आपको अपना ईमेल आईडी आवश्यक रूप से और बिल्कुल सही करना है ताकि भविष्य में फोन नहीं परीक्षा संबंधी सूचना आपको सही समय पर मिल सके
  • फोटो सिग्नेचर और जरूरी डॉक्यूमेंट को अपलोड करने का तरीका –
  • latest passport size का photo maximum 1 MB size or JPG/JPEG format में upload करना होगा।
  • सिग्नेचर केवल जेपीजी/जेपीईजी फॉरमैट में मैक्सिमम 1 MB साइज तक अपलोड करने हैं।
  • सभी जरूरी योग्यता प्रमाण पत्र पीडीएफ फॉर्मेट में मैक्सिमम 1MB साइज तक अपलोड करने हैं।

इसरो में नौकरी के लिए आवेदन शुल्क –

  • पर्सनल डिटेल्स एजुकेशनल क्वालीफिकेशन और सभी जरूरी डॉक्यूमेंट अपलोड करने के बाद आवेदन फाइनल सबमिट करें।
  • शुरू में सभी आवेदकों को आवेदन शुल्क के रूप में समान रूप से ₹500 का भुगतान करना होगा
  • केवल उन्हीं एप्लीकेंट को फीस रिफंड की जाएगी जो रिटन एग्जाम में शामिल होंगे।
  • फीस रिफंड प्राप्त करने के लिए आपको अपनी बैंक अकाउंट डिटेल्स को बिल्कुल सही भरना होगा।
  • ₹100 आवेदन शुल्क काटने के बाद ₹400 का फीस रिफंड कर दिया जाएगा।
  • फीमेल कैंडीडेट्स/एससी/एसटी/पीडब्ल्यूडी कैटेगरी के अभ्यर्थियों को कोई शुल्क नहीं देना है।

इसरो में नौकरी पाने के लिए सिलेक्शन प्रोसेस –

  • technician के पदों के लिए रिटन एग्जाम और स्किल टेस्ट लिया जाएगा।
  • रिटन टेस्ट में 80 मल्टीप्ल चॉइस क्वेश्चंस को 90 मिनट में सॉल्व करना होगा।
  • प्रत्येक सही आंसर के लिए एक नंबर मिलेगा और गलत आंसर के लिए 1/3 नंबर कट जाएंगे।
  • रिटन टेस्ट में प्राप्त अंकों के आधार पर एक अनुपात पांच के अनुपात में अभ्यर्थियों को स्किल टेस्ट के लिए बुलाया जाएगा
  • फार्मासिस्ट के पदों के लिए भी सिलेक्शन के लिए रिटन टेस्ट और स्किल टेस्ट लिया जाएगा।

इंर्पोटेंट लिंक्स –

Leave a Comment