PDCC Recruitment 2025 || पुणे डिस्ट्रिक्ट सेंट्रल को-ऑपरेटिव बैंक में 434 पदों के लिए जल्दी करें आवेदन !

PDCC Recruitment 2025 के तहत पुणे जिला के सेंट्रल कोऑपरेटिव बैंक में 434 पदों के लिए भर्ती का नोटिफिकेशन जारी किया गया है। आवेदन करने की अंतिम तिथि 20 दिसंबर 2025 है। इसलिए जो भी कैंडीडेट्स बैंक में नौकरी करने का सपना देख रहे हैं वह तुरंत और आज ही इन पदों के लिए आवेदन कर देवें। इस नोटिफिकेशन की सबसे अच्छी और खास बात यह यह है कि आवेदन शुल्क जीरो रखा गया है। इसका मतलब है कि अब अगर आप बेरोजगार हैं पहले से तो आपको इस रिक्रूटमेंट के लिए अप्लाई करने में कोई दिक्कत नहीं आएगी।

इस पोस्ट में हम आपको पुणे डिस्ट्रिक्ट सेंट्रल कोऑपरेटिव बैंक के वर्तमान रिक्रूटमेंट के बारे में पूरी जानकारी देंगे। जैसे आवेदक की आयु सीमा, एजुकेशनल क्वालीफिकेशन, सिलेक्शन प्रोसेस और एप्लीकेशन प्रोसेस आदि के बारे में जानकारी आसान शब्दों में उपलब्ध करवाएंगे। इसलिए आपसे request है कि इस पोस्ट को आखिर तक और positive mindset के साथ पढना।

PDCC Recruitment 2025

PDCC Recruitment 2025 : Vacancy Overview

Organization Pune District Central Cooperative Bank (PDCC)
Post NameClerk post
No. Of Posts 434
Form Start Date 01 December 2025
Form Last Date 20 December 2025
Age Limit Min. 21 years to Max. 38 years
SalaryMinimum ₹ 25,000/-
Form Fees ₹885/-
Official Website https://www.pdcc.bank.in/careers

PDCC Recruitment 2025 : Age Criteria

  • Minimum 21 years और Maximum 38 years age on 1 December 2025. रिजर्वेशन केवल महाराष्ट्र राज्य के मूल निवासियों को दिया जाएगा।
  • Minimum 21 years और Maximum 38 years age on 1 December 2025. रिजर्वेशन केवल महाराष्ट्र राज्य के मूल निवासियों को दिया जाएगा।

PDCC Recruitment 2025 : Educational Qualifications

  • किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से किसी भी विषय में 50% अंकों के साथ बैचलर्स अथवा मास्टर्स डिग्री प्राप्त अभ्यर्थी आवेदन कर सकते हैं।
  • इसके अतिरिक्त कंप्यूटर में सर्टिफिकेट प्राप्त या फिर कम से कम 90 दिनों का कंप्यूटर कोर्स कर चुके युवा आवेदन कर सकते हैं।
  • Computer science या Information Technology में degree प्राप्त युवा को certificate course की अवश्यकता नहीं होगी।

PDCC Recruitment 2025 : Selection Process

  • जल्दी इसके बारे में सूचना उपलब्ध करवा दी जाएगी

PDCC Recruitment 2025 : How to Apply

  • Pune district Central कोऑपरेटिव बैंक द्वारा डीटेल्ड नोटिफिकेशन जारी करने के बाद एप्लीकेशन प्रोसेस के बारे में आसान भाषा में जानकारी आपको यहां उपलब्ध करवा दी जाएगी। इसलिए हमारी वेबसाइट को विजिट करते रहिए

Leave a Comment