AIIMS Bathinda Recruitment 2025 के लिए आवेदन 21 अक्टूबर 2025 से शुरू हो चुके हैं। आवेदन करने की लास्ट डेट 20 नवंबर 2025 रखी गई है। एम्स बठिंडा की तरफ से कल 153 पदों पर सीनियर रेजिडेंट्स नॉन अकादमी के पदों पर आवेदन मांगे गए हैं। भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान बठिंडा भारत का प्रतिष्ठित मेडिकल संस्थान है जो पंजाब राज्य के और देश भर के मरीजों के लिए अपनी स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध करवाता है।
अगर आप भी इस प्रतिष्ठित संस्थान से जुड़कर अपने करियर को एक नहीं ऊंचाई देना चाहते हैं तो इस विज्ञापन में आपके लिए शानदार अवसर मौजूद हैं। और हमारी इस पोस्ट में हम आपको इस नोटिफिकेशन से रिलेटेड कंपलीट इनफॉरमेशन प्रोवाइड करवाने वाले हैं। जैसे- एजुकेशनल क्वालीफिकेशन, फॉर्म फीस, सिलेक्शन प्रोसेस, हाउ टू अप्लाई और जितने भी इंपोर्टेंट लिंक्स हैं उनकी लिस्ट भी आपको इस पोस्ट में प्रोवाइड करेंगे। इसलिए इस पोस्ट को लास्ट तक जरूर पढ़ना। बेस्ट ऑफ़ लक फॉर द फ्यूचर।
Table of Contents

AIIMS Bathinda Recruitment : Vacancy Overview
| Particulars | Description |
|---|---|
| Organisation | AIIMS, BATHINDA |
| Post Name | Senior Residents (Non – Academic) |
| Total Posts | 153 |
| Form Last Date | 20 November 2025 |
| Age Limit | 18years – 45 years |
| Form Fees | ₹590/- to ₹1180/- (for various categories) |
| Pay Scale | ₹67,700/- + NPA + Allowances |
| Official Website | https://aiimsbathinda.edu.in/ |
AIIMS Bathinda Recruitment : Age Criteria
- 20 नवंबर 2025 तक सीनियर रेजिडेंट्स के पदों के लिए अधिकतम आयु सीमा 45 वर्ष निर्धारित की गई है।
- जनरल केटेगरी से आवेदन करने वाले एससी/ एसटी/ ओबीसी कैंडिडेट्स को किसी भी तरह की आयु सीमा में छूट नहीं दी जाएगी।
- एससी/ एसटी कैटेगरी से आवेदन करने वाले कैंडिडेट्स को आयु सीमा में 5 वर्ष की छूट दी जाएगी।
- ओबीसी कैटेगरी से आवेदन करने वाले कैंडिडेट्स को आयु सीमा में 3 वर्ष की छूट दी जाएगी।
- पीडब्ल्यूडी कैंडिडेट्स को आयु सीमा में 10 वर्ष की छूट दी जाएगी।
Also Read – Jobs in Rajasthan
AIIMS Bathinda Recruitment : Form Fees
- सीनियर रेजिडेंसी इन पोस्ट के लिए एससी एसटी कैटेगरी के कैंडिडेट्स को ₹590/- फॉर्म फीस सबमिट करनी है।
- जरनल/ ईडब्ल्र्यूएस/ ओबीसी कैटेगरी के कैंडिडेट्स को ₹1180/- फॉर्म फीस सबमिट करनी है।
- पीडब्ल्यूडी कैटिगरी के कैंडिडेट्स के लिए फॉर्म फीस माफ है।
AIIMS Bathinda Recruitment : Educational Qualifications
- सीनियर रेजिडेंस (Medical Candidates) के इन पदों के लिए इंडियन मेडिकल काउंसिल एक्ट 1956 की पार्ट 2 के अकॉर्डिंग एसेंशियल क्वालिफिकेशन होना जरूरी है।
- Apply करने वाले candidates को Central या State Medical Council के साथ Registered होना भी ज़रूरी है।
- किसी भी recognised University से post graduation degree जैसे MD/ MS/ DNB/ MDS प्राप्त होना आवश्यक है।
- Senior residents (non medical) के इन पदों के लिए एनाटॉमी, फिजियोलॉजी, माइक्रोबायोलॉजी, पैथोलॉजी और फार्मोकोलॉजी के डिपार्टमेंट्स में एप्लीकेशंस मांगी गई है।
- नॉन मेडिकल के इन पदों के लिए कैंडीडेट्स का संबंधित विषय में एमएससी M.Sc. की डिग्री प्राप्त होना आवश्यक है।
- यूजीसी रिकॉग्नाइज्ड foreign यूनिवर्सिटी या इंडियन यूनिवर्सिटी से संबंधित विषय में Ph.D. की डिग्री प्राप्त होना भी आवश्यक है।
AIIMS Bathinda Recruitment : Selection Process
- Search cum Selection Committee के द्वारा एप्लीकेंट्स के बायोडाटा के आधार पर कैंडिडेट्स को इंटरव्यू के लिए शार्ट लिस्ट किया जाएगा।
- अगर कैंडीडेट्स की संख्या ज्यादा होगी तो written एग्जाम भी लिया जा सकता है।
- Interview लिए बुलाए गए कैंडिडेट्स को अपने सभी ओरिजिनल डाक्यूमेंट्स इंटरव्यू के टाइम पर दिखाने जरूरी होंगे।
- कैंडीडेट्स का फाइनल सिलेक्शन इंटरव्यू या रिटन एग्जाम के आधार पर ही किया जाएगा। सिलेक्शन कमेटी का डिसीजन ही फाइनल होगा
AIIMS Bathinda Recruitment : How to Apply
- AIIMS Bhatinda में senior residents के इन पदों के लिए apply करने वाले candidates को सबसे पहले Google form भरना होगा।
- इसके बाद ऑफिशल वेबसाइट पर दिए गए एप्लीकेशन फॉर्म को डाउनलोड करना होगा और उसका प्रिंट निकालना होगा।
- Offline भरे गए फाॅर्म के साथ सभी आवश्यक दस्तावेज लगाकर 25 नवंबर 2025 तक दिए गए एड्रेस पर स्पीड पोस्ट या रजिस्टर्ड पोस्ट के माध्यम से भेजना है। एप्लीकेशन फॉर्म भेजने का पता –
| The Recruitment Cell, Administrative Block, Mandi Dabwali Road, AIIMS, BATHINDA- 151001, Punjab |