PNB Local Bank Officers Recruitment 2025 || पदों की संख्या, सैलरी, आवेदन प्रक्रिया आदि की पूरी जानकारी जाने यहां !

PNB Local Bank Officers Recruitment 2025 || बैंकिंग सेक्टर में जॉब करने के इच्छुक युवाओं के लिए पंजाब नेशनल बैंक की तरफ से बंपर वैकेंसी के लिए नोटिफिकेशन जारी किया गया है। पंजाब नेशनल बैंक देश का एक प्रतिष्ठित बैंक है। इसकी ब्रांचेस देश भर में गांव गांव तक फैली हुई हैं। अगर आप भी पंजाब नेशनल बैंक से जुड़कर अपने कॅरियर को एक नई ऊर्जावान भविष्य की ओर ले जाना चाहते हैं तो यह मौका आपके लिए है। लोकल बैंक ऑफिसर्स के लगभग 750 पदों के लिए आवेदन मांगे गए हैं। आवेदन करने की लास्ट डेट 23 नवंबर 2025 निर्धारित की गई है।

इस पोस्ट में हम आपको नोटिफिकेशन की महत्वपूर्ण जानकारियां आसान लैंग्वेज में समझाने की कोशिश करेंगे। इस जॉब के लिए जरूरी जानकारियां जैसे एज लिमिट, फॉर्म फीस, एप्लीकेशन प्रोसेस, स्टेट वाइज वेकेंसी, एक्जाम प्रोसेस, रिक्रूटमेंट प्रोसेस इन सब के बारे में जानने के लिए इस पोस्ट को लास्ट तक जरूर पढ़ना। आपके बेहतर भविष्य के लिए शुभकामनाएं। गुड लक एस्पायरेंट्स।

PNB Local Bank Officers Recruitment 2025

PNB Local Bank Officers Recruitment 2025: Vacancy Overview

Particulars Description
Organisation Punjab National Bank
Post Name Local Bank Officers (LBO)
Total Posts750
Form Last Date 23 November 2025
Form Fees ₹ 1180/-
Salary ₹ 48,480/- to ₹ 85,920/-
Age Limit Min. 20years to
Max. 30years
Tentative Date of Online TestDecember 2026/ January 2026
Official Website https://pnb.bank.in/Recruitments.aspx

PNB Local Bank Officers Recruitment 2025: State – Wise Vacancies

S. No. StateMandatory Language Proficiency Vacancy
1.Andhra Pradesh Telugu5
2.Gujrat Gujarati95
3.Karnataka Kannada85
4.Maharashtra Marathi135
5.TelanganaTelugu88
6.Tamil NaduTamil85
7.West Bengal Bengali90
8.Jammu & Kashmir Urdu/ Dogri/ Kashmiri20
9.Ladakh Urdu/ Purgi/ Bhoti3
10.Arunachal Pradesh English 5
11.AssamAssamese/ Bodo86
12.ManipurManipuri/ Meitei8
13.Meghalaya Garo/ Khasi8
14.Mizoram Mizo5
15.Nagaland England 5
16.SikkimNepali/ Sikkimese5
17.TripuraBengali/ Kokborok22
Grand Total 750

PNB Local Bank Officers Recruitment 2025: Eligibility Criteria

  • कैंडिडेट्स के पास इंडियन सिटीजनशिप होनी चाहिए। नेपाल भूटान की जनता भी इन पदों के लिए अप्लाई कर सकती है। तिब्बत के शरणार्थी जो 1 जनवरी 1962 से पहले भारत में परमानेंटली सेटल हुए हैं वह भी अप्लाई कर सकते हैं।
  • एक स्टेट के लिए केवल एक ही एप्लीकेशन फॉर्म फिल करना चाहिए। अप्लाई करने वाले कैंडिडेट्स को यह जरूर एश्योर कर लेना चाहिए कि वह पार्टिकुलर स्टेट की लोकल लैंग्वेज में proficient हैं।
  • इंटरव्यू के समय कैंडिडेट्स के पास अपनी आइडेंटिटी और एजुकेशनल क्वालीफिकेशन से रिलेटेड डाक्यूमेंट्स की ओरिजिनल copies प्रेजेंट करनी होंगी।

PNB Local Bank Officers Recruitment 2025: Educational Qualifications

  • अप्लाई करने वाले कैंडिडेट्स के पास देश की किसी भी रिकॉग्नाइज्ड यूनिवर्सिटी और इंस्टीट्यूशन से ग्रेजुएशन की डिग्री होनी चाहिए
  • सभी अप्लाई करने वाले कैंडिडेट्स के पास अपनी ग्रेजुएशन की डिग्री की वैलिड मार्कशीट होनी चाहिए जिस पर डिग्री इशू होने की डेट प्रिंटेड हो।
  • अप्लाई करने वाले कैंडिडेट्स के पास पोस्ट क्वालीफिकेशन एक्सपीरियंस के तौर पर क्लेरिकल/ ऑफिसर कैडर में 1 ईयर का एक्सपीरियंस होना चाहिए।

PNB Local Bank Officers Recruitment 2025: Application fees (Non – refundable)

Category Fee amount (per candidate)
SC/ST/PwBD candidates ₹50/- + GST@18% = ₹59/-
All Others ₹1000/- + GST@18% = ₹1180/-

PNB Local Bank Officers Recruitment 2025: Selection Process

  • पंजाब नेशनल बैंक में लोकल बैंक ऑफिसर्स के इलेक्शन प्रक्रिया को चार फेज में आयोजित किया जाएगा।
  • फर्स्ट फेज में ऑनलाइन रिटन टेस्ट
  • 2nd फेज में स्क्रीनिंग
  • 3rd फेज में language proficiency test
  • 4th or last phase में पर्सनल इंटरव्यू होगा।
  • कैंडीडेट्स का फाइनल सिलेक्शन ऑनलाइन रिटर्न टेस्ट और पर्सनल इंटरव्यू बेस्ड होगा।

PNB Local Bank Officers Recruitment 2025: Online Written Test Structure

Name of the TestNo. of Questions Maximum Marks Sectional duration
(in minutes)
रीजनिंग एंड कंप्यूटर एप्टीट्यूड 25 2535
डाटा एनालिसिस एंड इंटरप्रिटेशन252535
English language 2525
क्वानटेटिव aptitude252535
general economy banking awareness505050

PNB Local Bank Officers Recruitment 2025: How to Apply

  • अप्लाई करने से पहले कैंडिडेट्स को अपने फोटोग्राफ, सिग्नेचर, लेफ्ट हैंड थंब इंप्रेशन, handwritten declaration image, age proof, कास्ट /डिसेबिलिटी सर्टिफिकेट, educational qualifications, certification और वर्क एक्सपीरियंस डॉक्यूमेंट्स को स्कैन करके अपलोड करना होगा।
  • कैंडिडेट्स को केवल पंजाब नेशनल बैंक की ऑफिशल वेबसाइट पर जाकर ही एप्लीकेशन फॉर्म भरना है। अप्लाई करने वाले कैंडिडेट्स के पास अपना खुद का एक्टिव मोबाइल नंबर और एक्टिव ईमेल आईडी होना जरूरी है।
  • कैंडिडेट्स को अपनी एप्लीकेशन को रजिस्टर करने के लिए CLICK HERE FOR NEW REGISTRATION पर क्लिक करके अपनी बेसिक डीटेल्स को भरना है। रजिस्ट्रेशन होने के बाद कैंडिडेट्स के ईमेल आईडी और मोबाइल नंबर पर प्रोविजनल रजिस्ट्रेशन नंबर और पासवर्ड मिलेगा। प्रोविजनल रजिस्ट्रेशन नंबर पासवर्ड की मदद से कैंडिडेट्स को अपना एप्लीकेशन फॉर्म बड़े ध्यान से फिल अप करना है। एप्लीकेशन फॉर्म के फाइनल सबमिशन के बाद किसी भी तरह का कलेक्शन नहीं करने दिया जाएगा और फाइनल सबमिट एप्लीकेशन फॉर्म का रजिस्ट्रेशन नंबर भी आपको आपके ईमेल आईडी और मोबाइल नंबर पर भेज दिया जाएगा।
  • रजिस्ट्रेशन होने के बाद कैंडिडेट्स के ईमेल आईडी और मोबाइल नंबर पर प्रोविजनल रजिस्ट्रेशन नंबर और पासवर्ड मिलेगा।
  • प्रोविजनल रजिस्ट्रेशन नंबर पासवर्ड की मदद से कैंडिडेट्स को अपना एप्लीकेशन फॉर्म बड़े ध्यान से फिल अप करना है।
  • एप्लीकेशन फॉर्म के फाइनल सबमिशन के बाद किसी भी तरह का करैक्शन नहीं करने दिया जाएगा और फाइनल सबमिट एप्लीकेशन फॉर्म का रजिस्ट्रेशन नंबर भी आपको आपके ईमेल आईडी और मोबाइल नंबर पर भेज दिया जाएगा।

PNB Local Bank Officers Recruitment 2025: इंटरव्यू के टाइम पर ले जाने वाले डॉक्यूमेंट्स की लिस्ट

  • वैलिड इंटरव्यू कॉल लेटर का प्रिंटआउट
  • Online application form का valid print out
  • डेट ऑफ़ बर्थ प्रूफ
  • photo identity प्रूफ
  • address proof
  • एजुकेशनल क्वालीफिकेशन से रिलेटेड सभी डाक्यूमेंट्स की ओरिजिनल कॉपी
  • इनकम एंड ऐसेट सर्टिफिकेट for EWS कैंडीडेट्स cast certificate for SSC OBC candidates
  • Cast certificate for SC, ST, OBC candidates
  • Age relaxation se related documents/certificate
  • गवर्नमेंट एम्पलाइज का नो ऑब्जेक्शन सर्टिफिकेट
  • PwBD कैंडीडेट्स का डिसेबिलिटी सर्टिफिकेट
  • एक्स सर्विसमैन की डिस्चार्ज सर्टिफिकेट
  • वर्क एक्सपीरियंस सर्टिफिकेट के साथ अपॉइंटमेंट लेटर, सैलरी स्लिप, रिलीविंग लेटर आदि।

Important Links

Leave a Comment