CSIR MTS Vacancy 2025 || दसवीं पास युवाओं के लिए सरकारी नौकरी का बेहतरीन अवसर मिला है। वैज्ञानिक और औद्योगिक अनुसंधान परिषद की तरफ से लगभग 36 पदों के लिए दसवीं पास युवाओं से आवेदन मांगे गए हैं। यह सभी 36 पद मल्टी टास्किंग स्टाफ की भर्ती के लिए जारी किए गए हैं। आवेदन 27 अक्टूबर 2025 से शुरू हो चुके हैं और आवेदन करने की अंतिम तिथि 25 नवंबर 2025 निर्धारित की गई है। नियुक्ति के बाद एमटीएस में कार्य करने वाले युवाओं को लगभग ₹40000 तक का वेतन दिया जाएगा।
अगर आप भी भारत सरकार के इस प्रतिष्ठित संस्थान में नौकरी पाकर अपने भविष्य को बेहतर बनाना चाहते हैं तो इस पोस्ट में हम आपके लिए विज्ञापन से संबंधित पूरी जानकारी को आसान शब्दों में समझाने की कोशिश करेंगे। विज्ञापन की महत्वपूर्ण जानकारी जैसे आयु सीमा, आवेदन शुल्क, आवेदन प्रक्रिया, चयन प्रक्रिया, परीक्षा पैटर्न आदि के बारे में पूरी जानकारी आपको यहां उपलब्ध करवाई जाएगी। इसलिए पोस्ट को लास्ट तक जरूर पढ़िएगा। आपके बेहतर भविष्य के लिए शुभकामनाएं।
Table of Contents

CSIR MTS Vacancy 2025: Vacancy Overview
| Particulars | Description |
|---|---|
| Organisation Name 1 | CSIR – IIIM, Jammu |
| Organisation Name 2 | CSIR – NBRI, Lucknow |
| Posts Name | Multi Tasking Staff |
| Total Posts | 19 + 17 = 36 |
| Form Last Date | 25 November 2025 |
| Form Fees | ₹500/- only (Non – refundable) |
| Pay Scale | Pay Level 1 (₹18000 – ₹56,900) |
| Age Limit | 18 – 25 years |
| Selection Mode | Trade Test + Written Exam + DV |
| Official Website 1 | https://recruit.iiim.res.in/ |
| Official Website 2 | https://recruitment.nbri.res.in/ |
CSIR MTS Vacancy 2025: Form Fees
- अनारक्षित (UR), अन्य पिछड़ा वर्ग (OBC), आर्थिक रूप से कमजोर (EWS) वर्ग के अभ्यर्थियों को परीक्षा शुल्क के रूप में ₹500/- देना होगा।
- अनुसूचित जाति (SC), अनुसूचित जनजाति(ST), दिव्यांगज (PwBD)श्रेणी, भूतपूर्व सैनिक (Ex-SM) और CSIR में वर्तमान कार्यरत कर्मचारियों को परीक्षा शुल्क से छूट दी गई है।
Also Read- NPCC Recruitment 2025 || General Manager की 54 posts के लिए आवेदन शुरू हो चुके हैं ।
CSIR MTS Vacancy 2025: Eligibility Criteria
- आवेदकों का कक्षा 10 उत्तीर्ण होना आवश्यक है।
- वांछित योग्यता के तौर पर आवेदकों का 12वीं पास होना वांछित है।
- MTS के इन पदों के लिए आवेदकों के पास संबंधित फील्ड में कार्य अनुभव भी होना चाहिए।
CSIR MTS Vacancy 2025: आवेदन प्रक्रिया
- एमटीएस के इन पदों के लिए कैंडिडेट्स को केवल ऑनलाइन आवेदन करने होंगे आवेदन करने के लिए आवेदकों को सिर की ऑफिशल वेबसाइट पर जाना होगा। आवेदक अपना आवेदन को
- आवेदन करने के लिए आवेदकों को CSIR की ऑफिशल वेबसाइट पर जाना होगा।
- आवेदक को अपना आवेदन निम्नलिखित चार चरणों में जमा करवाना होगा –
- ऑनलाइन पोर्टल Registration करना
- Final Submit करना
- Online Fees का भुगतान करना
- आवेदन पत्र download करना
- एमटीएस के इन पदों के लिए आवेदन करने वाले आवेदक को यह सुनिश्चित करना होगा कि उनके पास अपना खुद का एक्टिव मोबाइल नंबर और एक्टिव ईमेल आईडी हो।
- कैंडिडेट्स को अपनी लेटेस्ट पासपोर्ट साइज कलर्ड फोटो जेपीजी फॉर्मेट में मैक्सिमम 50 केबी साइज तक अपलोड करनी है।
- आवेदकों को अपने हस्ताक्षर को भी जेपीजी फॉर्मेट में मैक्सिमम 50kb size तक अपलोड करना है।
- आवेदकों को अपनी एजुकेशनल क्वालीफिकेशन से रिलेटेड डाक्यूमेंट्स और रिजर्वेशन से रिलेटेड डाक्यूमेंट्स को भी अपलोड करना है जो पीडीएफ फॉर्मेट में मैक्सिमम 1 MB साइज तक होनी चाहिए।
- सभी candidates को download किये गये आवेदन form के साथ अपने सभी आवश्यक दस्तावेजों की photo copy और original संभाल कर रखनी होगी।
CSIR MTS Vacancy 2025: चयन प्रक्रिया
• MTS के इन पदों के लिए आवेदकों को सबसे पहले ट्रेड टेस्ट से गुजरना होगा जिसमें उनके प्रैक्टिकल नॉलेज को जांचा जाएगा।
• उसके बाद प्रैक्टिकल नॉलेज में पास हो चुके कैंडिडेट्स के लिए रिटन एग्जाम आयोजित किया जाएगा ।
• Written exam में pass होने वाले candidates की merit list तैयार करके final selection किया जाएगा।
Important Links
- CSIR – IIIM Detailed Advertisemen Apply Online
- CSIR – NBRI Detailed Advertisement Apply Online