सेकंड इंटर लेवल परीक्षा 2025 || बिहार में 10+2 पास युवाओं के लिए बम्पर भर्ती!

सेकंड इंटर लेवल परीक्षा 2025 || बिहार के युवाओं के लिए बिहार कर्मचारी चयन आयोग द्वारा लगभग 23175 पदों पर 10+2 पास युवाओं से आवेदन मांगे गए हैं। इस ऐतिहासिक भर्ती में आवेदन करने की आज अंतिम तिथि है। इस भर्ती में बिहार सरकार के सामान्य प्रशासन विभाग बिहार पटना की तरफ से विभिन्न विभागों में क्लर्क ग्रेड, कंप्यूटर अनुदेशक आदि पदों पर आवेदन शुल्क जमा करने की अंतिम तिथि 25 नवंबर 2025 निर्धारित की गई है। जबकि आवेदन फार्म जमा करने की अंतिम तिथि 27 नवंबर 2025 निर्धारित की गई है।

आज के इस पोस्ट में हम आपको इंटर लेवल की इस परीक्षा के लिए आवेदन पत्र भरने से संबंधित पूरी जानकारी उपलब्ध करवाने वाले हैं। आवेदन पत्र के लिए आवश्यक जानकारी जैसे आवेदन शुल्क, अभ्यर्थियों की आयु सीमा, आयु सीमा में छूट, आवेदन प्रक्रिया, चयन प्रक्रिया, परीक्षा पैटर्न आदि के बारे में सारी जानकारी आसान शब्दों में यहां आपको दी जाएगी। इसलिए पोस्ट को लास्ट तक जरूर पढना। आपके उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामनाएं।

सेकंड इंटर लेवल परीक्षा 2025

सेकंड इंटर लेवल परीक्षा 2025 || भर्ती की संक्षिप्त जानकारी

  • सेकंड इंटर लेवल परीक्षा हेतु बिहार कर्मचारी चयन बोर्ड द्वारा जारी विज्ञापन में शामिल विभागों के नाम, पदनाम व पदों की संख्या इस प्रकार हैं –
  • पथ निर्माण विभाग में निम्न वर्गीय लिपिक के 38 पदों पर आवेदन मांगे गए हैं।
  • मद्य निषेध उत्पाद एवं निबंधन विभाग में निम्न वर्गीय लिपिक के 340 पदों पर आवेदन मांगे गए हैं।
  • गृह विभाग में निम्न वर्गीय लिपिक लेवल 2 के कुल 356 पदों के लिए आवेदन मांगे गए हैं
  • श्रम संसाधन विभाग में निम्न वर्गीय लिपिक के 410 पदों पर आवेदन मांगे गए हैं।
  • अल्पसंख्यक कल्याण विभाग, पर्यावरण एवं जलवायु परिवर्तन विभाग, निदेशालय नियोजन एवं प्रशिक्षण, स्वास्थ्य विभाग आदि में लगभग पदों पर आवेदन मांगे गए हैं।
  • मंत्रिमंडल सचिवालय, नागरिक सुरक्षा महानिदेशालय, राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग, पंचायती राज विभाग आदि में लगभग पदों पर आवेदन मांगे गए हैं।
  • खान एवं भू तत्व विभाग, परिवहन विभाग, नगर विकास एवं आवास विभाग, अनुसूचित जाति एवं जनजाति कल्याण विभाग आदि में लगभग पदों पर आवेदन मांगे गए हैं।
  • पशु एवं मत्स्य संसाधन विभाग, सहकारिता विभाग, अर्थ एवं सांख्यिकी निदेशालय (योजना एवं विकास विभाग) आदि में विभिन्न पदों के कुल आवेदन मांगे गए हैं।
  • उद्यान निदेशालय (कृषि विभाग), सांस्कृतिक कार्य निदेशालय (कला, संस्कृति एवं युवा विभाग) के विभिन्न पदों पर आवेदन मांगे गए हैं।
  • अन्य विभिन्न विभागों में भी आवेदन मांगे गए हैं।

सेकंड इंटर लेवल परीक्षा 2025 || आयु सीमा

  • आवेदकों की उम्र सीमा की गणना 1 अगस्त 2025 के आधार पर की जाएगी।
  • न्यूनतम आयु सीमा 18 वर्ष निर्धारित की गई है।
  • अनारक्षित पुरुष वर्ग के लिए अधिकतम आयु सीमा 37 वर्ष निर्धारित की गई है। पि
  • पिछड़ा वर्ग एवं अत्यंत पिछड़ा वर्ग की पुरुष और महिला दोनों के लिए अधिकतम आयु सीमा 40 वर्ष निर्धारित की गई है।
  • अनारक्षित महिला वर्ग के लिए अधिकतम आयु सीमा 40 वर्ष निर्धारित की गई है।
  • अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति वर्ग की पुरुष व महिला दोनों के लिए अधिकतम आयु सीमा 42 वर्ष निर्धारित की गई है।
  • सभी कोटि के दिव्यांग श्रेणी के अभ्यर्थियों के लिए अधिकतम आयु सीमा में 10 वर्ष की छूट प्रदान की गई है।

सेकंड इंटर लेवल परीक्षा 2025 || आवश्यक योग्यता

  • आवेदकों के पास आवेदन करने के अंतिम तिथि से पहले तक न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता के रूप में इंटरमीडिएट पास होना जरूरी है।
  • तकनीकी और वांछनीय योग्यता के रूप में आवेदकों के पास विभिन्न पदों के अनुसार कंप्यूटर परिचालन और टंकण दक्षता आवश्यक है।

सेकंड इंटर लेवल परीक्षा 2025 || परीक्षा शुल्क (प्रारंभिक परीक्षा)

  • सामान्य प्रशासन विभाग बिहार पटना द्वारा सभी आवेदन के लिए परीक्षा शब्द के लिए ₹100 निर्धारित किया गया है।
  • परीक्षा शुल्क की राशि पर प्रोसेसिंग फीस और सेवा कर का भुगतान अभ्यर्थियों द्वारा स्वयं किया जाएगा।
  • आवेदन शुल्क जमा करने की अंतिम तिथि 25 नवंबर 2025 निश्चित है।

सेकंड इंटर लेवल परीक्षा 2025 || आवेदन प्रक्रिया

  • ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि 27 नवंबर 2025 निर्धारित की गई है.
  • ऑनलाइन आवेदन पत्र में अभ्यर्थियों को निम्नलिखित योग्यता प्रमाण पत्र और आरक्षण प्रमाण पत्र की जानकारी दिए गए कॉलम में भरनी होगी –
    • मैट्रिक का अंक पत्र यानी मार्कशीट और मूल प्रमाण पत्र
    • इंटरमीडिएट या समकक्ष से संबंधित अंक पत्र यानी मार्कशीट और मूल प्रमाण पत्र
    • typing और computer knowledge से संबंधित marksheet या certificate
    • स्थाई निवास प्रमाण पत्र
    • आरक्षण लाभ लेने हेतु आरक्षण संबंधी प्रमाण पत्र
    • अधिकतम आयु सीमा में छूट संबंधी प्रमाण पत्र
    • भूतपूर्व सैनिक प्रमाण पत्र
    • संविदा नियोजन संबंधित अनुभव प्रमाण पत्र
    • दिव्यांगता संबंधित प्रमाण पत्र अनापत्ति प्रमाण
  • ऑनलाइन आवेदन पत्र भरते समय अभ्यर्थी को अपना नाम, पिता का नाम, माता का नाम और जन्म दिनांक अपनी मैट्रिक की अंक तालिका के अनुरूप भरना होगा।
  • ऑनलाइन आवेदन पत्र भरते समय अभ्यर्थियों को अपना लाइफ फोटो वेबकैम के माध्यम से खींचकर अपलोड करना है।
  • अभ्यर्थियों को अपने अंग्रेजी व हिंदी हस्ताक्षर भी अपलोड करने होंगे।
  • आवेदन पत्र भरने के दौरान अभ्यर्थियों को अपने वैलिड ईमेल आईडी और मोबाइल नंबर दर्ज करने अनिवार्य है। आवेदन पत्र पूरा भरने के बाद उसे डाउनलोड करके इसका प्रिंटआउट निकाल कर अभ्यर्थियों को अपने पास संभाल कर रखना हो
  • आवेदन पत्र पूरा भरने के बाद उसे डाउनलोड करके इसका प्रिंटआउट निकाल कर अभ्यर्थियों को अपने पास संभाल कर रखना होगा।
  • आवेदन पत्र सबमिट हो जाने के बाद अभ्यर्थियों को अपना रजिस्ट्रेशन नंबर या एप्लीकेशन नंबर संभाल कर रखना है।

सेकंड इंटर लेवल परीक्षा 2025 || चयन प्रक्रिया

  • बिहार कर्मचारी चयन आयोग द्वारा उक्त भारती के लिए लिखित परीक्षा का आयोजन किया जाएगा। लिखित परीक्षा दो भागों में होगी प्रारंभिक परीक्षा और मुख्य परीक्षा। प्रारंभिक परीक्षा वस्तुनिष्ठ प्रकार की होगी जिसमें मल्टीप्ल चॉइस क्वेश्चन पूछे जाएंगे और निश्चित क्वालीफाइंग मार्क्स प्राप्त करने के बाद कैटिगरी वाइज आवेदकों को मुख्य परीक्षा के लिए सफल घोषित किया जाएगा मुख्य परीक्षा में प्राप्त अंकों के आधार पर अभ्यर्थियों का अंतिम चयन किया जाएगा और अंतिम रूप से चयनित अभ्यर्थियों को दस्तावेज सत्यापन के बाद विभाग बा
  • लिखित परीक्षा दो भागों में होगी प्रारंभिक परीक्षा और मुख्य परीक्षा।
  • प्रारंभिक परीक्षा वस्तुनिष्ठ प्रकार की होगी जिसमें मल्टीप्ल चॉइस क्वेश्चन पूछे जाएंगे।
  • निश्चित क्वालीफाइंग मार्क्स प्राप्त करने के बाद कैटिगरी वाइज आवेदकों को मुख्य परीक्षा के लिए सफल घोषित किया जाएगा।
  • मुख्य परीक्षा में प्राप्त अंकों के आधार पर अभ्यर्थियों का अंतिम चयन किया जाएगा।
  • अंतिम रूप से चयनित अभ्यर्थियों को दस्तावेज सत्यापन के बाद विभाग वार नियुक्ति दी जाएगी।

Leave a Comment