असिस्टेंट प्रोफेसर बनने का सपना देख रहे युवाओं के लिए कानपुर के प्रतिष्ठित विश्वविद्यालय हरकोर्ट बटलर तकनीकी विश्वविद्यालय द्वारा लगभग 28 पदों पर आवेदन मांगे गए हैं। आवेदन की अंतिम तिथि 28 नवंबर 2025 है। सभी 28 पदों पर सीधी भर्ती की जा रही है और इनमें से दो पद एडमिनिस्ट्रेशन डिपार्टमेंट से हैं। शेष 26 पदों पर एकेडमिक डिपार्टमेंट्स में रेगुलर बेसिस पर भर्ती की जा रही है।
Assistant professor एक बहुत ही prestigious Job profile है जिसको पाने का सपना हर brilliant scholar देखता है। इस artical में हम आपको hbtu की तरफ से जारी किए गए notification की complete details प्रोवाइड करेंगे। मुख्य रूप से सिलेक्शन प्रोसेस की जानकारी आपको मिलेगी। इसलिए आर्टिकल को बिना इग्नोर किए लास्ट तक जरूर पढ़िए।
Table of Contents

असिस्टेंट प्रोफेसर HBTU Vacancy || संक्षिप्त परिचय
हरकोर्ट बटलर तकनीकी विश्वविद्यालय द्वारा आयोजित की जाने वाली इस भर्ती प्रक्रिया में 26 पद फैकेल्टी (विभिन्न विषयों में) के लिए हैं और बाकी के दो पदों पर आवेदन एडमिनिस्ट्रेटिव डिपार्मेंट में विश्वविद्यालय द्वारा मांगे गए हैं।
आवेदन करने के लिए विश्वविद्यालय की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर रिक्रूटमेंट Tab पर क्लिक करके फैकेल्टी रिक्रूटमेंट 2025 के लिंक को ओपन करना है। आवेदन प्रक्रिया 28 नवंबर 2025 को शाम 5:00 तक जारी रहेगी।
असिस्टेंट प्रोफेसर HBTU Vacancy || Age Criteria
- विश्वविद्यालय में आवेदन करने हेतु आयु सीमा का कोई बंधन नहीं है।
- केवल निर्धारित योग्यता और मापदंड को पूरा करने वाले अभ्यर्थी जिन्हें कार्यक्षेत्र का उचित अनुभव हो वे इन पदों के लि पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं
- हालांकि न्यूनतम आयु सीमा का प्रावधान है जो कि 21 वर्ष निर्धारित है।
असिस्टेंट प्रोफेसर HBTU Vacancy || Form Fees
- हरकोर्ट बटलर तकनीकी विश्वविद्यालय में असिस्टेंट प्रोफेसर और एडमिनिस्ट्रेटिव डिपार्मेंट के पदों के लिए आवेदन करने हेतु अनारक्षित वर्ग (जनरल कैटेगरी), EWS (आर्थिक पिछड़ा वर्ग), अन्य पिछड़ा वर्ग (ओबीसी) को फॉर्म फीस के रूप में रुपए 2000 का भुगतान करना होगा।
- अनुसूचित जाति (एससी) और अनुसूचित जनजाति (एसटी) आदि वर्ग के अभ्यर्थियों को फॉर्म फीस के रूप में रुपए 1500 का भुगतान करना होगा।
- फॉर्म फीस नॉन रिफंडेबल है यानी कि किसी भी सिचुएशन में फीस रिफंड नहीं की जाएगी।
असिस्टेंट प्रोफेसर HBTU Vacancy || शैक्षणिक योग्यता
- किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातकोत्तर की डिग्री प्राप्त होना आवश्यक है।
- अनारक्षित वर्ग और अन्य पिछड़ा वर्ग के अभ्यर्थियों के लिए स्नातकोत्तर परीक्षा में न्यूनतम 55% अंक प्राप्त होना आवश्यक है।
- आरक्षित श्रेणी की अभ्यर्थियों को स्नातकोत्तर परीक्षा में न्यूनतम 50% अंक प्राप्त होना आवश्यक है।
- इसके अतिरिक्त अभ्यर्थियों का राष्ट्रीय पात्रता परीक्षा नेट भी उत्तीर्ण होना आवश्यक है।
- इसके अतिरिक्त अभ्यर्थियों के पास पीएचडी Ph.D. की डिग्री होना भी जरूरी है।
Also Read – SBI Scholarships 2025-26
असिस्टेंट प्रोफेसर HBTU Vacancy || चयन प्रक्रिया
- विश्वविद्यालय के इन रिक्त पदों पर चयन हेतु एचबीटीयू, यूजीसी, AICTE आदि की गाइडलाइंस के आधार पर API स्कोर को बेस बनाया जाएगा।
- इस स्कोर के आधार पर असिस्टेंट प्रोफेसर एसोसिएट प्रोफेसर और प्रोफेसर के पदों पर आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों में से मोस्ट सूटेबल कैंडिडेट्स को सेलेक्ट किया जाएगा।
- API score की गणना के बाद अभ्यर्थियों का विषय विशेषज्ञता आधारित 40 marks का Written test लिया जाएगा।
- API स्कोर की कैलकुलेशन और 40 मार्क्स का रिटन टेस्ट केवल स्क्रीनिंग के लिए उपयोग किया जाएगा।
- अभ्यर्थियों का फाइनल सिलेक्शन इंटरव्य पर्सनल इंटरव्यू और क्लास प्रेजेंटेशन के आधार पर किया जाएगा।
- पर्सनल इंटरव्यू 30 मार्क्स का होगा। जिसमें 20 मार्क्स का क्लासरूम डेमो और 10 मार्क्स का इंटरव्यू होगा।
असिस्टेंट प्रोफेसर HBTU Vacancy || How to Apply
- एप्लीकेशन फॉर्म फिल करने से पहले कैंडिडेट्स को अपनी Photographs, Signature, thumb impression, Hand written declaration note आदि को सही साइज और फॉर्मेट में स्कैन करके रखना चाहिए।
- सभी कैंडिडेट्स के पास अपना खुद का एक्टिव मोबाइल नंबर और एक्टिव ईमेल आईडी होना चाहिए।
- एप्लीकेशन फॉर्म भरने के लिए कैंडिडेट्स को ऑफिशल वेबसाइट पर जाकर अपने एक्टिव ईमेल आईडी और मोबाइल नंबर से रजिस्ट्रेशन करना होगा।
- प्राप्त रजिस्ट्रेशन नंबर का उपयोग करके कैंडीडेट्स अपना एप्लीकेशन फॉर्म ऑनलाइन भर सकते हैं।
- ऑनलाइन एप्लीकेशन फॉर्म भरने के दौरान कैंडिडेट्स को अपनी सभी जानकारी अपने डॉक्यूमेंट के अनुसार एकदम करेक्ट भरनी है।
- एक बार सबमिट किए गए फॉर्म में दोबारा संशोधन का अवसर नहीं दिया जाएगा।
Important Links
- Official Website Click here
- Detailed Advertisement Click here
- Apply Now Click here