Community Health Officer Maharashtra Recruitment 2025-26 ||

Community Health Officer Maharashtra Recruitment 2025-26 || राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन केंद्र सरकार द्वारा देश भर में अलग-अलग राज्यों के लिए एक केंद्रीय स्वास्थ्य सुविधा के रूप में संचालित संस्थान है। राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन मुंबई द्वारा समुदाय स्वास्थ्य अधिकारी कम्युनिटी हेल्थ ऑफीसर की भर्ती के लिए आवेदन मांगे गए हैं। राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन मुंबई द्वारा जारी किए गए इस विज्ञापन में समुदाय स्वास्थ्य अधिकारी के कुल 1974 पदों पर भर्ती निकाली गई है। भर्ती के लिए आवेदन की प्रक्रिया 18 नवंबर 2025 से शुरू हो चुकी हैं और आवेदन करने की अंतिम तिथि 4 दिसंबर 2025 निर्धारित की गई है।

आपको बता दें कि राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन मुंबई द्वारा आयोजित की जाने वाली इस भर्ती प्रक्रिया में जारी किये गए 1974 समुदाय स्वास्थ्य अधिकारी के पद contractual based हैं। इस आर्टिकल में हम आपको महाराष्ट्र कम्युनिटी हेल्थ ऑफीसर recruitment notification को आसान भाषा में समझाने की कोशिश करेंगे। साथ ही आपको विज्ञापन से संबंधित सभी महत्वपूर्ण जानकारी जैसे community health officer vacancy, community health officer eligibility आदि संक्षिप्त रूप से उपलब्ध करवाएंगे। प्रस्तुत आर्टिकल में आपको सरल भाषा में सारी जानकारी बताई जाएगी। इसलिए आर्टिकल में अंत तक बने रहिएगा।

Community Health Officer Maharashtra Recruitment 2025-26

Community Health Officer Maharashtra || Vacancy Overview

Particulars Description
Organization Names National Health Mission, Maharashtra
Posts Name Community Health Officer
Total Posts 1974
Recruitment Type Contract Based
Form Last Date 04 December, 2025
Form Fees ₹1000/-
Age Limit Min. 18 years
Max. 45 years
Pay Scale As per contract rules
Official Website https://nhm.maharashtra.gov.in/en/

Community Health Officer Maharashtra || Vacancy Table

Category Vacancy
Open 900
EWS 197
SEBC 197
OBC 243
SBC 72
SC 143
ST 103
VJ (A) 30
NT (B) 60
NT (C) 29
Total 1974

Community Health Officer Maharashtra || Form Fees

Category Form Fees
Open / Unreserved Rs. 1000/-
Reserved Rs. 900/-
Orphan Rs 900/-
Ex-SM / PH-Ex-SM NIL
  • एक बार जमा किया गया आवेदन शुल्क किसी भी परिस्थिति में वापस नहीं किया जाएगा। यानी कि फॉर्म फीस नॉन रिफंडेबल है।
  • उपरोक्त आवेदन शुल्क के अतिरिक्त अभ्यर्थियों को ऑनलाइन फीस जमा करते समय बैंक का प्रोसेसिंग शुल्क भी जमा करना अनिवार्य है।

Community Health Officer Maharashtra || Educational Qualifications

  • आयुर्वेद (बी ए एम एस) पदवीधारक (B.A.M.S. degree holder)
  • यूनानी (बी यु एम एस) पदवीधारक (B.U.M.S. degree holder)
  • बीएससी नर्सिंग (B.Sc. Nursing)
  • बीएससी कम्युनिटी हेल्थ (B.Sc. Community Health)

Community Health Officer Maharashtra || Mode of Selection

  • समुदाया आरोग्य अधिकारी के इन 1974 पदों के लिए प्रवेश परीक्षा का आयोजन किया जाएगा।
    • प्रवेश परीक्षा में कुल 100 अंकों की वस्तुनिष्ठ प्रकार की परीक्षा होगी।
    • प्रत्येक प्रश्न के लिए एक अंक दिया जाएगा और गलत उत्तर के लिए किसी भी प्रकार का नकारात्मक अंकन नहीं होगा।
  • प्रवेश परीक्षा जो कि मल्टीप्ल चॉइस क्वेश्चन बेस्ड होगी उसमें उत्तीर्ण होने के लिए आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों को कम से कम 45% अंक अर्जित करना आवश्यक है।

Community Health Officer Maharashtra || How to Apply

  • सभी उम्मीदवारों को राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन महाराष्ट्र की ऑफिशल वेबसाइट से ही आवेदन करने चाहिए। प्रत्येक उम्मीदवार को केवल एक ही एप्लीकेशन फॉर्म सबमिट करना चाहिए।
  • आवेदन फॉर्म भरने से पहले उम्मीदवारों को यह सुनिश्चित कर लेना चाहिए कि उनके पास अपना खुद का valid और एक्टिव ईमेल आईडी और मोबाइल नंबर उपलब्ध हों। अगर ऐसा नहीं है तो उम्मीदवारों को पहले अपना वैलिड ईमेल आईडी क्रिएट करना चाहिए। ऑनलाइन आवेदन फॉर्म भरने से पहले अभ्यर्थियों को ऑफिशल वेबसाइट पर जाकर खुद को रजिस्टर करना होगा उसके बाद ही वह ऑनलाइन फॉर्म भर पाएंगे।
  • अगर ऐसा नहीं है तो उम्मीदवारों को पहले अपना वैलिड ईमेल आईडी क्रिएट करना चाहिए।
  • ऑनलाइन आवेदन फॉर्म भरने से पहले अभ्यर्थियों को ऑफिशल वेबसाइट पर जाकर खुद को रजिस्टर करना होगा उसके बाद ही वह ऑनलाइन फॉर्म भर पाएंगे।
  • उम्मीदवारों को अपने लॉगिन आईडी और पासवर्ड को संभाल कर रखना होगा।
  • कैंडिडेट्स को एप्लीकेशन फॉर्म में अपनी सारी डिटेल्स को बहुत ही ध्यान से फुलफिल करना है।
  • एक बार सबमिट किये जा चुके एप्लीकेशन फॉर्म में किसी भी तरह का करैक्शन करने का मौका नहीं दिया जाएगा।
  • कैंडिडेट्स को अपना नाम डेट ऑफ बर्थ और पेरेंट्स का नाम अपनी हायर स्कूल मार्कशीट और सर्टिफिकेट के अकॉर्डिंग भरना होगा।
  • अपने scanned फोटोग्राफर और सिग्नेचर को jpeg/jpg format में अपलोड करना होगा। एप्लीकेशन फॉर्म कंप्लीट होने के बाद दिए गए लिंक पर जाकर एप्लीकेशन फॉर्म फीस सबमिट करनी होगी
  • एप्लीकेशन फॉर्म कंप्लीट होने के बाद दिए गए लिंक पर जाकर एप्लीकेशन फॉर्म फीस सबमिट करनी होगी।
  • फाइनल सबमिट होने के बाद एप्लीकेशन फॉर्म का प्रिंट आउट निकाल कर अपने पास संभाल कर रख ले।

Important Links

Leave a Comment