BECIL Jobs 2025 || सरकारी कंपनी में शानदार नौकरी पाने का सुनहरा मौका !

BECIL Jobs 2025 || भारत सरकार की मिनिरत्न कंपनी ब्रॉडकास्ट इंजीनियरिंग कंसल्टेंट्स इंडिया लिमिटेड बेसिल BECIL द्वारा New Delhi और Bangalore में विभिन्न पोस्ट के लिए योग्य एवं इच्छुक भारतीय उम्मीदवारों से आवेदन मांगे गए हैं। अलग-अलग मैनपॉवर रिक्वायरमेंट के तहत contract based कुल 18 + 3 = 21 पदों पर यह भर्ती निकाली गई है। आवेदन करने की अंतिम तारीख 7 दिसंबर और 20 दिसंबर 2025 निर्धारित की गई है। आवेदन करने वाले आवेदकों की अधिकतम धिकतम उम्र सीमा की गणना भी अंतिम तारीख के आधार पर की जाएगी।

इस पोस्ट में हम आपको नोटिफिकेशन की महत्वपूर्ण जानकारियां आसान लैंग्वेज में समझाने की कोशिश करेंगे। इस जॉब के लिए जरूरी जानकारियां जैसे एज लिमिट, फॉर्म फीस, एप्लीकेशन प्रोसेस,एक्जाम प्रोसेस, रिक्रूटमेंट प्रोसेस इन सब के बारे में जानने के लिए इस पोस्ट को लास्ट तक जरूर पढ़ना। आपके बेहतर भविष्य के लिए शुभकामनाएं। गुड लक एस्पायरेंट्स।

BECIL Jobs 2025

BECIL Jobs 2025 || Vacancy Overview

Particulars Description
Organisation BECIL, Noida
Posts Name Driver, Data Entry Operator, Medical Physicist, Project Manager , Network Engineer etc.
Total Posts18 + 3 = 21
Form Last Date7 December 2025 &
20 December 2025
Form Fees ₹ 295/-
Salary ₹ 25,000/- to ₹ 95,000/-
Age Limit Min. 18 years to
Max. 45 years
Mode of Selection Eligibility Criteria plus Interview
Official Website https://www.becil.com/Vacancies

BECIL Jobs 2025 || Eligibility Criteria

  • कैंडिडेट्स के पास इंडियन सिटीजनशिप होनी चाहिए।
  • नई दिल्ली और बेंगलुरु ऑफिस में काम करने के इच्छुक युवा आवेदन कर सकते हैं।
  • इंटरव्यू के समय कैंडिडेट्स के पास अपनी आइडेंटिटी और एजुकेशनल क्वालीफिकेशन से रिलेटेड डाक्यूमेंट्स की ओरिजिनल copies प्रेजेंट करनी होंगी।

BECIL Jobs 2025 || Vacancy Details (Advt. No. 530)

Name of PostsNo. of PostsAge Limit Consolidated Pay per month
Driver0521years to
40 years
₹ 25,506/-
Data Entry Operator 1018years to
40 years
₹ 25,506/-
Medical Physicist
(Radio Therapy)
01Max Age- 35 years₹ 75,000/-
Medical Physicist (Radiology)01Max Age- 35 years₹ 75,000/-
Medical Physicist (Nuclear Medicine)01Max Age- 35 years₹ 75,000/-
Total18

BECIL Jobs 2025 || Educational Qualifications (Advt. No. 530)

Name of PostsEligibility Criteria
Driver• 10th Passed
• Valid Driving License for driving heavy vehicles
• Knowledge of Motor Mechanism
• Working experience of 03 years
Data Entry Operator • Minimum 12th passed
• Certificate course in MS Office & Good working knowledge of Internet/ Email
• Typing speed 35 wpm in English
Medical Physicist
(Radio Therapy)
• Post Graduation degree in Physics from a recognized university.
• A post M.Sc. Diploma in Radiological/ Medical Physics.
• An internship of minimum 12 months in a recognized well equipped radiation therapy department
Medical Physicist (Radiology)• Post Graduation degree in Physics from a recognized university.
• A post M.Sc. Diploma in Radiological/ Medical Physics.
• An internship of minimum 12 months in a recognized well equipped radiation therapy department
Medical Physicist (Nuclear Medicine)• M.Sc. Nuclear Medicine Technology from a recognized university
• RSO Level – II certification recognized by AERB
• PhD in Nuclear Medicine (Desirable)

BECIL Jobs 2025 || Application fees (Non – refundable)

Category Fee amount (per candidate)
SC/ST/PwBD NIL
All Others ₹ 295/-

BECIL Jobs 2025 || Selection Process

  • BECIL Jobs 2025 के लिए आवेदन करने वाले कैंडिडेट्स की selection प्रक्रिया में candidates की upload की गई educational qualifications की जांच करने के बाद eligible candidates को interview देना होगा।
  • किसी भी एक single पोस्ट के लिए अप्लाई करने वाले कैंडिडेट्स की संख्या 10 से ज्यादा होने पर स्क्रीनिंग के लिए written test लिया जाएगा।
  • रिटन टेस्ट से संबंधित जानकारी के लिए ऑफिशल वेबसाइट पर सूचित कर दिया जाएगा।
  • इंटरव्यू के लिए मेरिट लिस्ट तैयार करते समय केवल प्रोफेशनल नॉलेज के टेस्ट में प्राप्त किए गए अंकों को बेस बनाया जाएगा।
  • फाइनली सिलेक्शन के लिए कैंडिडेट्स को स्किल टेस्ट या ट्रेड टेस्ट भी देना होगा।
  • अगर ऑनलाइन टेस्ट नहीं लिया जाता है तो कैंडीडेट्स का सिलेक्शन केवल और केवल इंटरव्यू में प्राप्त अंकों के आधार पर किया जाएगा।

BECIL Jobs 2025 || How to Apply

  • अप्लाई करने से पहले कैंडिडेट्स को अपने फोटोग्राफ, सिग्नेचर, लेफ्ट हैंड थंब इंप्रेशन, handwritten declaration image, age proof, कास्ट /डिसेबिलिटी सर्टिफिकेट, educational qualifications, certification और वर्क एक्सपीरियंस डॉक्यूमेंट्स को स्कैन करके अपलोड करना होगा।
  • कैंडिडेट्स को केवल NIT DURGAPUR की ऑफिशल वेबसाइट पर जाकर ही एप्लीकेशन फॉर्म भरना है। अप्लाई करने वाले कैंडिडेट्स के पास अपना खुद का एक्टिव मोबाइल नंबर और एक्टिव ईमेल आईडी होना जरूरी है।
  • कैंडिडेट्स को अपनी एप्लीकेशन को रजिस्टर करने के लिए CLICK HERE FOR NEW REGISTRATION पर क्लिक करके अपनी बेसिक डीटेल्स को भरना है।
  • रजिस्ट्रेशन होने के बाद कैंडिडेट्स के ईमेल आईडी और मोबाइल नंबर पर प्रोविजनल रजिस्ट्रेशन नंबर और पासवर्ड मिलेगा। प्रोविजनल रजिस्ट्रेशन नंबर पासवर्ड की मदद से कैंडिडेट्स को अपना एप्लीकेशन फॉर्म बड़े ध्यान से फिल अप करना है।
  • ऑनलाइन एप्लीकेशन फॉर्म भरते समय कैंडिडेट्स को अपने सभी सर्पोटिंग डॉक्युमेंट्स और टेस्टिमोनियल की सेल्फ अटेस्टेड कॉपीज की एक सिंगल पीडीएफ मैक्सिमम 10 MB साइज तक एप्लीकेशन फॉर्म में दिए गए निर्धारित कॉलम में अपलोड करनी होगी।
  • एप्लीकेशन फॉर्म के फाइनल सबमिशन के बाद किसी भी तरह का करैक्शन नहीं करने दिया जाएगा और फाइनल सबमिटेड एप्लीकेशन फॉर्म का application नंबर भी आपको आपके ईमेल आईडी और मोबाइल नंबर पर भेज दिया जाएगा।
  • BECIL Jobs 2025 की इस वैकेंसी के लिए अप्लाई करने के लिए कैंडिडेट्स को हमारे इस आर्टिकल में इंर्पोटेंट लिंक्स टाइटल नाम से दिए गए टाइटल में जाकर अप्लाई ऑनलाइन पर क्लिक करके डायरेक्ट अप्लाई किया जा सकता है।

BECIL Jobs 2025 || इंटरव्यू के टाइम पर ले जाने वाले डॉक्यूमेंट्स की लिस्ट

  • वैलिड इंटरव्यू कॉल लेटर का प्रिंटआउट
  • Online application form का valid print out
  • डेट ऑफ़ बर्थ प्रूफ
  • photo identity प्रूफ
  • address proof
  • एजुकेशनल क्वालीफिकेशन से रिलेटेड सभी डाक्यूमेंट्स की ओरिजिनल कॉपी
  • इनकम एंड ऐसेट सर्टिफिकेट for EWS कैंडीडेट्स cast certificate for SSC OBC candidates
  • Cast certificate for SC, ST, OBC candidates
  • Age relaxation se related documents/certificate
  • गवर्नमेंट एम्पलाइज का नो ऑब्जेक्शन सर्टिफिकेट
  • PwBD कैंडीडेट्स का डिसेबिलिटी सर्टिफिकेट
  • एक्स सर्विसमैन की डिस्चार्ज सर्टिफिकेट
  • वर्क एक्सपीरियंस सर्टिफिकेट के साथ अपॉइंटमेंट लेटर, सैलरी स्लिप, रिलीविंग लेटर आदि।

Important Links

Leave a Comment