मध्य प्रदेश अप्रेंटिस जॉब्स 2025 || 10th पास के लिए बेहतरीन सरकारी नौकरी।

मध्य प्रदेश अप्रेंटिस जॉब्स 2025 || मध्य प्रदेश मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी लिमिटेड की तरफ से अप्रेंटिस के लगभग 180 पदों के लि लिए आवेदन शुरू हो चुके हैं। अगर आप भी 10वीं पास हैं और आईटीआई डिप्लोमा भी कर चुके हैं और मध्य प्रदेश के मूल निवासी हैं तो आपको आज ही स्पष्ट के लिए अप्लाई कर देना चाहिए। क्योंकि दसवीं पास के लिए सरकारी नौकरी के पहले कदम की तरफ बढ़ता यह अप्रेंटिसशिप का मौका बहुत ही शानदार है।

तो बिना देरी किये जल्दी ही नोटिफिकेशन के अनुसार अप्रेंटिस की vacancy के लिए apply कर दो। सबसे खास बात इस vacancy के बारे में ये है कि आपका कोई written exam नहीं लिया जाएगा। केवल आपके 10th class के मार्क्स और ITI pass Marks के औसत को base बनाकर marit के अनुसार selected candidates को दस्तावेज सत्यापन के लिए बुलाया जाएगा।

इस पोस्ट में हम आपको Madhya Pradesh Madhya Kshetra Vidyut Vitran Company Limited के लिए अप्रेंटिसेज हिप के इस विज्ञापन के बारे में महत्वपूर्ण जानकारी जैसे official website link, division wise slots की संख्या, विभिन्न प्रकार के ट्रेड्स जिनमें आप apply कर सकते हो, फॉर्म फीस, apply करने का तरीका आदि देने वाले हैं। इसलिये फॉर्म भरते समय किसी भी mistake या परेशानी से बचने के लिए इस पोस्ट को लास्ट तक जरूर पढना।

मध्य प्रदेश अप्रेंटिस जॉब्स 2025

मध्य प्रदेश अप्रेंटिस जॉब्स 2025 || Vacancy Overview

Particulars Description
Organisation NameMpmkvvcl, Bhopal (m.p.)
Vacancy NameApprentice Job
Total Slots/ Posts 180
Form filling Period 07.11.2025 to 07.12.2025
Age Limit Min.18 years to max. 25 years
Selection Criteria Merit based on 10th + ITI marks
Stipend/Salary 9.6k to 11k approx
Official Website https://portal.mpcz.in/web/careers/

मध्य प्रदेश अप्रेंटिस जॉब्स 2025 || ट्रेड वाइज वैकेन्सी

S.No.Trade NameNo. of Vacancy
1.Electrician Trade90
2.Computer Operator & Programming Assistant (COPA)30
3.Steno (English)30
4.Steno (Hindi)30
Total Vacancies 180

मध्य प्रदेश अप्रेंटिस जॉब्स 2025 || आवेदन शुल्क

  • मध्य प्रदेश की विद्युत वितरण कंपनी लिमिटेड में आवेदन करने के लिए अभ्यर्थियों को किसी भी प्रकार का शुल्क का भुगतान नहीं करना है।
  • जारी किये गये notification के अनुसार केवल मध्यप्रदेश के मूल निवासी अभ्यर्थी ही इन रिक्तियों के लिए आवेदन कर सकते हैं।

मध्य प्रदेश अप्रेंटिस जॉब्स 2025 शैक्षणिक योग्यता

  • Candidates का किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से minimum 50% marks के साथ 10 वीं पास होना जरूरी है।
  • 10वीं के साथ candidates के पास relevant Trade में ITI pass होना आवश्यक है।

आरक्षण एवं आयु सीमा में छूट –

  • आयु सीमा की गणना 1 जनवरी 2025 के आधार पर की जाएगी।
  • सभी वर्गों में न्यूनतम आयु 18 वर्ष निर्धारित की गई है जबकि सामान्य वर्ग की अभ्यर्थियों के लिए अधिकतम आयु सीमा 25 वर्ष निर्धारित की गई है।
  • आरक्षित वर्ग के अभ्यर्थियों के लिए आयु सीमा में 5 वर्ष और 3 वर्ष की छूट का प्रावधान रहेगा।
  • प्रशिक्षण की अवधि 1 वर्ष की होगी।

चयन प्रक्रिया और स्टाइपेंड –

  • प्राप्त किए गए कुल आवेदन पत्रों में से आईटीआई में प्राप्त किए गए प्रतिशत अंकों के आधार पर अभ्यर्थियों की छंटनी की जाएगी।
  • समान अंक प्राप्त करने वाले अभ्यर्थियों में से आयु के अनुसार वरीयता दी जाएगी।
  • प्रशिक्षण की अवधि 1 वर्ष की होगी।
  • 1 वर्ष से पूर्व अगर कोई अभ्यार्थी ट्रेनिंग को छोड़कर चला जाता है तो उसे सिक्योरिटी के रूप में ढाई हजार रुपए जमा करवाने होंगे।
  • स्टाइपेंड के रूप में अभ्यर्थियों को प्रथम वर्ष में ₹9600/- , द्वितीय वर्ष में ₹10560/- और तृतीय वर्ष में ₹11040/- दिए जाएंगे।
  • चयन प्रक्रिया के अंतिम पड़ाव में अभ्यर्थियों का मेडिकल टेस्ट भी किया जाएगा।
मध्य प्रदेश अप्रेंटिस जॉब्स 2025

आवेदन कैसे करें –

  • आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों का भारत सरकार की अप्रेंटिसशिप वेबसाइट पर पंजीकरण होना अनिवार्य है।
  • सभी अभ्यर्थियों के पास एक वैलिड पंजीकरण नंबर होना अनिवार्य है।
  • इसके बाद अभ्यर्थियों को इंर्पोटेंट लिंक्स टाइटल में दी गई वेबसाइट के लिंक पर जाकर ऑनलाइन आवेदन करना होगा।
  • मध्य प्रदेश मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी लिमिटेड की ऑफिशल वेबसाइट पर जाकर अभ्यर्थियों को अपना रजिस्ट्रेशन करना होगा।
  • रजिस्ट्रेशन के पश्चात खुलने वाले एप्लीकेशन पेज पर अपनी सारी पर्सनल डिटेल्स, एजुकेशनल क्वालीफिकेशंस, इमेज सिग्नेचर अपलोड करने के बाद फाइनल सबमिट करना होगा।
  • क्योंकि एक बार Registration no. generate हो गया तो आप इन details में कोई परिवर्तन नहीं कर सकते हैं।
  • सभी अभ्यर्थियों को पास आधार कार्ड होना जरूरी है। आपको अपने 12 digit Aadhar no. को Registration के समय उपयोग करना है।
  • आपको अपनी सारी personal details, educational qualifications आदि को बङे ही ध्यान से भरना है ताकि फॉर्म भरने में कोई problem ना आए।
  • आवेदन पत्र successfully submit करने के बाद इसका print निकाल कर रख लें।

Photo और Signature अपलोड करने का तरीका –

  • Candidates को अपनी लेटेस्ट कलर फोटो 20 – 70kb size में और jpg/jpeg फॉर्मेट में upload करनी है।
  • Signature की scanned copy का साईज 10-30kb होना चाहिए और jpg/jpeg फॉर्मेट में ही होना चाहिए।

Application फॉर्म भरते समय आपको नीचे दिये गये Documents को अपलोड करना होगा –

10th Class marksheet.

10th class certificate as proof of Date of Birth.

ITI marksheet in relevant Trade .

National Trade Certificate issued by NCVT/SCVT.

Caste certificate for SC/ST/OBC candidates.

Disability certificate in case of PwBD candidates.

Discharge/Serving certificate for Ex-Servicemen quota.

Important Links

Leave a Comment