Village Health Nurse Tamilnadu || तमिलनाडु मेडिकल सर्विस सिलेक्शन बोर्ड की तरफ से विलेज हेल्थ नर्स की बंपर वैकेंसी जारी की गई है। यह वैकेंसी केवल महिलाओं के लिए हैं। और तमिलनाडु के मूल निवासी अभ्यर्थी है इसके लिए आवेदन कर सकते हैं। विलेज हेल्थ नर्स की यह भारती लगभग 2147 पदों के लिए आयोजित की जा रही है। अगर आप भी एक महिला है और आपने भी नर्सिंग और mid wife का कोर्स कर रखा है तो आपको इस भर्ती के लिए आवेदन कर देना चाहिए।
तो बिना देरी किये जल्दी ही नोटिफिकेशन के अनुसार विलेज हेल्थ नर्स की vacancy के लिए apply कर दो। सबसे खास बात इस vacancy के बारे में ये है कि आपका कोई written exam नहीं लिया जाएगा। केवल आपके एजुकेशनल क्वालीफिकेशन के मार्क्स के औसत को base बनाकर marit के अनुसार selected candidates को दस्तावेज सत्यापन के लिए बुलाया जाएगा। आवेदन करने के लिए आरक्षित श्रेणी के अभ्यर्थियों की कोई आयु सीमा नहीं रखी गई है।
इस पोस्ट में हम आपको मेडिकल सर्विसेज सिलेक्शन बोर्ड तमिलनाडु के अंतर्गत village health nurse के इस विज्ञापन के बारे में महत्वपूर्ण जानकारी जैसे official website link, आवश्यक शैक्षणिक योग्यता, फॉर्म फीस, apply करने का तरीका आदि देने वाले हैं। इसलिये फॉर्म भरते समय किसी भी mistake या परेशानी से बचने के लिए इस पोस्ट को लास्ट तक जरूर पढना।
Table of Contents

Village Health Nurse Tamilnadu || Vacancy Overview
| Particulars | Description |
|---|---|
| Organisation Name | Tamilnadu Medical Service Recruitment Board |
| Vacancy Name | Village Health Nurse |
| Total Posts | 2147 |
| Form filling Period | 24.11.2025 to 14.12.2025 |
| Age Limit | No age Limit |
| Selection Criteria | Merit based on marks of qualifying exam |
| Salary | ₹5100/- & ₹9500/- |
| Official Website | www.mrb.tn.gov.in |
Village Health Nurse Tamilnadu || form fees
| S. NO. | Post Name | General Category Fees | SC/ ST/ OBC/ Widows/ Divorced Women/ Divyangjan Category Fees |
|---|---|---|---|
| 1. | Village health nurse | ₹600/- | ₹300/- |
Also Read- KVS NVS Recruitment 2025 Last Date Extended Upto 11 December || Apply Now !
Village Health Nurse Tamilnadu || शैक्षणिक योग्यता
| Post Name | Educational Qualification |
|---|---|
| Village health nurse | ● 12th पास होना जरूरी है। ● कम से कम 2 साल का ट्रेनिंग कोर्स किया हुआ होना चाहिए। ● Tamilnadu nurses and midwives council में पंजीकृत होना जरूरी है। ● कैंप लाइफ के लिए कैंडीडेट्स का फिजिकल फिट होना भी जरूरी है। |
Village Health Nurse Tamilnadu || Age Limit
- अनरिजर्व्ड कैटिगरी की उम्मीदवारों के लिए न्यूनतम आयु सीमा 18 वर्ष और अधिकतम आयु सीमा 42 वर्ष निर्धारित की गई है।
- रिजर्व्ड कैटिगरी के लिए भी न्यूनतम आयु सीमा 18 वर्ष लेकिन अधिकतम आयु सीमा की कोई बंदिश नहीं रखी गई है।
- अर्थात अधिकतम आयु सीमा में अभ्यर्थियों को 60 वर्ष की आयु के सीमा में होना चाहिए।
- जनरल कैटेगरी के उम्मीदवारों के लिए दिव्यांगजन श्रेणी में आयु सीमा विज्ञापन अनुसार रहेगी।
चयन प्रक्रिया और वेतनमान
- प्राप्त किए गए कुल आवेदन पत्रों में से उम्मीदवारों द्वारा अपनी अरहर्ता परीक्षा में में प्राप्त किए गए प्रतिशत अंकों के आधार पर अभ्यर्थियों की छंटनी की जाएगी।
- समान अंक प्राप्त करने वाले अभ्यर्थियों में से आयु के अनुसार वरीयता दी जाएगी।
- विलेज हेल्थ नर्स को नियुक्ति के पश्चात पे मैट्रिक्स लेवल 8 के अनुसार भुगतान किया जाएगा।
- केवल तमिलनाडु राज्य के निवासी महिला अभ्यर्थियों को ही इस पद हेतु आवेदन करना चाहिए फर्स्ट ऑ
आवेदन कैसे करें –
- एप्लीकेशन फॉर्म भरने से पहले उम्मीदवारों को अपनी योग्यता को जांच परख लेना चाहिए।
- सभी उम्मीदवारों से अपेक्षा की जाती हैं कि वह अपना एक्टिव ईमेल आईडी और एक्टिव मोबाइल नंबर रजिस्ट्रेशन के लिए तैयार रखेंगे।
- तमिलनाडु मेडिकल सर्विस सिलेक्शन बोर्ड की ऑफिशल वेबसाइट पर जाकर आपको सबसे पहले न्यू रजिस्ट्रेशन बटन पर क्लिक करके अपना रजिस्ट्रेशन करना होगा।
- Registration के बाद आपको अपने प्राप्त registration number की सहायता से application form के हर field को बङी सावधानीपूर्वक भरना है।
- और last में आपको सभी documents जैसे कि आपका photo और signature required format में upload करने हैं।
Application फॉर्म भरते समय अपलोड करने वाले डॉक्यूमेंट्स
10th Class marksheet.
10th class certificate as proof of Date of Birth.
12th क्लास मार्कशीट और सर्टिफिकेट
ग्रेजुएशन की मार्कशीट और डिग्री
Caste certificate for SC/ST/OBC candidates.
Disability certificate in case of PwBD candidates.
Discharge/Serving certificate for Ex-Servicemen quota.
Important Links
- Official Website Click here
- Detailed Advertisement Click here
- Apply Online Click here