OICL Vacancy 2025 के तहत डेंटल इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड द्वारा एडमिनिस्ट्रेटिव ऑफिसर सहित 300 पदों पर योग्य और इच्छुक भारतीय नागरिकों से आवेदन मांगे गए हैं। आवेदन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। और आवेदन करने के अंतिम तिथि 18 दिसंबर 2025 निर्धारित की गई है। देश पर में कहीं भी नौकरी करने के इच्छुक युवा विज्ञापन के अनुसार अपनी अरहर्ता को जांच पर रखकर इस शानदार भर्ती परीक्षा के लिए आवेदन कर सकते हैं।
तो बिना देरी किये जल्दी ही नोटिफिकेशन के अनुसार Oriental Insurance Company Limited की vacancy के लिए apply कर दो। चयन प्रक्रिया के दौरान अभ्यर्थियों को फिजिकल टेस्ट, दस्तावेज सत्यापन और लिखित परीक्षा आदि चरणों से गुजरना होगा।
इस पोस्ट में हम आपको ओरिएंटल इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड के अंतर्गत एडमिनिस्ट्रेटिव ऑफिसर के 300 पदों के इस विज्ञापन के बारे में महत्वपूर्ण जानकारी जैसे official website link, आवश्यक शैक्षणिक योग्यता, फॉर्म फीस, apply करने का तरीका आदि देने वाले हैं। इसलिये फॉर्म भरते समय किसी भी mistake या परेशानी से बचने के लिए इस पोस्ट को लास्ट तक जरूर पढना।
Table of Contents

OICL Vacancy 2025 || Vacancy Overview
| Particulars | Description |
|---|---|
| Organisation Name | ओरिएंटल इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड |
| Vacancy Name | एडमिनिस्ट्रेटिव ऑफिसर |
| Total Posts | 300 |
| फॉर्म लास्ट डेट | 18 दिसंबर 2025 |
| Age Limit | 21 years to 30 years |
| Selection Criteria | Pre, Mains & Interview |
| Salary | ₹50,000 to ₹1,00,000 |
| Official Website | https://orientalinsurance.org.in/careers |
OICL Vacancy 2025 || Vacancy Table

OICL Vacancy 2025 || form fees (non-refundable)
| Category | Processing Fees |
|---|---|
| Unreserved / OBC/ EWS | Rs. 1000/- |
| For SC/ ST/ PwBD | Rs.250/- |
Also Read- बिहार सेकंड इंटर लेवल भर्ती के लिए 18 दिसंबर 2025 तक करें आवेदन। आवेदन करने का आखिरी मौका!
OICL Vacancy 2025 || Educational Qualifications
| S. No. | Discipline | Educational Qualification as on 30.11.2025 |
|---|---|---|
| 1. | Generalist Officer | ● Graduate/ Post Graduate in any stream through a regular course from a recognized university or institute with 60% Marks. (for SC/ST 55% Marks) |
| 2. | Hindi (Rajbhasha) Officer | ● Masters Degree in Hindi with English as a compulsory or elective subject with 60% Marks. (for SC/ST 55% Marks) |
OICL Vacancy 2025 || Age Limit
- सभी कैटिगरी के उम्मीदवारों के लिए न्यूनतम आयु सीमा 18 21 वर्ष निर्धारित की गई।
- General और EWS category के उम्मीदवारों के लिए अधिकतम आयु सीमा 30 वर्ष निर्धारित की गई है।
- जबकि एसएससी, एसटी, पीडब्ल्यूडी कैटेगर कैटिगरी के कैंडिडेट्स के लिए अधिकतम आयु सीमा में सरकार के नियम अनुसार छूट दी जाएगी।
OICL Vacancy 2025 || Selection Process (Post Wise)
- ओरिएंटल इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड की तरफ से जारी किए गए एडमिनिस्ट्रेटिव ऑफिसर के 300 पदों के लिए जनरलिस्ट ऑफिसर और हिंदी राजभाषा ऑफिसर के लिए चयन प्रक्रिया दो चरणों में होगी।
- प्रथम चरण में प्री एग्जाम होगा जो क्वालीफाइंग नेचर का होगा।
- दोनों ही डिसिप्लिन के लिए प्री एग्जाम में ऑब्जेक्टिव टेस्ट लिया जाएगा जिसमें इंग्लिश लैंग्वेज के 30 क्वेश्चन रीजनिंग एबिलिटी के 35 क्वेश्चन और क्वानटेटिव एप्टीट्यूड के भी 35 क्वेश्चन को मिलाकर 100 अंकों का एमसीक्यू बेस्ड टेस्ट लिया जाएगा
- प्री एग्जाम के इन तीनों विषयों में कैंडिडेट्स को मिनिमम क्वालीफाइंग मार्क्स हासिल करने होंगे। प्री एग्जाम में पास होने वाले स्टूडेंट्स का 20 गुना स्टूडेंट को मैंन एग्जाम के लिए कॉल किया जाएगा।
- मेंस एग्जाम दो भागों में आयोजित किया जाएगा। जनरलिस्ट डिसिप्लिन के कैंडिडेट्स को भाग ए में ऑब्जेक्टिव टेस्ट देना होगा जबकि भाग B में डिस्क्रिप्टिव टेस्ट लिया जाएगा।
- इसी प्रकार हिंदी राजभाषा ऑफिसर के कैंडिडेट्स को भी भाग A और भाग B में मेंस एग्जाम देना होगा।
- मुख्य परीक्षा में पास होने वाले कैंडिडेट्स को इंटरव्यू के लिए बुलाया जाएगा। कैंडीडेट्स का फाइनल सिलेक्शन मुख्य परीक्षा और इंटरव्यू में प्राप्त किए गए अंकों के आधार पर किया जाएगा।
How to Apply
- एप्लीकेशन फॉर्म भरने से पहले उम्मीदवारों को अपनी योग्यता को जांच परख लेना चाहिए।
- आवेदन केवल ऑनलाइन मोड में ही स्वीकार किए जाएंगे।
- आवेदन करने पर करने से पहले कैंडिडेट्स को सलाह दी जाती है कि वह अपने एक्टिव ईमेल आईडी और एक्टिव मोबाइल नंबर को अपने पास रखें।
- सबसे पहले कैंडिडेट्स को आईबीपीएस की ऑफिशल वेबसाइट पर जाकर अपना रजिस्ट्रेशन करना होगा और प्रोफाइल क्रिएट करनी होगी।
- प्रोफाइल क्रिएट करने के बाद कैंडिडेट्स को लॉगिन डिटेल्स उनके ईमेल आईडी और मोबाइल नंबर पर प्रोवाइड की जाएगी।
- इन्हीं लॉगिन डिटेल्स का उपयोग करके अभ्यर्थी अपना आवेदन फॉर्म भर पाएंगे।
- Candidates को अपने application form में अपनी personal details, date of birth, parents के नाम आदि की spelling बिल्कुल सही भरनी है।
- और साथ ही अपनी educational qualification से related information भी एकदम correct फिल अप करनी है।
- इसके अलावा candidates को document upload करने हैं जो notification में दी गई information के अनुसार सही साइज और format में होनी चाहिए नहीं तो आपकी application reject कर दी जाएगी।
- कैंडिडेट्स को अपने एप्लीकेशन फॉर्म में अपनी पर्सनल डिटेल्स डेट ऑफ़ बर्थ पेरेंट्स के नाम आदि की स्पेलिंग बिल्कुल सही भरनी है
- और साथ ही अपनी एजुकेशनल क्वालीफिकेशंस से रिलेटेड इनफार्मेशन भी एकदम करेक्ट फिल अप करनी है।
- इसके अलावा कैंडिडेट्स को डॉक्यूमेंट अपलोड करने होंगे जो नोटिफिकेशन में दिए गए इनफॉरमेशन के अनुसार सही साइज और फॉर्मेट में होनी चाहिए नहीं तो आपकी एप्लीकेशन रिजेक्ट कर दी जाएगी।
आवेदन पत्र के साथ अभ्यर्थियों को निम्नलिखित दस्तावेज संलग्न करने होंगे
जन्म प्रमाण पत्र बर्थ सर्टिफिकेट
Educational certificate शैक्षणिक योग्यता प्रमाण पत्र
रिलिजन सर्टिफिकेट
रिलेशनशिप सर्टिफिकेट
मैरिज सर्टिफिकेट आदि
Caste certificate for SC/ST/OBC candidates.
Disability certificate in case of PwBD candidates.
Domicile certificate
Important Links
- Detailed Advertisement Click here
- Apply Online Click here