SBI Clerk Prelims Admit Card 2025: Download Link & Exam Date

SBI Clerk Prelims Admit Card 2025 स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट sbi.co.in पर 13 सितंबर 2025 को जारी कर दिया है। जिन भी उम्मीदवारों ने Sbi Clerk 2025 के लिए ऑनलाइन आवेदन किए थे वे अपना एडमिट कार्ड SBI की ऑफिशल वेबसाइट से डाउनलोड कर सकते हैं। एडमिट कार्ड परीक्षा देने के लिए एक महत्वपूर्ण दस्तावेज है।

सभी उम्मीदवारों को यह ध्यान में रखना चाहिए कि Sbi Clerk Prelims Admit Card 2025 एडमिट कार्ड डाउनलोड करने की अंतिम तिथि 27 सितंबर 2025 है। अतः सभी उम्मीदवारों को 27 सितंबर 2025 तक एडमिट कार्ड डाउनलोड कर लेना जरूरी है।

SBI Clerk Prelims Admit Card 2025 – Important Dates (महत्वपूर्ण तिथियां)

EventDate
Notification Released 6 August 2025
Application Start 6 August 2025
Last Date to Apply 26 August 2025
Prelims Admit Card Download 13 September 2025
Last Date to Prelims Admit Card Download 27 September 2025
Prelims Exam20, 21, 27 September 2025

SBI Clerk Prelims Admit Card 2025 कैसे डाउनलोड करें? स्टेप बाय स्टेप प्रोसेस

  1. SBI की official website पर जायें – SBI Clerk Admit Card 2025 डाउनलोड करने के लिए आपको सबसे पहले SBI की ऑफिशल वेबसाइट sbi.co.in पर जाना होगा।
  2. Careers option पर क्लिक करें – ऑफिशल वेबसाइट पर जाने के बाद आपको नीचे की तरफ स्क्रॉल करके करियर ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
  3. Current Openings पर क्लिक करें – करियर ऑप्शन में जाने के बाद आपको वहां “Current Openings” पर क्लिक करना होगा।
  4. Download Call Letter पर क्लिक करें – Current Openings में आपको कुछ ऑप्शन नजर आएंगे जहां आपको “RECRUITMENT OF JUNIOR ASSOCIATES (CUSTOMER SUPPORT & SALES) (Download Call Letter for Preliminary Examination)ADVERTISEMENT NO : CRPD/CR/2025-26/06” पर क्लिक करना है।
  5. Login Credentials Enter करें Download Preliminary Examination Call Letter पर क्लिक करने के बाद आपके सामने एक नई विंडो Download Link ओपन होगी जहां आपको अपना Registration No./Roll No. और Password/Date of Birth (DoB) enter करके Login पर क्लिक करना होगा।
  6. Call Letter Download करेंLogin करने के बाद आपको आपकी स्क्रीन पर आपका SBI Clerk Prelims Admit Card 2025 नजर आएगा जिसे आपको डाउनलोड कर लेना है।
  7. प्रिंट आउट निकालें – Sbi Clerk Prelims Admit Card 2025 कॉल लेटर डाउनलोड करने के बाद आपको प्रिंट आउट जरूर निकाल लेना है क्योंकि एग्जामिनेशन के लिए यह एक अनिवार्य दस्तावेज हैं।

Information Given On The Admit Card

SBI clerk prelims admit card 2025 पर दी गई जानकारियां जैसे कैंडिडेट का नाम ,एग्जामिनेशन सेंटर, एग्जाम date and timing, और अन्य सभी डीटेल्स को कैंडिडेट्स को अच्छे से चेक कर लेना चाहिए अगर किसी में कोई गलती नजर आती है तो तुरंत ही एसबीआई के हेल्प डेस्क पर संपर्क करना चाहिए। एग्जाम से पहले आपको किसी भी प्रकार के मिस्टेक्स को जरूर सही करवा लेना चाहिए अन्यथा आप एग्जाम देने से वंचित रह जाएंगे। एडमिट कार्ड पर निम्न जानकारी दी गई है

  1. उम्मीदवार का नाम फोटो और सिग्नेचर
  2. एग्जामिनेशन केंद्र का नाम, एड्रेस और कोड
  3. कैंडिडेट की एग्जामिनेशन डेट और टाइमिंग
  4. उम्मीदवार का रजिस्ट्रेशन नंबर, रोल नंबर और पासवर्ड
  5. एग्जामिनेशन हॉल में साथ ले जाने वाले दस्तावेजों का विवरण और रिपोर्टिंग टाइम

Important Documents Required to Go for Exam

  1. Hard Copy of Call Letter – एग्जाम सेंटर में Enter करने के लिए और एग्जाम देने के लिए आपको अपने कॉल लेटर या एडमिट कार्ड की एक हार्ड कॉपी ले जानी होगी।
  2. Photograph Affixed – कॉल लेटर की हार्ड कॉपी पर आपकी एक लेटेस्ट फोटो लगी हुई होनी चाहिए।
  3. Photocopy of Identity – आपको अपने कॉल लेटर की हार्ड कॉपी के साथ आपकी आईडेंटिटी की फोटो कॉपी को staple/pin up करना होगा।
  4. Original Identity with two additional photographs – कैंडिडेट को एग्जाम सेंटर पर अपनी Original Identity Card के साथ अपनी दो अतिरिक्त फोटोग्राफ्स भी ले जाना अनिवार्य हैं ।

Important Links

Office Website Sbi.co.in
Call Letter Download Download Link

Frequently Asked Questions (FAQs)

Q1. Sbi Clerk Prelims Admit Card 2025 कब जारी हुआ?

Ans. Sbi Clerk Admit Card 13 सितंबर 2025 को जारी हो चुका है।

Q2. Sbi Clerk Admit Card कहां से डाउनलोड करें

Ans. SBI की ऑफिशल वेबसाइट पर जाकर डाउनलोड कर सकते हैं

Q3 Admit Card Download करने का डायरेक्ट लिंक क्या है?

Ans. SBI Clerk preliminary Admit Card Download – Direct Link

RSSB 4th Grade Admit Card 2025: Download Link & Exam Date

RBI Grade B Officers Notification 2025: Online Application Starts Today Apply Fast!

SSC CGL Admit Card 2025: Tier – I Exam Date & Details

Leave a Comment