Bank Of Baroda Huge Vacancy 2025-26 || आवेदन की अंतिम तारीख 01 दिसंबर!

Bank Of Baroda Vacancy 2025-26 || बैंकिंग सेक्टर में जॉब करने के इच्छुक युवाओं के लिए Bank of Baroda की तरफ से अप्रेंटिस की बंपर वैकेंसी के लिए नोटिफिकेशन जारी किया गया है। बैंक ऑफ़ इंडिया देश का एक प्रतिष्ठित बैंक है। इसकी ब्रांचेस देश भर में गांव गांव तक फैली हुई हैं। अगर आप भी बैंक ऑफ़ बङौदा से जुड़कर अपने कॅरियर को एक नई ऊर्जावान भविष्य की ओर ले जाना चाहते हैं तो यह मौका आपके लिए है। अलग-अलग states के लिए अप्रेंटिस के लगभग 2700 पदों के लिए आवेदन मांगे गए हैं। आवेदन करने की लास्ट डेट 01 दिसम्बर 2025 निर्धारित की गई है। इसलिए अगर आप भी आवेदन करना चाहते हैं तो जल्दी से आवेदन कर दें।

इस पोस्ट में हम आपको नोटिफिकेशन की महत्वपूर्ण जानकारियां आसान लैंग्वेज में समझाने की कोशिश करेंगे। इस जॉब के लिए जरूरी जानकारियां जैसे एज लिमिट, फॉर्म फीस, एप्लीकेशन प्रोसेस, स्टेट वाइज वेकेंसी, एक्जाम प्रोसेस, रिक्रूटमेंट प्रोसेस इन सब के बारे में जानने के लिए इस पोस्ट को लास्ट तक जरूर पढ़ना। आपके बेहतर भविष्य के लिए शुभकामनाएं। गुड लक एस्पायरेंट्स।

Bank Of Baroda Vacancy 2025-26

Bank Of Baroda Vacancy 2025 || Vacancy Overview

Particulars Description
Organisation Bank of Baroda
Post Name Apprentice
Total Posts2700
Form Last Date01 December 2025
Form Fees ₹ 800/-
Salary / Stipend Rs. 15,000/-
Age Limit Min. 20 years to
Max. 28 years
Tentative Date of Online Testto be notified later
Official Website https://bankofbaroda.bank.in/career/

Bank Of Baroda Vacancy 2025 || State – Wise Vacancies

S.No.State / UTNo. of Vacancy
1.Andhra Pradesh38
2.Assam 21
3.Bihar47
4.Chandigarh (UT)12
5.Chhattisgarh 48
6.Dadra and Nagar Haveli (UT)5
7.Delhi (UT)119
8.Goa10
9.Gujarat400
10.Haryana36
11.Jammu and Kashmir5
12.Jharkhand15
13.Karnataka440
14.Kerela52
15.Madhya Pradesh56
16.Maharashtra297
17.Manipur 2
18.Mizoram5
19.Odisha29
20.Puducherry (UT)6
21.Punjab96
22.Rajasthan 215
23.Tamilnadu159
24.Telangana154
25.Uttar Pradesh307
26.Uttarakhand22
27.West Bengal 104
Grand Total 2700

Bank Of Baroda Vacancy 2025 || Educational Qualifications

  • अप्लाई करने वाले कैंडिडेट्स के पास देश की किसी भी रिकॉग्नाइज्ड यूनिवर्सिटी और इंस्टीट्यूशन से ग्रेजुएशन की डिग्री होनी चाहिए
  • सभी अप्लाई करने वाले कैंडिडेट्स के पास अपनी ग्रेजुएशन की डिग्री की वैलिड मार्कशीट होनी चाहिए जिस पर डिग्री इशू होने की डेट प्रिंटेड हो।
  • अप्लाई करने वाले कैंडिडेट्स को नेशनल अप्रेंटिसशिप ट्रेनिंग स्कीम (NATS) और नेशनल अप्रेंटिसशिप प्रमोशन स्कीम (NAPS) के पोर्टल पर रजिस्टर्ड होना जरूरी है।

Bank Of Baroda Vacancy 2025 || Application fees (Non – refundable)

Category Fee amount (per candidate)
SC/ST candidatesNIL
PwBD candidates₹400/-
All Others ₹800/-

Bank Of Baroda Vacancy 2025 || Selection Process

  • बैंक ऑफ़ बङौदा में apprentice की selection प्रक्रिया में candidates को तीन चरणों से गुजरना होगा।
  • पहले ऑनलाइन एग्जामिनेशन , दूसरा डॉक्युमेंट वेरीफिकेशन और तीसरे स्टेज में अप्लाई किए जाने वाले स्टेट की लोकल लैंग्वेज का टेस्ट भी लिया जाएगा।
  • Online examination Mein candidate ko Apne Ghar Se Hi apne mobile phone tablet ya laptop examination ke Suvidha Di Jayegi.
  • Online examination mein Hundred marks ke 100 questions ko 16 minut Mein solve karna hoga.
  • ऑनलाइन एग्जाम को पास करने वाले कैंडिडेट्स को डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के लिए बुलाया जाएगा।
  • Document verification हो जाने के बाद candidate को state के किसी center पर उस State की local language का test देने के लिये बुलाया जाएगा।
  • जिन candidates ने अपनी document में tenth twelfth की marksheet में उसी state की local language को पढ़ने का प्रूफ दिया होगा तो उनको इस टेस्ट को नहीं देना है।
  • final selection से पहले candidates का medical fitness test भी लिया जाएगा।

Bank Of Baroda Vacancy 2025 || How to Apply

  • अप्लाई करने से पहले कैंडिडेट्स को अपने फोटोग्राफ, सिग्नेचर, लेफ्ट हैंड थंब इंप्रेशन, handwritten declaration image, age proof, कास्ट /डिसेबिलिटी सर्टिफिकेट, educational qualifications, certification और वर्क एक्सपीरियंस डॉक्यूमेंट्स को स्कैन करके अपलोड करना होगा।
  • कैंडिडेट्स को केवल बैंक ऑफ़ बरोदा की ऑफिशल वेबसाइट पर जाकर ही एप्लीकेशन फॉर्म भरना है। अप्लाई करने वाले कैंडिडेट्स के पास अपना खुद का एक्टिव मोबाइल नंबर और एक्टिव ईमेल आईडी होना जरूरी है।
  • कैंडिडेट्स को अपनी एप्लीकेशन को रजिस्टर करने के लिए CLICK HERE FOR NEW REGISTRATION पर क्लिक करके अपनी बेसिक डीटेल्स को भरना है। रजिस्ट्रेशन होने के बाद कैंडिडेट्स के ईमेल आईडी और मोबाइल नंबर पर प्रोविजनल रजिस्ट्रेशन नंबर और पासवर्ड मिलेगा। प्रोविजनल रजिस्ट्रेशन नंबर पासवर्ड की मदद से कैंडिडेट्स को अपना एप्लीकेशन फॉर्म बड़े ध्यान से फिल अप करना है। एप्लीकेशन फॉर्म के फाइनल सबमिशन के बाद किसी भी तरह का कलेक्शन नहीं करने दिया जाएगा और फाइनल सबमिट एप्लीकेशन फॉर्म का रजिस्ट्रेशन नंबर भी आपको आपके ईमेल आईडी और मोबाइल नंबर पर भेज दिया जाएगा।
  • रजिस्ट्रेशन होने के बाद कैंडिडेट्स के ईमेल आईडी और मोबाइल नंबर पर प्रोविजनल रजिस्ट्रेशन नंबर और पासवर्ड मिलेगा।
  • प्रोविजनल रजिस्ट्रेशन नंबर पासवर्ड की मदद से कैंडिडेट्स को अपना एप्लीकेशन फॉर्म बड़े ध्यान से फिल अप करना है।
  • एप्लीकेशन फॉर्म के फाइनल सबमिशन के बाद किसी भी तरह का करैक्शन नहीं करने दिया जाएगा और फाइनल सबमिट एप्लीकेशन फॉर्म का रजिस्ट्रेशन नंबर भी आपको आपके ईमेल आईडी पर भेज दिया जाएगा।
  • बैंक ऑफ़ इंडिया की इस वैकेंसी के लिए अप्लाई करने के लिए कैंडिडेट्स को हमारे इस आर्टिकल में इंर्पोटेंट लिंक्स टाइटल नाम से दिए गए टाइटल में जाकर अप्लाई ऑनलाइन पर क्लिक करके डायरेक्ट अप्लाई किया जा सकता है।

Bank Of Baroda Vacancy 2025 || इंटरव्यू के टाइम पर ले जाने वाले डॉक्यूमेंट्स की लिस्ट

  • वैलिड इंटरव्यू कॉल लेटर का प्रिंटआउट
  • Online application form का valid print out
  • डेट ऑफ़ बर्थ प्रूफ
  • photo identity प्रूफ
  • address proof
  • एजुकेशनल क्वालीफिकेशन से रिलेटेड सभी डाक्यूमेंट्स की ओरिजिनल कॉपी
  • इनकम एंड ऐसेट सर्टिफिकेट for EWS कैंडीडेट्स cast certificate for SSC OBC candidates
  • Cast certificate for SC, ST, OBC candidates
  • Age relaxation se related documents/certificate
  • गवर्नमेंट एम्पलाइज का नो ऑब्जेक्शन सर्टिफिकेट
  • PwBD कैंडीडेट्स का डिसेबिलिटी सर्टिफिकेट
  • एक्स सर्विसमैन की डिस्चार्ज सर्टिफिकेट
  • वर्क एक्सपीरियंस सर्टिफिकेट के साथ अपॉइंटमेंट लेटर, सैलरी स्लिप, रिलीविंग लेटर आदि।

Important Links

Leave a Comment