Bank Of Baroda Recruitment 2025 || Good Job profile || Join Now ||

Bank Of Baroda Recruitment 2025 Exam Date || बैंक ऑफ़ बरोदा द्वारा जारी इस नोटिफिकेशन में बैंक ऑफ़ बडौदा ने भारत के योग्य नागरिकों से Human Resource Department की विभिन्न पोस्ट पर आवेदन आमंत्रित किए हैं। नोटिफिकेशन में जारी की गई सभी पोस्ट कॉन्ट्रैक्ट है बेस्ड हैं। आवेदन करने के लिए कैंडिडेट्स को बैंक की ऑफिशल वेबसाइट पर जाकर करियर टैब में करंट ओपिनिंग्स को क्लिक करके अप्लाई करना होगा।

इस पोस्ट में हम आपको इस पूरी नोटिफिकेशन की डिटेल्स को आसान शब्दों में एक्सप्लेन करेंगे। ताकि आपको आवेदन करने में कोई परेशानी ना हो। और ध्यान में रखना है कि अप्लाई करने की लास्ट डेट 1 दिसंबर 2025 है।

इस पोस्ट में हम आपको वैकेंसी की पूरी डिटेल्स देने वाले हैं – एज लिमिट के बारे में जानकारी, अप्लाई करने का तरीका क्या है, मेरिट लिस्ट कैसे तैयार की जाएगी और साथ ही एक बार आपका अगर सिलेक्शन इसमें हो जाता है तो ट्रांसफर की क्या पॉलिसी रहने वाली है यह भी आप इस पोस्ट में जानने वाले हैं। फार्म की फीस कितनी है, एग्जाम कब होगा, सिलेक्शन प्रोसेस क्या है, , इन सारे सवालों के जवाब हम आपको इस पोस्ट में देने वाले हैं।

अगर आप भी भारत के सबसे बड़े बैंक एसबीआई जो कि विदेशों में भी बहुत अच्छा व्यापार कर रहा है उसके साथ जुड़कर अपना फ्यूचर बनाना चाहते हैं तो आपको इस पोस्ट को जरूर ड़े ध्यान से और लास्ट तक पढ़ना चाहिए। बेस्ट ऑफ़ लक फॉर योर सिलेक्शन।

Bank Of Baroda Recruitment 2025 Exam Date

Bank Of Baroda Recruitment 2025 || Vacancy Overview

Particulars Description
Organisation NameBank Of Baroda
Posts NameHuman Resources
No. of Posts82
Age Limit Min. 25 years to Max. 45 years
Application Period 19 November to 9 December
Salary According to Eligibility
Selection ModeShortlisting & Interview
Official Website https://bankofbaroda.bank.in

Bank Of Baroda Recruitment 2025 || Details of Posts

S.No.Name of PostNo. of Vacancies Age as on 01/11/2025 (Years)
1.Zonal Receivables Manager13Min 28 – Max 52
2.Regional Receivables Manager 13Min 30 – Max 45
3.Area Receivables Manager 49Min 26 – Max 38
4.Compliance Manager 01Min 30 – Max 45
5.Complaints Manager 01Min 30 – Max 45
6.Process Manager 01Min 30 – Max 45
7.Vendor Manager 01Min 25 – Max 38
8.Floor Manager 03Min 25 – Max 38
Total Posts 82

Bank Of Baroda Recruitment 2025 || important information

  • अप्लाई करने से पहले कैंडिडेट्स को अपनी एलिजिबिलिटी अच्छे से चेक कर लेनी चाहिए।
  • कैंडिडेट सिर्फ एक पोस्ट के लिए अप्लाई कर सकते हैं एक से अधिक पोस्ट पर अप्लाई करने से उनका आवेदन निरस्त किया जा सकता है।
  • नोटिफिकेशन की सभी पोस्ट के लिए कंप्लीट क्वालिफाइड कैंडीडेट्स ही अप्लाई कर सकते हैं। अप्लाई करने वाले कैंडिडेट्स को रेलीवेंट फील्ड में फुल टाइम एक्सपीरियंस भी होना जरूरी है।
  • इंटरव्यू के टाइम सभी कैंडिडेट्स को अपने एक्सपीरियंस सर्टिफिकेट दिखाने जरुरी है।

Bank Of Baroda Recruitment 2025 || मेरिट लिस्ट प्रिपरेशन

  • इंटरव्यू में प्राप्त किए गए अंकों के आधार पर डिसेंडिंग ऑर्डर में सिलेक्टेड कैंडिडेट्स की मेरिट लिस्ट तैयार की जाएगी
  • अगर किन्ही दो कैंडिडेट्स के कट ऑफ मार्क्स से एम होते हैं तो ऐसे में उनके Age के अकॉर्डिंग मेरिट में उन्हें डिसेंडिंग ऑर्डर में सेट किया जाएगा।

Bank Of Baroda Recruitment 2025 || ट्रांसफर पॉलिसी

  • बैंक ऑफ़ बरोदा के पास अधिकार है कि वह ऐसे कॉन्ट्रैक्ट बेस पर सिलेक्टेड ऑफिसर्स को स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया की किसी भी ब्रांच में ट्रांसफर कर सकते हैं।
  • ट्रांसफर और पोस्टिंग की किसी भी तरह की रिक्वेस्ट को एक्सेप्ट नहीं किया जाएगा।

Bank Of Baroda Recruitment 2025 || Eligibility Criteria

  • रिक्रूटमेंट एडवरटाइजमेंट में दी गई विभिन्न पोस्ट के लिए आवेदन करने वाले कैंडिडेट्स के पास किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या संस्थान से किसी भी विषय में ग्रेजुएशन की डिग्री होना जरूरी है।
  • Post graduate diploma या किसी भी field में MBA वाले candidates को preference दी जाएगी।
  • अप्लाई करने वाले कैंडिडेट्स के पास अलग-अलग पोस्ट के लिए मैंडेटरी पोस्ट क्वालीफिकेशन एक्सपीरियंस के तौर पर किसी कमर्शियल बैंक / एनबीएफसी / फाइनेंस इंस्टीट्यूट आदि में recruitment advertisement में निर्धारित वर्षों का job experience होना चाहिए।

How to Apply

  • अप्लाई करने से पहले कैंडिडेट्स को अपने फोटोग्राफ, सिग्नेचर, लेफ्ट हैंड थंब इंप्रेशन, handwritten declaration image, age proof, कास्ट /डिसेबिलिटी सर्टिफिकेट, educational qualifications, certification और वर्क एक्सपीरियंस डॉक्यूमेंट्स को स्कैन करके अपलोड करना होगा।
  • कैंडिडेट्स को केवल BOB की ऑफिशल वेबसाइट पर जाकर ही एप्लीकेशन फॉर्म भरना है। अप्लाई करने वाले कैंडिडेट्स के पास अपना खुद का एक्टिव मोबाइल नंबर और एक्टिव ईमेल आईडी होना जरूरी है।
  • कैंडिडेट्स को अपनी एप्लीकेशन को रजिस्टर करने के लिए CLICK HERE FOR NEW REGISTRATION पर क्लिक करके अपनी बेसिक डीटेल्स को भरना है।
  • रजिस्ट्रेशन होने के बाद कैंडिडेट्स के ईमेल आईडी और मोबाइल नंबर पर प्रोविजनल रजिस्ट्रेशन नंबर और पासवर्ड मिलेगा।
  • प्रोविजनल रजिस्ट्रेशन नंबर पासवर्ड की मदद से कैंडिडेट्स को अपना एप्लीकेशन फॉर्म बड़े ध्यान से फिल अप करना है।
  • एप्लीकेशन फॉर्म के फाइनल सबमिशन के बाद किसी भी तरह का करैक्शन नहीं करने दिया जाएगा और फाइनल सबमिट एप्लीकेशन फॉर्म का रजिस्ट्रेशन नंबर भी आपको आपके ईमेल आईडी और मोबाइल नंबर पर भेज दिया जाएगा।
  • Candidates IMPORTANT LINKS title में दिये गये APPLY ONLINE link पर जाकर अभी आवेदन कर सकते हैं।

इंटरव्यू के टाइम पर रिक्वायर्ड डॉक्युमेंट्स

  • वैलिड इंटरव्यू कॉल लेटर का प्रिंटआउट
  • Online application form का valid print out
  • डेट ऑफ़ बर्थ प्रूफ
  • photo identity प्रूफ
  • address proof
  • एजुकेशनल क्वालीफिकेशन से रिलेटेड सभी डाक्यूमेंट्स की ओरिजिनल कॉपी
  • इनकम एंड ऐसेट सर्टिफिकेट for EWS कैंडीडेट्स
  • cast certificate for SSC OBC candidates
  • Cast certificate for SC, ST, OBC candidates
  • Age relaxation se related documents/certificate
  • गवर्नमेंट एम्पलाइज का नो ऑब्जेक्शन सर्टिफिकेट
  • PwBD कैंडीडेट्स का डिसेबिलिटी सर्टिफिकेट
  • एक्स सर्विसमैन की डिस्चार्ज सर्टिफिकेट
  • वर्क एक्सपीरियंस सर्टिफिकेट के साथ अपॉइंटमेंट लेटर, सैलरी स्लिप, रिलीविंग लेटर आदि।

Important Links

Leave a Comment