Bihar STET 2025 Recruitment Notification: माध्यमिक और उच्च माध्यमिक शिक्षकों की भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन शुरू

Bihar STET 2025 Notification: भारत में हर दूसरे युवक और युवतियों का सपना सरकारी क्षेत्र में नौकरी पाकर अपना करियर संवारने का होता है इसी तरह अधिकतर युवक और युवतियों की ख्वाहिश सरकारी अध्यापक और अध्यापिका बनकर, घर- परिवार और समाज में मान – प्रतिष्ठा प्राप्त करने के साथ – साथ अपने करियर को एक नई उड़ान देने की है।अगर आप भी सरकारी क्षेत्र में अध्यापक/अध्यापिका की नौकरी प्राप्त करके अपने करियर को एक नई ऊर्जा देना चाहते हैं तो BSEB यानि Bihar School Examination Bord इस विषय में आपकी मदद करने को तैयार है।

जी हां बिल्कुल बिहार स्कूल एग्जामिनेशन बोर्ड ने ऑफिशल नोटिफिकेशन जारी करके सेकेंडरी और हायर सेकेंडरी टीचर बनने की इच्छा रखने वाले सभी उम्मीदवार युवक और युवतियों को Bihar STET 2025 की भर्ती का एक बेहतरीन तोहफा दिया है। अध्यापक और अध्यापिका की इच्छा रखने वाले सभी उम्मीदवार ध्यान में रख लें कि बोर्ड ने 19 सितंबर 2025 से Bihar STET 2025 के लिए आवेदन प्रक्रिया प्रारंभ कर दी है जिसकी अंतिम तारीख 27 सितंबर 2025 रखी गई है।

अतः हम आप सभी इच्छुक युवक और युवतियों को सलाह देना चाहते हैं कि आप जल्द से जल्द बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट bsebstet.com पर जाकर आवेदन प्रक्रिया सही तरीके से पूरी कर ले और तुरंत ही परीक्षा की तैयारी के लिए जुट जाएं और इस बेहतरीन मौके को अपने हाथ से जाने ना दें।

Bihar STET 2025 Recruitment Secondary and Higher Secondary Teachers

Bihar STET 2025 Official Notification

Bihar STET 2025 Notification – Overview

Name of Organization (विभाग का नाम)Bihar School Examination Bord (बिहार विद्यालय परीक्षा समिति)
Name of Exam ( परीक्षा का नामBihar STET 2025 (Secondary Teacher Eligibility Test)
Type of Recruitment (भर्ती का प्रकार)माध्यमिक एवं उच्च माध्यमिक शिक्षकों की भर्ती
Application Start Date (ऑनलाइन आवेदन प्रारंभ)19 सितंबर 2025
Application Last Date (ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि)05 अक्टूबर 2025 (Extended)
Mode of Application Online Only
Three Steps of Application Process (आवेदन प्रक्रिया के तीन चरण)1. Registration (पंजीकरण)
2. Form filling (फाॅर्म भरना)
3. Payment making (भुगतान करना)
Total No.of Vacancies N/A
Exam Date12 अक्टूबर -31 अक्टूबर 2025
Educational eligibility B.Ed
Age Limit न्यूनतम 21 वर्ष
अधिकतम 42 वर्ष
Who Can Apply? (कौन आवेदन कर सकता है)Students from all states of India can apply (भारत के सभी राज्यों के विद्यार्थी अप्लाई कर सकते हैं)
Exam ModeComputer Based Test (CBT) कंप्यूटर-आधारित परीक्षा (सीबीटी)
Official Website (आधिकारिक वेबसाइट)bsebstet.com

Important Dates for Bihar STET 2025 Recruitment

Bihar Secondary Teachers Eligibility Test (BSTET) 2025 Recruitment for Secondary and Higher Secondary Teachers

Event Date
Online Application Start Date19 सितंबर र 2025
Online Application Last Date27 सितंबर 2025
Fee Payment Last Date 27 सितंबर 2025
Exam Date 12 अक्टूबर से 31अक्टूबर 2025 तक
Admit Card Release Date Before the Examination
Result Date नवंबर 2025

Bihar STET 2025 Recruitment – Educational Qualification Criteria

ClassPaperQualifications
Secondary (9th & 10th)Paper – Iकिसी भी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से संबंधित विषय में 50% मार्क्स के साथ ग्रेजुएशन और बीएड डिग्री
या
किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से पोस्ट ग्रेजुएशन में 45% मार्क्स के साथ B.Ed डिग्री
या
चार वर्षीय B.A.Ed/BSc.Ed डिग्री NCTE द्वारा मान्यता प्राप्त किसी भी संस्था से
Higher Secondary (11th & 12th)Paper – IIमान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से संबंधित विषय में 50% मार्क्स के साथ पोस्ट ग्रेजुएशन की डिग्री + B.Ed/ B.A.Ed/ Bsc.Ed
या
45% मार्क्स के साथ पोस्ट ग्रेजुएशन की डिग्री और B.Ed( NCTE मानदंडों के अनुसार)
या
मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से 55% मार्क्स के साथ पोस्ट ग्रेजुएशन की डिग्री और 3 साल का इंटीग्रेटेड B.Ed – M.Ed course

Bihar STET 2025 Bharti – Age Limit Criteria

SR. NO.Category Minimum Age (1 अगस्त 2025 को न्यूनतम आयु)Maximum Age (1 अगस्त 2025 को अधिकतम आयु)
1.General (Male )21 years 37 years
2.General (Female)21 years 40 years
3.OBC (Male/Female)21 years 40 years
4.SC (Male/Female)21 years 42 years
5.ST (Male/Female)21 years 42 years

Bihar STET 2025 Recruitment – Application Fee (आवेदन शुल्क)

SR. NO.Category Application Fee For Paper – I or Paper – II
(पेपर – I या पेपर – II यानि दोनों में से किसी एक पेपर के लिए आवेदन शुल्क)
Application Fee For Paper – I and Paper – II ( पेपर – I और पेपर – II यानी दोनों पेपर के लिए आवेदन शुल्क)
1.General/ EWS/OBC₹ 960/-₹ 1440/-
2.SC/ST/ Other₹ 760/-₹ 1140/-

How to apply online for Bihar State 2025?

जो भी इच्छुक उम्मीदवार Bihar STET 2025 के लिए ऑनलाइन आवेदन करना चाहते हैं वे बोर्ड की वेबसाइट bsebstet.com, secondary.biharboardonline.com और biharboardonline.com पर जाकर Online Apply : STET EXAM 2025 पर क्लिक करके आवेदन कर सकते हैं एप्लीकेशन प्रोसेस तीन चरणों में पूरी होगी

1. Registration(पंजीकरण) 2. Form Filling (फाॅर्म भरना) 3. Payment making (पेमेंट करना)

नीचे हमने आपको स्टेप बाय स्टेप पूरी प्रक्रिया बता रहें है आप उसे अच्छे से देखकर अपनी आवेदन प्रक्रिया सही तरीके से पूरी कर लें। आवेदन के स्टेप्स निम्न प्रकार है –

Step 1(Registration) – सबसे पहले आपको बोर्ड की वेबसाइट पर जाकर अपना रजिस्ट्रेशन करके अपनी login Details प्राप्त करनी होगी

  • फर्स्ट टाइम आपके सामने रजिस्ट्रेशन पेज ओपन होगा, रजिस्ट्रेशन फॉर्म में आपको अपना नाम, डेट ऑफ बर्थ (DOB), मोबाइल नंबर और ईमेल ऐड्रेस भरना होगा और GENERATE OTP क्लिक करना है।
  • जो भी उम्मीदवार Bihar STET 2025 की परीक्षा के लिए आवेदन करना चाहते हैं उन्हें सबसे पहले बोर्ड की वेबसाइट पर जाकर डायरेक्ट लिंक पर क्लिक करना होगा हमने आपकी सुविधा के लिए लिंक यहां दे दिया है CLICK HERE TO APPLY FOR SECONDARY TEACHER ELIGIBILITY TEST (STET) – 2025
  • Generate OTP पर क्लिक करने के बाद आपके रजिस्टर्ड mobile नंबर पर SMS के माध्यम से आपको यूजर आईडी(USER ID)और पासवर्ड (PASSWORD)दिया जाएगा।

Step 2 (Form Filling) – दूसरे चरण में आपको अपना एप्लीकेशन फॉर्म भरना है जिसमें आपको अपनी व्यक्तिगत और शैक्षणिक जानकारी भरनी है

  • अपनी यूजर आईडी और पासवर्ड की सहायता से आपको पोर्टल के मुख्य पेज पर लॉगिन करना है लोगिन करने के बाद आपके सामने एप्लीकेशन फॉर्म ओपन हो जाएगा जिसमें आपको अपने व्यक्तिगत और शैक्षणिक जानकारी का विवरण देना है
  • फार्म में आपको अपने रंगीन फोटोग्राफ और अपना सिग्नेचर स्कैन करके अपलोड करना है, फोटोग्राफ का साइज 80kb से 200kb तक और डाइमेंशन(dimension) 3.5cm से 4.5cm होना चाहिए और स्कैन किया हुआ सिग्नेचर का साइज 50 kb से 200kb तक होना चाहिए।
  • फोटोग्राफ एकदम नया होना चाहिए और बैकग्राउंड वाइट क्या हल्के कलर में और तो मैं आपकी आंखें और चेहरा स्पष्ट दिखाई देना चाहिए

Step 3 (Payment Making) -लास्ट में आपको आवेदन शुल्क का भुगतान करके अपने एप्लीकेशन फॉर्म का प्रिंट आउट निकालना है

  • आवेदन फॉर्म भरने के बाद आपको Select Online Payment पर क्लिक करना है उसके बाद आपको Select Payment Gateway पर क्लिक करके किसी एक payment gateway पर क्लिक करके अपनी एप्लीकेशन फीस का पेमेंट कर देना है।
  • एप्लीकेशन फीस का पेमेंट सिर्फ debit card/credit card/net banking और UPI के माध्यम से ही किया जाएगा
  • एप्लीकेशन पर का पेमेंट करने के बाद आपको अपना एप्लीकेशन फार्म का प्रिंट आउट अवश्य निकाल लेना है।

Frequently Asked Questions (FAQs)

Q1. Bihar STET 2025 भर्ती की लास्ट तारीख क्या है?

Ans. 27 सितंबर 2025

Q2. Bihar STET 2025 की परीक्षा तिथि क्या है?

Ans. 12 अक्टूबर से 25 अक्टूबर तक

Q3. ऑनलाइन आवेदन कैसे करें?

Ans. ऑफिशल वेबसाइट bsebstet.com पर जाकर आवेदन कर सकते है।

Q4. Bihar STET 2025 परीक्षा किस माध्यम से होगी?

Ans. Computer Based Test (CBT) होगा।

Q5. क्या अन्य राज्यों के विद्यार्थी Bihar STET 2025 के लिए आवेदन कर सकते है?

Ans. हाँ, सभी राज्यों के विद्यार्थी आवेदन कर सकते हैं।

MP Police Constable Vacancy 2025: 7,500 पदों पर सरकारी नौकरी का बड़ा मौका – Apply Now!

Leave a Comment