BRO RECRUITMENT 2025 || सीमा सङक संगठन में केवल पुरूषों के लिए 542 पदों पर आवेदन शुरू हो चुके हैं।

BRO RECRUITMENT 2025 || रक्षा मंत्रालय भारत सरकार के सीमा सड़क संगठन में लगभग 542 पदों के लिए आवेदन शुरू हो चुके हैं। आवेदन करने की अंतिम तिथि 24 नवंबर 2025 निर्धारित की गई है। सीमा सड़क संगठन एक बहुत ही प्रतिष्ठित और एडवेंचरस ऑर्गेनाइजेशन है जिसमें काम करके आप भी खुद को एडवेंचरस बना सकते हैं और एक बेहतर भविष्य के साथ जीवन व्यतीत कर सकते हैं। सीमा सड़क संगठन द्वारा जारी इस नोटिफिकेशन में कल 542 पदों के लिए आवेदन मांगे गए हैं जिसमें व्हीकल मैकेनिक, एमएसडब्ल्यू पेंटर, एमएसडब्ल्यू DES आदि पोस्ट पर आवेदन किया जा सकते हैं।

इस पोस्ट में हम आपको नोटिफिकेशन में दी गई डीटेल्ड जानकारी को सरल रूप में और कम शब्दों में समझाने का प्रयास करेंगे। नोटिफिकेशन की महत्वपूर्ण जानकारी जैसे पदों की संख्या, एज लिमिट, एजुकेशनल क्वालीफिकेशन, सिलेक्शन प्रोसेस, How to अप्लाई, एग्जाम सिलेबस आदि के बारे में जानने के लिए हमारे इस पोस्ट को लास्ट तक जरूर पढ़िए।

BRO RECRUITMENT 2025

BRO RECRUITMENT 2025

Particulars Description
Organization Name Boarder Roads Organization
Posts/ TradesVehicle Mechanic, MSW (Painter), MSW (DES)
Total Vacancies 542
Form Last Date 24 November 2025
Form Fees ₹59/- only
Age LimitMin. 18years to Max. 27years
Salary As per organization rules/-
Official Website https://bro.gov.in/

BRO RECRUITMENT 2025: Vacancy Details

  • गाड़ी मैकेनिक के कुल 324 पदों के लिए आवेदन मांगे गए हैं।
  • मल्टी स्किल्ड वर्कर पेंटर के कुल 13 पदों पर आवेदन मांगे गए हैं।
  • मल्टी स्किल्ड वर्कर स्टेटिक इंजन चालक के कुल 205 पदों पर आवेदन मांगे गए हैं।

BRO RECRUITMENT 2025: Age Criteria

  • गाड़ी मैकेनिक के पदों के लिए जनरल कैटेगरी की आयु सीमा 18 वर्ष से 27 वर्ष निर्धारित की गई है।
  • सरकारी कर्मचारियों के लिए इसे 40 वर्ष तक निर्धारित किया गया है जबकि रिजर्व्ड कैटिगरी के सरकारी कर्मचारियों के लिए यह 45 वर्ष निर्धारित की गई है।
  • मल्टी स्किल्ड वर्कर पेंटर के पदों के लिए जनरल कैटेगरी की आयु सीमा 18 वर्ष से 25 वर्ष निर्धारित की गई है।
  • ओबीसी कैटेगरी के कैंडिडेट्स के लिए आयु सीमा में 3 वर्ष की छूट दी गई है।
  • जबकि एससी/ एसटी कैटेगरी के कैंडिडेट्स को आयु सीमा में 5 वर्ष की छूट दी गई है।
  • मल्टी स्किल्ड वर्कर स्टैटिक इंजन चालक के पदों के लिए भी जनरल कैटेगरी की आयु सीमा 18 वर्ष 25 वर्ष निर्धारित की गई है।
  • और ओबीसी कैंडीडेट्स के लिए 3 वर्ष की छूट है।
  • एससी ,एसटी candidates के लिए 5 वर्ष की छूट है।
  • उपरोक्त सभी पदों के लिए सरकारी कर्मचारियों के लिए अप्पर एज लिमिट 40 वर्ष तक निर्धारित की गई है और रिजर्व कैटेगरी के सरकारी कर्मचारियों के लिए 45 वर्ष निर्धारित की गई है।

BRO RECRUITMENT 2025: Application Form Fees

  • जनरल कैटेगरी और ईडब्ल्यूएस कैटिगरी के कैंडिडेट्स को एप्लीकेशन फीस के रूप में केवल ₹50/- जमा करने हैं।
  • ओबीसी कैटेगरी के कैंडिडेट्स को भी एप्लीकेशन फीस के रूप में रुपए 50/- जमा करने हैं।
  • एससी, ST category के कैंडिडेट्स को एप्लीकेशन फीस माफ की गई है।

BRO RECRUITMENT 2025: Educational Qualifications

  • गाड़ी मैकेनिक की पोस्ट के लिए दसवीं पास और मैकेनिक इन मोटर व्हीकल का सर्टिफिकेट भी होना जरूरी है।
  • मल्टी स्किल्ड वर्कर पेंटर के लिए दसवीं पास और प्रैक्टिकल वर्क एक्सपीरियंस भी होना जरूरी है।
  • मल्टी स्किल्ड वर्कर स्टेटिक इंजन चालक के पदों के लिए दसवीं पास और driving licence भी होना जरूरी है।

BRO RECRUITMENT 2025: Selection Process

  • अगर एप्लीकेंट की संख्या कैटिगरी वाइज 10 गुना से ज्यादा हो जाती है तो कैंडीडेट्स की एजुकेशनल क्वालीफिकेशन में प्राप्त अंकों के आधार पर मेरिट लिस्ट तैयार करके एक कट ऑफ लिस्ट बनाई जाएगी जिसमें प्रत्येक पोस्ट के लिए कैटिगरी वाइज अधिकतम 10 गुना तक अभ्यर्थियों को शामिल किया जाएगा।
  • Total advertised post के 10 गुना candidates को call later send किया जाएगा उसके बाद उन सभी candidate का WRITTEN exam और physical test और जरूरत पड़ने पर trade test भी लिया जा सकता है।
  • Candidates का final selection written exam और physical test के आधार पर किया जाएगा।

BRO RECRUITMENT 2025: How to Apply

  • कैंडिडेट्स को BRO की Official Website से एप्लीकेशन फॉर्म का फॉर्मेट डाउनलोड करके इसका प्रिंटआउट निकाल कर इंग्लिश या हिंदी में भरकर बॉर्डर रोड ऑर्गेनाइजेशन के फेवर में स्पीड पोस्ट या रजिस्टर्ड पोस्ट करना होगा।
  • Candidates को detail notification के साथ दिए गये application format पर और admit card पर अपना latest passport size photo लगाना है और कम से कम सेम उसी photo की आठ copy अपने पास future के लिए सम्भाल कर रखनी है। अप्लाई करने वाले कैंडिडेट्स को अपना आधार कार्ड भी अपडेट करवा लेना चाहिए।
  • अप्लाई करने वाले कैंडिडेट्स को अपने आधार कार्ड में भी फोटो मोबाइल नंबर आदि अपडेट करवा लेनी चाहिए।
  • सभी candidates को भरे गए आवेदन पत्र के साथ अपने आवश्यक दस्तावेजों की copy भी Attach करनी है। जैसे date of birth proof, address proof, identity Proof, educational qualification certificate, reservation certificate आदि।

Leave a Comment