DSSSB Vacancy 2025 Announced: Official Notification Out For 5346 TGT Teachers Posts

Delhi Subordinate Services Selection Bord (DSSSB) ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट dsssb.delhi.gov.in पर 3 अक्टूबर, 2025 को नोटिफिकेशन प्रकाशित करके यह सूचना दी है कि DSSSB दिल्ली में विभिन्न विभागों के लिए टीजीटी (TGT) शिक्षकों की भर्ती करने जा रहा है। शिक्षक भर्ती जैसी परीक्षाओं की तैयारी करने वाले सभी उम्मीदवारों के लिए यह एक बेहतरीन मौका होने वाला है।

हम आपको बता दें कि बोर्ड द्वारा प्रकाशित किये गये नोटिफिकेशन के अनुसार कुल 5346 पदों पर विभिन्न विषयों के शिक्षकों की भर्ती की जायेगी। DSSSB TGT Vacancy 2025 के लिए ऑनलाइन आवेदन फॉर्म भरने की प्रक्रिया 9 अक्टूबर, 2025 को दोपहर 12 बजे से शुरू हो चुकी है।

DSSSB RECRUITMENT NOTIFICATION 2025

अगर आप भी देश की राजधानी दिल्ली में शिक्षक बनने का सपना देख रहे हैं तो अपना एप्लीकेशन फॉर्म DSSSB की वेबसाइट dsssbonline.nic.in पर 7 नवंबर, 2025 को 11:59 PM तक जरूर भर लें।

अंतिम तारीख को साइट्स पर ज्यादा लोड होने की वजह से फॉर्म भरने में दिक्कत हो सकती है, इसलिए हम आपको सलाह देना चाहेंगे कि आप किसी भी तकनीकी समस्या से बचने के लिए अपना फॉर्म 7 नवंबर, 2025 से पहले ही भर लें।

इस पोस्ट में हम आपको DSSSB TGT शिक्षक भर्ती से जुड़ी सभी महत्वपूर्ण जानकारी बताने वाले हैं इसलिए DSSSB TGT परीक्षा के लिए इच्छुक उम्मीदवार इस पोस्ट को अंत तक जरूर पढ़ें।

DSSSB Recruitment Notification 2025: Overview

Particulars Details
Name of Organization Delhi Subordinate Services Selection Bord (DSSSB)
Advertisement No. 06/2025
Name of Posts Trained Graduate Teachers (TGTs), Drawing Teacher, Special Education Teacher
Total No. of Vacancy 5346 Posts
Online Application Form Filling Date 9 October, 2025 to 7 November, 2025
Job CategoryGovt job
Job LocationDelhi
Salary ₹ 44,900 – 1,42,400/- (Pay Level – 7), Group – ‘B’
Age LimitNot exceeding 30 years.
Application Fee₹ 100/- (One Hundred only)
Examination LanguageHindi & English only
Official Websitedsssb.delhi.gov.in

DSSSB Vacancy 2025: Important Dates

EventDate
Official Notification Released Date3 October, 2025
Online Application Form Filling Date Starts9 October, 2025
Last Date for filling Online Application7 November, 2025
Admit Card DateBefore Exam
Exam Datewill be informed soon
Result DateWill be informed when announcement is made

DSSSB bharti 2025: Vacancy Details

Name of PostsGeneral (UR)OBCSCSTEWSTotalPwBD
TGT (Mathematics) Male3191581273410674452
TGT (Mathematics) Female194 116106537651
TGT (English) Male3212631401912686944
TGT (English) Female2031834210427
TGT (Social Science) Male178 603153631011
TGT (Social Science) Female54216110924
TGT (Natural Science) Male306 11684537163033
TGT (Natural Science) Female22012056347250240
TGT (Hindi) Male274 633824342018
TGT (Hindi) Female37 4314281413614
TGT (Sanskrit) Male34 16555107834225
TGT (Sanskrit) Female106 18155235141634
TGT (Urdu) Male0281214453
TGT (Urdu) Female08100351169
TGT (Punjabi) Male0 464017673
TGT (Punjabi) Female0 1031803916012
Drawing Teacher7 6200151
Special Education Teacher0 020020
Total No.of Vacancies207016016422148195346381

Eligibility Criteria For DSSSB Recruitment 2025

Educational Qualification for DSSSB VACANCY 2025

Name of PostsEducational Qualification
TGT (Mathematics) Male/Female 1. TGT Mathematics पोस्ट के लिए अप्लाई करने वाले इच्छुक उम्मीदवारों के पास किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या संस्थान से मैथमेटिक्स में ग्रेजुएशन की डिग्री 50% मार्क्स के साथ होना अनिवार्य है जिसमें आपने कम से कम दो साल तक मैथमेटिक्स जरूर पढा हो।
या
• आपके पास किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या संस्थान से मैथमेटिक्स में मास्टर की डिग्री 50% मार्क्स के साथ होनी चाहिए।
या
• आपने NCTE द्वारा मान्यता प्राप्त किसी संस्थान से 4 साल का इंटीग्रेटेड कोर्स यानी कि एकीकृत पाठ्यक्रम जैसे कि B.EI.ED/B.Sc.B.Ed/B.A.B.Ed किया हुआ हो इस 4 साल के कोर्स में आपने कम से कम तीन साल तक मैथमेटिक्स की पढ़ाई जरूर की हो।

2. किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या संस्थान से B.Ed या तीन साल का इंटीग्रेटेड B.Ed. – M.Ed.कोर्स किया हुआ होना चाहिए।

Note: अगर आपने 4 साल का इंटीग्रेटेड B.El.Ed/B.Sc.B.Ed/ B.A.B.Ed कोर्स किया हुआ है तो आपको अलग से B.Ed./ B.Ed.-M.Ed कोर्स की जरूरत नहीं है।

3. उम्मीदवार को CBSE द्वारा आयोजित सेंट्रल टीचर एलिजिबिलिटी टेस्ट (CTET) पास होना जरूरी है।
TGT (English) Male/Female 1. TGT English पोस्ट लिए अप्लाई करने वाले इच्छुक उम्मीदवारों ने किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या संस्थान से इंग्लिश सब्जेक्ट में 50% मार्क्स के साथ ग्रेजुएशन किया हुआ हो जिसमें कम से कम दो साल तक इंग्लिश सब्जेक्ट की पढ़ाई जरूर की हो।
या
उम्मीदवार के पास किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय /संस्थान से 50% मार्क्स के साथ इंग्लिश सब्जेक्ट में मास्टर डिग्री हो।
या
इच्छुक उम्मीदवार ने NCTE से मान्यता प्राप्त संस्थान से 4 साल का Integrated Course (B.El.Ed / B.Sc.B.Ed / B.A.B.Ed) किया हो जिसमें कम से कम 3 साल तक अंग्रेजी विषय को पढा हो।

2. किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या संस्थान से B.Ed या तीन साल का इंटीग्रेटेड B.Ed. – M.Ed.कोर्स किया हुआ होना चाहिए।

Note: अगर आपने 4 साल का इंटीग्रेटेड B.El.Ed/B.Sc.B.Ed/ B.A.B.Ed कोर्स किया हुआ है तो आपको अलग से B.Ed./ B.Ed.-M.Ed कोर्स की जरूरत नहीं है।

3.उम्मीदवार ने CBSE द्वारा आयोजित सेंट्रल टीचर एलिजिबिलिटी टेस्ट (CTET) जरूर पास किया हो।
TGT (Social Science) Male/ Female 1. TGT Social Science पोस्ट के लिए अप्लाई करने वाले इच्छुक उम्मीदवारों ने ग्रेजुएशन में 50% मार्क्स के साथ कम से कम 2 साल तक या मास्टर में 50% मार्क्स के साथ सोशल साइंस के विषय जैसे कि History / Political Science / Geography / Economics / Sociology / Business Studies / Statistics आदि में से किसी एक विषय की पढाई जरूर की हो।
या
आवेदन करने वाले उम्मीदवार ने NCTE द्वारा मान्यता प्राप्त किसी संस्थान से 4 साल का इंटीग्रेटेड कोर्स (B.El.Ed / B.Sc.B.Ed / B.A.B.Ed) किया हो इसमें कम से कम 3 साल तक सोशल साइंस के किसी एक विषय का अध्ययन जरूर किया हो।

2. मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय/संस्थान से B.Ed या 3 साल का B.Ed – M.Ed इंटीग्रेटेड कोर्स किया हुआ हो।(अगर उम्मीदवार ने 4 साल का इंटीग्रेटेड कोर्स (B.El.Ed / B.Sc.B.Ed / B.A.B.Ed) किया हुआ है तो उसे अलग से B.Ed/B.Ed-M.Ed integrated Course की आवश्यकता नहीं है)

3. उम्मीदवार को CBSE द्वारा आयोजित सेंट्रल टीचर एलिजिबिलिटी टेस्ट (CTET) पास होना जरूरी है।

TGT (Natural Science) Male/Female
1. TGT (Natural Science) के लिए अप्लाई करने वाले इच्छुक उम्मीदवारों के पास साइंस के विषयों (Physics / Chemistry / Biology / Botany / Zoology / Anthropology / life Science / Electronics /Bio-Technology / Bio-Chemistry / Bio-Medical Science / Molecular Cell Biology / Micro Biology / Applied Science and Geology.) में से किसी एक विषय में 50% मार्क्स के साथ ग्रेजुएशन
या
50% मार्क्स के साथ मास्टर की डिग्री होना आवश्यक है।
Note: ग्रेजुएशन में कम से कम 2 साल तक साइंस के विषय का अध्ययन अवश्य किया हो।
या
NCTE द्वारा मान्यता प्राप्त संस्थान से 4 वर्ष का Integrated Course (B.EI.ED/B.Sc.B.Ed/B.A.B.Ed) किया हो जिसमें कम से कम 3 वर्ष तक साइंस के विषय में से किसी एक का अध्ययन अवश्य किया हो।

2. B.ED या 3 साल का B.Ed-M.Ed integrated Course किया हो।

3. आवेदन करने वाले उम्मीदवार ने सीबीएसई द्वारा आयोजित किए जाने वाली CTET की परीक्षा अवश्य पास की हो।
TGT (Hindi) Male/Female 1. TGT (Hindi) के लिए अप्लाई करने वाले उम्मीदवार के पास Hindi विषय में 50% मार्क्स के साथ बैचलर की डिग्री या फिर हिंदी विषय में मास्टर की डिग्री 50% मार्क्स के साथ होना अनिवार्य है।
Note: बैचलर डिग्री में उम्मीदवार ने कम से कम 2 साल तक हिंदी विषय का अध्ययन जरूर किया हो।
या उम्मीदवार ने NCTE द्वारा मान्यता प्राप्त किसी संस्थान से 4 साल का इंटीग्रेटेड कोर्स किया हो इस इंटीग्रेटेड कोर्स में उम्मीदवार ने कम से कम 3 वर्षों तक हिंदी विषय का अध्ययन अवश्य किया हो।

2. उम्मीदवार ने मान्यता प्राप्त किसी विश्वविद्यालय या संस्थान से B.ED या 3 साल B.Ed-M.Ed integrated Course किया हो।

3. आवेदन करने वाले इच्छुक उम्मीदवार ने CTET की परीक्षा पास की हो।
TGT (Sanskrit) Male/Female 1. TGT (Sanskrit) पद के लिए अप्लाई करने वाले उम्मीदवार ने संस्कृत विषय में 50% मार्क्स के साथ ग्रेजुएशन किया हुआ होना चाहिए जिसमें कम से कम 2 वर्ष तक संस्कृत का अध्ययन किया हो
या
उम्मीदवार के पास संस्कृत विषय में 50% मार्क्स के साथ मास्टर्स की डिग्री होनी चाहिए।
या
उम्मीदवार ने NCTE द्वारा मान्यता प्राप्त संस्थान से 4 साल का इंटीग्रेटेड कोर्स किया हो जिसमें उसने कम से कम तीन साल तक संस्कृत विषय का अध्ययन किया हो।

2. उम्मीदवार ने मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से B.Ed या 3 साल का B.Ed-M.Ed इंटीग्रेटेड कोर्स किया हो।

3. सीबीएसई द्वारा आयोजित की जाने वाली CTET की परीक्षा पास की हो।

TGT (Urdu) Male/Female1.TGT (Urdu) पोस्ट के लिए अप्लाई करने वाले उम्मीदवार के पास उर्दू विषय में 50% मार्क्स के साथ ग्रेजुएशन की डिग्री जिसमें कम से कम 2 साल तक उर्दू विषय का अध्ययन किया हुआ
या
उम्मीदवार ने उर्दू विषय में मास्टर्स डिग्री 50% मार्क्स के साथ पास की हो।
या
NCTE द्वारा मान्यता प्राप्त संस्थान से 4 साल का इंटीग्रेटेड कोर्स किया हो जिसमें कम से कम 3 साल तक उर्दू विषय का अध्ययन किया हो।

2. आवेदन करने वाले उम्मीदवार ने B..Ed या 3 साल का B.Ed-M.Ed. इंटीग्रेटेड कोर्स किया हो।
3. CTET किया होना चाहिए।
TGT (Punjabi) Male/Female1.TGT (Punjabi) के लिए अप्लाई करने हेतु उम्मीदवार के पास पंजाबी विषय में 50% मार्क्स के साथ ग्रेजुएशन की डिग्री जिसमें कम से कम 2 साल तक पंजाबी विषय का अध्ययन किया हो या
50 % मार्क्स के साथ पंजाबी विषय में मास्टर्स की डिग्री होना अनिवार्य है
या
उम्मीदवार ने NCTE द्वारा मान्यता प्राप्त संस्थान से 4 साल का इंटीग्रेटेड कोर्स किया हो जिसमें कम से कम तीन साल तक पंजाबी विषय का अध्ययन किया हो।
2 . आवेदन करने वाले उम्मीदवारों ने B.Ed या 3 साल का इंटीग्रेटेड B.Ed-M.Ed कोर्स किया हो।
3 सीबीएसई द्वारा आयोजित की जाने वाली CTET परीक्षा पास की हो।
Drawing Teacher• उम्मीदवार द्वारा ड्राइंग/पेंटिंग/स्कल्पचर (मूर्ति कला)/ ग्राफिक आर्ट आदि में किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय द्वारा 5 वर्ष का डिप्लोमा किया हुआ होना अनिवार्य है
या
• किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से ड्राइंग और पेंटिंग या फाइन आर्ट में मास्टर्स की डिग्री होना चाहिए
या
• ड्राइंग/पेंटिंग/फाइन आर्ट में बैचलर
की डिग्री + मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से 2 साल का पेंटिंग/फाइन आर्ट में डिप्लोमा किया हुआ होना चाहिए।
Special Education Teacher1. आवेदन करने वाले उम्मीदवार ने ग्रेजुएशन के साथ B.Ed.(Special Education)किया हो या आवेदन करने वाले उम्मीदवार ने B.Ed. के साथ 2 साल का Diploma in Special Educationकिया हो। या Post-Graduate Professional Diploma in Special Education किया हो।
या
• उम्मीदवार के पास Rehabilitation of India द्वारा मान्यता प्राप्त कोई समकक्ष योग्यता होनी चाहिए

2.Special Education Teacher के रूप में नियुक्त होने के लिए सीबीएसई द्वारा आयोजित CTET परीक्षा पास होना अनिवार्य है।

Age Limit For DSSSB Bharti 2025

Name of Posts Maximum Age
TGT (Mathematics) Male/Female 30 Years
TGT (English) Male/Female 30 Years
TGT (Social Science) Male/Female 30 Years
TGT (Natural Science) Male/Female 30 Years
TGT (Hindi) Male/Female 30 Years
TGT (Sanskrit) Male/Female 30 Years
TGT (Urdu) Male/Female 30 Years
TGT (Punjabi) Male/Female 30 Years
Drawing Teacher 30 Years
Special Education Teacher 30 Years

Age Relaxation

Category Relaxation
SC/ST05 Years
OBC03 Years
PwBD + UR / EWS10 Years
PwBD + SC / ST15 Years
PwBD + OBC13Years
Departmental Candidates (Central Govt./Delhi Govt. employees with ≥3 years continuous service)Up to 05 years
Ex-Servicemen (Group B Non-Gazetted)Military Service Period+ 3 years (Max. up to 55 years)

Selections Process of DSSSB Recruitment 2025

1. Computer Based Test

  • कम्प्यूटर बेस्ड टेस्ट: DSSSB टीजीटी, ड्राइंग टीचर और स्पेशल एजुकेशन टीचर पदों पर भर्ती के लिए DSSSB कंप्यूटर आधारित परीक्षा आयोजित करेगा।
  • जिसमें उम्मीदवारों से ऑब्जेक्टिव टाइप क्वेश्चन पूछे जाएंगे। कंप्यूटर आधारित टेस्ट में Section-A और Section- B शामिल होंगे जिसमें उम्मीदवार को Section-B में न्यूनतम अंक प्राप्त करना अनिवार्य है।
  • अलग-अलग कैटेगरी के अनुसार न्यूनतम अंक इस प्रकार हैं-
  • General / EWS: 40% marks
  • OBC (Delhi): 35% marks
  • SC / ST / PwBD: 30% marks
  • Ex-Servicemen: 5% marks की छूट जाएगी (लेकिन न्यूनतम 30% marks लाना अनिवार्य होगा।)

2. Documents Verification

कंप्यूटर आधारित परीक्षा पास करने वाले उम्मीदवारों के शैक्षणिक प्रमाण पत्र, पहचान-पत्र और जाति प्रमाण पत्र आदि दस्तावेजों की जांच की जाएगी।

3. Final Merit List

टीजीटी ड्राइंग टीचर और स्पेशल एजुकेशन टीचर के पदों पर उम्मीदवारों के चयन हेतु कंप्यूटर आधारित परीक्षा में प्राप्त हुए अंकों के आधार पर फाइनल मेरिट लिस्ट तैयार की जाएगी।

DSSSB Recruitment 2025: Examination Pattern

SectionSubjectNo. of QuestionsMarks
A General awareness 2020
AGeneral Intelligence & Reasoning Ability 2020
AArithmetical & Numerical Ability 2020
ATest of Hindi Language and Comprehension 2020
ATest of English Language and Comprehension 2020
BQuestions on Teaching Methodology / B.Ed.100100
Total200 Questions200 Marks

Important Points (Must Read)

  • Computer Based Test की समय अवधि दो घंटे की होगी।
  • हिंदी और इंग्लिश विषय को छोड़कर क्वेश्चन पेपर हिंदी और इंग्लिश दोनों लैंग्वेज में होगा।
  • प्रत्येक गलत आंसर के लिए 0.25 marks काटे जाएंगे।
  • Section-A न्यूनतम अंकों की आवश्यकता नहीं है लेकिन Section-B में Minimum Qualifying marks प्राप्त करना अनिवार्य है।
  • Section-A और Section-B दोनों के कुल अंकों के आधार पर फाइनल मेरिट लिस्ट तैयार की जाएगी।

DSSSB Vacancy 2025: Application Fee

CategoryApplication fee
General/EWS/OBC₹ 100/- (One Hundred only)
SC/ST/PwBD/Women/Ex-Servicemen there is no application fee

Note: 1. एप्लीकेशन फी का पेमेंट सिर्फ SBI e-pay से ही करना होगा।

2. किसी दूसरे माध्यम से किया गया भुगतान मान्य नहीं होगा और ना ही वापस किया जाएगा।

3. उम्मीदवार ध्यान रखें कि गलत माध्यम से किया गया भुगतान आवेदन रद्द कर सकता है।

Important Links

Official Notification Click Here
Official websitedsssb.delhi.gov.in
Apply LinkClick Here

Frequently Asked Questions (FAQs)

Q1. DSSSB 2025 के लिए अप्लाई की लास्ट तारीख क्या है?

Ans. लास्ट तारीख 7 नवंबर 2025 है।

Q2. DSSSB की सैलरी कितनी होती है?

Ans. TGT, ड्राइंग टीचर और स्पेशल एजुकेशन टीचर की सैलरी ₹ 44,900 – 1,42,400/- है।

Q3. क्या DSSSB में नेगेटिव मार्किंग है?

Ans. हां, नेगेटिव मार्किंग है, और प्रत्येक गलत आंसर के लिए 0.25 अंक काटे जाएंगे।

Delhi Police Constable Recruitment 2025: Form Date, Attractive Vacancy, Salary & Exam Pattern

EMRS Principal Exam Pattern & Syllabus 2025 – सिलेबस, परीक्षा पैटर्न, तैयारी टिप्स और बुक्स

EMRS Recruitment 2025: Apply Immediately for the 7,267 Teaching & Non Teaching Posts, Exam Date, Eligibility and Application Details

Leave a Comment