GSSSB RECRUITMENT 2025-26 || पदों की संख्या, आवेदन शुल्क, आयु सीमा, परीक्षा पैटर्न आदि के बारे में पूरी जानकारी जाने यहाँ।

GSSSB RECRUITMENT 2025-26 || गुजरात अधीनस्थ सेवा चयन बोर्ड के द्वारा गुजरात राज्य में Deputy अकाउंटेंट / सब ऑडिटर Class 3 और अकाउंटेंट, ऑडिटर / Deputy Treasury Officer/ सुपरिंटेंडेंट Class 3 आदि के लगभग 426 पदों पर आवेदन मांगे गए हैं। आवेदन करने की प्रक्रिया 17 नवंबर 2025 से शुरू हो चुकी है और आवेदन करने की अंतिम तारीख 30 नवंबर 2025 निर्धारित की गई है।

इस आर्टिकल में आपको गुजरात अधीनस्थ सेवा चयन बोर्ड के द्वारा 2025 के लिए जारी किए गए नोटिफिकेशन से संबंधित पूरी जानकारी उपलब्ध करवाएंगे। विज्ञापित पदों के लिए न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता, आवेदन शुल्क, आयु सीमा आदि के बारे में पूरी जानकारी के लिए इस आर्टिकल को लास्ट तक जरूर तक पढ़िए। आवेदन करते समय आपको अपनी सारी जानकारी एकदम करेक्ट भरनी है, वरना आवेदन निरस्त कर दिया जाएगा।

GSSSB RECRUITMENT 2025-26

GSSSB RECRUITMENT 2025-26 || Vacancy Overview

Particulars Description
परीक्षा आयोजकगुजरात अधीनस्थ सेवा चयन बोर्ड गांधीनगर
Post Names Accountant , Auditor etc.
Total Vacancies 426
Form Last Date 30 November 2025
Exam FeesPre Exam – ₹500/-
Main Exam – ₹600/-
Age Limit min. 21 years max. 37 years
Salary ₹26,000 से ₹60,000 तक
Official Website https://gsssb.gujarat.gov.in/Index

GSSSB RECRUITMENT 2025-26 || Vacancy Table

S. NO.Name of PostDepartment / OfficeTotal Vacancies Category wise Vacancies Women Reservation (within category)
1.Deputy Accountant/ Sub – Auditor, Class-3Finance Dept. / Accounts & Treasury Office321Gen.-130
EWS- 32
SEBC-81
SC-16
ST-62
Gen.-42
EWS- 10
SEBC-27
SC-6
ST-20
2.Accountant, Auditor/ Deputy Treasury Officer/ Superintendent, Class-3Finance Dept. 105Gen.- 44
EWS-10
SEBC-27
SC-8
ST-16
Gen.- 14
EWS-4
SEBC-9
SC-3
ST-5
Total Vacancies 426

GSSSB RECRUITMENT 2025-26 || Age Criteria

  • अनारक्षित वर्ग (UR), विशेष अतिरिक्त पिछड़ा वर्ग (SEBC), आर्थिक पिछड़ा वर्ग (EWS) के पुरुष अभ्यर्थियों के लिए आयु सीमा न्यूनतम 21 वर्ष से अधिकतम 37 वर्ष निर्धारित की गई है।
  • आरक्षित वर्ग के पुरुष उम्मीदवारों के लिए आयु सीमा में 5 वर्ष की छूट के प्रावधान के साथ अधिकतम आयु सीमा 40 वर्ष निर्धारित की गई है।
  • अनारक्षित वर्ग की महिला उम्मीदवारों के लिए आयु सीमा में 5 वर्ष की छूट के प्रावधान के साथ अधिकतम आयु सीमा 40 वर्ष निर्धारित की गई है।
  • आरक्षित वर्ग की महिला उम्मीदवारों और दिव्यांगजन श्रेणी के महिला और पुरुष उम्मीदवारों के लिए अधिकतम आयु सीमा में 10 वर्ष से लेकर 20 वर्ष तक की छूट का प्रावधान रखा गया है।

GSSSB RECRUITMENT 2025-26 || Exam Fees

  • अनारक्षित वर्ग के उम्मीदवारों के लिए प्रारंभिक परीक्षा शुल्क ₹500/- निर्धारित किया गया है और मुख्य परीक्षा शुल्क ₹600/- जमा करना होगा।
  • आरक्षित वर्ग (Women, SC, ST, SEBC, EWS, PwBD, Ex-SM) के उम्मीदवारों के लिए प्रारंभिक परीक्षा शुल्क ₹400/- निर्धारित किया गया है और मुख्य परीक्षा शुल्क ₹500/- जमा करना होगा।
  • परीक्षा में सम्मिलित होने वाले उम्मीदवारों को परीक्षा फीस लौटा दी जाएगी।

GSSSB RECRUITMENT 2025-26 || Educational Qualifications

  • उम्मीदवारों के पास नीचे दिए गए विषय में से किसी भी एक विषय में किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक की डिग्री होना अनिवार्य है –
    • BBA
    • BCA
    • B.Com.
    • B.Sc. ( Mathematics/ Statistics)
    • B.A. (Statistics/ Economics/ Mathematics)
  • अंतिम परीक्षा परिणाम का इंतजार करने वाले अभ्यर्थी भी आवेदन करने के पात्र हैं लेकिन मुख्य परीक्षा के आवेदन से पहले उन्हें अपने परीक्षा में उत्तीर्ण होने का साक्ष्य प्रस्तुत करना होगा।
  • मुख्य परीक्षा के लिए चयनित अभ्यर्थियों को अपने योग्यता का साक्ष्य प्रस्तुत करना होगा।
  • गुजरात सरकार के नियम अनुसार अभ्यर्थियों को बेसिक कंप्यूटर नॉलेज होना अनिवार्य है।
  • अभ्यर्थियों को गुजराती और हिंदी भाषा का पर्याप्त ज्ञान होना अनिवार्य है।

GSSSB RECRUITMENT 2025-26 || Selection Process

  • गुजरात अधीनस्थ सेवा चयन बोर्ड द्वारा विज्ञापित पदों के लिए चयन प्रक्रिया के दौरान प्रारंभिक व मुख्य परीक्षा का आयोजन किया जाएगा।
  • प्रारंभिक परीक्षा स्क्रीनिंग टेस्ट प्रकार की होगी। इस परीक्षा में मल्टीपल चॉइस क्वेश्चंस पूछे जाएंगे। यह सीबीटी मोड पर या ओएमआर शीट पर भी आयोजित की जा सकती हैं।
  • प्रारंभिक परीक्षा में सफल होने वाले उम्मीदवारों को ही मुख्य परीक्षा के लिए बुलाया जाएगा। मुख्य परीक्षा डिस्क्रिप्टिव टाइप होगी।
  • इसके लिए अभ्यर्थियों को अपनी हैंडराइटिंग पर ध्यान देना होगा। मुख्य परीक्षा में दो अनिवार्य प्रश्न पत्र शामिल होंगे।
  • Application form submit हो जाने के बाद candidate की scrutiny की जाएगी।
  • एप्लीकेशंस की स्क्रुटनी के दौरान डुप्लीकेट एप्लीकेशन की स्क्रीनिंग की जाएगी फीस पेमेंट को कंफर्म किया जाएगा और बेसिक एलिजिबिलिटी चेक की जाएगी।
  • अभ्यर्थियों को मुख्य परीक्षा में दोनों प्रश्न पत्र में सम्मिलित होना अनिवार्य है।
  • प्रारंभिक परीक्षा में सफल होने वाले उम्मीदवारों में से विज्ञापित पदों की संख्या के सात गुना अभ्यर्थियों को मुख्य परीक्षा के लिए आमंत्रित किया जाएगा।
  • दिव्यांगजन अभ्यर्थियों को प्रश्न पत्र हल करते समय प्रत्येक घंटे के लिए 20 मिनट का एक्स्ट्रा समय दिया जाएगा।
  • प्रत्येक गलत उत्तर के लिए 0.25 अंक कट जाएंगे।
  • मुख्य परीक्षा के लिए एलिजिबल होने के लिए अभ्यर्थियों को प्रारंभिक परीक्षा में न्यूनतम 40% मार्क्स प्राप्त करना अनिवार्य हैं।
  • मुख्य परीक्षा के दोनों प्रश्न पत्रों में प्राप्त अंकों के आधार पर मेरिट सूची तैयार की जाएगी। इसके बाद विधवा महिला अभ्यर्थियों और स्पोर्ट्स पर्सन को 5% बोनस देने के बाद अंतिम मेरिट सूची तैयार की जाएगी।
  • प्रारंभिक परीक्षा केवल क्वालीफाइंग नेचर की होगी।इसमें प्राप्त अंकों को फाइनल मेरिट लिस्ट तैयार करते समय कंसीडर नहीं किया जाएगा।

GSSSB RECRUITMENT 2025-26 || How to Apply

  • एप्लीकेशन फॉर्म फिल करने से पहले कैंडिडेट्स को अपनी Photographs, Signature, thumb impression, Hand written declaration note आदि को सही साइज और फॉर्मेट में स्कैन करके रखना चाहिए। सभी कैंडिडेट्स के पास कितना खुद का एक्टिव मोबाइल नंबर और एक्टिव ईमेल आईडी होना चाहिए।
  • सभी कैंडिडेट्स के पास अपना खुद का एक्टिव मोबाइल नंबर और एक्टिव ईमेल आईडी होना चाहिए।
  • एप्लीकेशन फॉर्म भरने के लिए कैंडिडेट्स को ऑफिशल वेबसाइटhttps://ojas.gujarat.gov.in/ पर जाना होगा।
  • यहां पर कैंडिडेट्स को ऑनलाइन एप्लीकेशन पर क्लिक करके अपना कंपलीट एप्लीकेशन फॉर्म भरना होगा।
  • आप इस आर्टिकल में दिए गए इंर्पोटेंट लिंक्स Title में अप्लाई ऑनलाइन लिंक पर जाकर भी अप्लाई कर सकते हैं।
  • ऑनलाइन एप्लीकेशन फॉर्म भरने के दौरान कैंडिडेट्स को अपनी सभी जानकारी अपने डॉक्यूमेंट के अनुसार एकदम करेक्ट भरनी है।
  • एक बार सबमिट किए गए फॉर्म में दोबारा संशोधन का अवसर नहीं दिया जाएगा।
  • Application form complete हो जाने के बाद आपको एक application number दिया जाएगा। अ
  • अगले स्टेप में आपको अपना फोटोग्राफ और सिग्नेचर जेपीजी फॉर्मेट में 15 केबी साइज तक अपलोड करना है।
  • अपनी एप्लीकेशन नंबर और डेट ऑफ बर्थ का उपयोग करके आपको अपनी ऑनलाइन एप्लीकेशन को कंफर्म करना है।
  • कन्फर्मेशन क्लियर होने के बाद आपको अपनी एप्लीकेशन फॉर्म का एक प्रिंट आउट निकाल कर रख लेना है।

Important Links

Leave a Comment