IBPS RRB PO & Clerk Exam Notification 2025 -11879 Vacancies, Exam Date & Selection Process Apply Online

IBPS RRB PO & Clerk Exam Notification 2025 Ibps की ऑफिशल वेबसाइट पर 1 सितंबर 2025 को जारी हो चुका है बैंकिंग क्षेत्र में अपना करियर बनाने का सपना देखने वाले लाखों विद्यार्थियों के लिए यह एक सुनहरा मौका है। IBPS RRB PO & Clerk Exam 2025 उन सभी उम्मीदवारों के लिए एक बेहतरीन मौका है जो देश के ग्रामीण क्षेत्र के बैंकों में नौकरी करने को इच्छुक और योग्य है। आईबीपीएस आरआरबी पीओ और क्लर्क एग्जामिनेशन की खास बात यह भी है कि जिन विद्यार्थियों को अंग्रेजी विषय में थोड़ा मुश्किल का सामना करना पड़ता है वह इस परीक्षा के माध्यम से अंग्रेजी विषय के बिना सरकारी नौकरी पाने का अपना सपना पूरा कर सकते हैं।

IBPS RRB PO & Clerk Exam Notification 2025: Overview

IBPS RRB परीक्षा ग्रामीण क्षेत्र के बैंकों में पीओ और क्लर्क की नियुक्ति के लिए एक महत्वपूर्ण परीक्षा है। आईबीपीएस आरआरबी एग्जाम 2025 की आवेदन प्रक्रिया 1 सितंबर 2025 से शुरू हो गई है और आवेदन की अंतिम तिथि 21 सितंबर 2025 है आईबीपीएस ने आरआरबी पीओ और क्लर्क के लिए कुल 11879 पदों पर भर्ती निकली है ibps rrb po और clerk की परीक्षा में उपस्थित होने के लिए विद्यार्थियों को अंग्रेजी विषय के ज्ञान की आवश्यकता नहीं है इसलिए हिंदी माध्यम के विद्यार्थियों के लिए यह है अवसर किसी वरदान से कम नहीं है।

Organization IBPS
Post Name Office Assistant (Multipurpose) Clerk

Officer Scale – I (PO)
Application Mode Online
Selection Process 1. Prelims Exam ( PO/ Clerk)
2. Main Exam ( PO/Clerk)
3. Interview (PO only)
4. Documents Verification
Salary Office Assistant( Clerk )Rs. 35,000 to Rs. 37,000

Officer Scale – I ( PO ) Rs. 75,000 to 77,000
Official Website ibps.in
Educational Qualification Graduation in any discipline from a recognized university or its equivalent ( For Both)
Age For Clerk Between 18 years to 28 years

For PO Above 18 years and Below 30 years
Application fee Gen/OBC/EWS : Rs. 850
SC/ST/ PwBD/ESM/DESM :Rs. 175
Nationality Indian

IBPS RRB PO & Clerk Exam Notification 2025 – Important Dates ( महत्वपूर्ण तिथियां)

आईबीपीएस आरआरबी पीओ/क्लर्क की परीक्षा देने के इच्छुक और योग्य अभ्यर्थियों को परीक्षा से संबंधित सभी महत्वपूर्ण तिथियां का अवश्य जान लेना चाहिये आप दी गई टेबल में परीक्षा के नोटिफिकेशन से लेकर आवंटन तक की तिथियां जान सकते हैं

Application Start Date 1 September 2025
Last Date to Apply 21 September 2025
Fee Payment Date 21 September 2025
PET Admit CardNovember 2025
PET Exam DateNovember 2025
Prelims Exam DateFor Clerk 6, 7, 13, 14 December 2025
For PO 22, 23 November 2025
Mains Exam Date Clerk 1 February 2026
PO 28 December 2025

Vacancies Details (रिक्तियों का विवरण)

IBPS RRB PO & Clerk Exam 2025 Notification में IBPS ने RRB PO के लिए 3907 और RRB Clerk के लिए 7972 रिक्त पदों को भरने की घोषणा की है जैसे की IBPS RRB exam ग्रामीण क्षेत्रों में स्थापित बैंको में युक्ति के लिए आयोजित किया जाता है। IBPS RRB PO & Clerk परीक्षा के लिए इच्छुक उम्मीदवारों से निवेदन है कि वह आईबीपीएस की ऑफिशल वेबसाइट पर जाकर अपने – अपने राज्य में अपनी – अपनी कैटिगरी के अनुसार वैकेंसी संख्या को अवश्य देख ले।

आरक्षित और अनारक्षित श्रेणियों के लिए रिक्तयों की कुल संख्या नीचे दी गई टेबल में बताइए गई है

Category RRB PORRB Clerk
SC5781278
ST310767
OBC10311773
EWS371793
General 16173361
Total39077972

Eligibility Criteria ( योग्यता मानदंड

इच्छुक अभ्यर्थियों को आईबीपीएस आरआरबी पीओ और क्लर्क के लिए ऑनलाइन आवेदन करने से पहले आईबीपीएस द्वारा निर्धारित की गई न्यूनतम योग्यता मानदंडों को अवश्य जान लेना चाहिए यहां आपको नागरिकता, आयु सीमा, और शैक्षणिक योग्यता से संबंधित मानदंड बताए गए हैं अत: सभी अभ्यर्थीयों से निवेदन है कि आवेदन करने से पहले यह जांच लें कि वह आईबीपीएस आरआरबी क्लर्क के लिए आवेदन करने के लिए योग्य है अथवा नहीं।

I. Nationality (नागरिकता)

एक उम्मीदवार को या तो होना चाहिये

(i) भारत का नागरिक हो या

(ii)भूटान का नागरिक हो या

(iii) नेपाल का नागरिक हो या

(iv) एक तिब्बती शरणार्थी जो भारत में स्थाई रूप से बचने बचाने के इरादे से 1 जनवरी 1962 से पहले भारत आया हो।

(II) Age Limit (आयु सीमा) (As on 1.9.2025)

GroupPostsAge LimitRemark
BOffice Assistant ( Clerk)Between 18 years and 28 years अभ्यर्थियों का जन्म 2.9.1997 से पहले तथा 1.9.2007 के बाद नहीं होना चाहिये)
BOfficer Scale – I ( PO)Above 18 years and Below 30 years अभ्यर्थियों का जन्म 2.9.1995 से पहले तथा 1.9.2007 बात नहीं होना चाहिए

Note : ऊपर बताई गई आयु सीमा जनरल और ईडब्ल्यूएस अभ्यर्थियों पर लागू होती है दूसरी श्रेणियां के लिए आयु सीमा में छूट लागू होगी

Educational Qualification ( शैक्षणिक योग्यता)

आईबीपीएस आरआरबी पीओ और क्लर्क के लिए मांगी गई शैक्षणिक योग्यता आवेदन की अंतिम तारीख 21 सितंबर 2025 तक अभ्यर्थी के पास पूरी होनी चाहिए

PostEducational Qualification
Office Assistant (Clerk)(a) किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से किसी भी विषय में स्नातक होना जरूरी है
(b) उम्मीदवार जिस क्षेत्र विशेष के लिए आवेदन करना चाहता है वहां की लोकल भाषा का ज्ञान उसे होना चाहिए
(c) उम्मीदवार को कंप्यूटर चलाने का बेसिक ज्ञान होना चाहिए
Officer Scale – I ( PO)(a) किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक होना आवश्यक है
(b) उम्मीदवार जिस भी क्षेत्र विशेष के लिए आवेदन करना चाहता है वहां की लोकल भाषा का ज्ञान उसे होना चाहिए
(c) उम्मीदवार को कंप्यूटर का बेसिक नॉलेज होना चाहिए

Selection Process (चयन प्रकिया)

IBPS RRB PO & Clerk Exam 2025 में चयनित होने के लिए अभ्यर्थियों को निम्न चरणों से गुजरना होगा

[1] Prelims Examination (RRB PO और Clerk दोनों के लिए)

  • चयन प्रक्रिया का यह पहला चरण है
  • Prelims exam में से वस्तुनिष्ठ प्रश्न (Objective type questions)पूछे जाएंगे
  • प्रीलिम्स परीक्षा की अवधि 45 मिनट की होगी
  • प्रीलिम्स परीक्षा में reasoning और न्यूमेरिकल एबिलिटी दो सेक्शन ही होंगें।

[2]Main Exam (RRB PO और Clerk दोनों के लिए)

  • IBPS RRB PO के लिए यह सलेक्शन प्रक्रिया का यह दूसरा और Clerk के लिए लास्ट चरण है।
  • प्रिलिम्स की तुलना में इसका लेवल हाई होता है
  • मेन परीक्षा की अवधि 2 घंटे की होगी
  • इसमें प्रिलिम्स की तुलना में अधिक सेक्शन होते हैं जैसे कि रीजनिंग, कंप्यूटर, general awareness, हिन्दी/इंग्लिश, न्यूमेरिकल एबिलिटी।

Note : आईबीपीएस आरआरबी क्लर्क की फाइनल मेरिट लिस्ट मेंन एग्जाम के स्कोर के आधार पर होगी।

[3] Interview (केवल RRB PO के लिए)

  • RRB PO के मेंन एग्जाम को क्लियर करने वाले अभ्यर्थियों को साक्षात्कार के लिए बुलाया जाता है
  • इंटरव्यू का भार केवल 20% होता है जबकि मेन का भार 80% होता है।
  • साक्षात्कार में अभ्यर्थी से बैंकिंग जागरूकता से संबंधित प्रश्न पूछे जाते हैं
  • अभ्यर्थी का सिलेक्शन मेन्स और इंटरव्यू के स्कोर के आधार पर होता है।

[4] Documents Verification

IBPS RRB PO और Clerk दोनों में ही फाइनल मेरिट लिस्ट में आने वाले अभ्यर्थियों को अपने दस्तावेजों का सत्यापन करवाना अनिवार्य है उसके बाद ही उनको जॉइनिंग लेटर दिया जाता है।

SBI (Junior Associate) Clerk Recruitment Notification 2025: 6589 पदों पर निकली भर्ती, ऐसे करें आवेदन

Leave a Comment