IOCL NCL UCIL भारत सरकार की तीन बड़ी कंपनियां हैं जो अपने-अपने क्षेत्र में महारत हासिल रखते हैं। भारत सरकार की इन नामी कंपनियों में अप्रेंटिसशिप करके आप अपने भविष्य को एक बेहतर दिशा दे सकते हैं। आइओसीएल, एनसीएल, यूसीआईएल आदि द्वारा जारी की गई इन वैकेंसी में 10th पास, 10 + 2, कॉमर्स ग्रेजुएट, इंजीनियरिंग डिप्लोमा वाले कैंडिडेट्स भी आवेदन कर सकते हैं यानी कि अलग-अलग क्षेत्र की योग्यता वाले युवाओं के लिए यह भर्ती बहुत ही महत्वपूर्ण होने वाली है।
और पदों की संख्या भी आप देखेंगे कि लगभग 3000 है। इसलिए नौकरी पाने का यह सुनहरा अवसर आपको जाने नहीं देना चाहिए। वर्ष 2025 के अंत की सबसे बड़ी भर्तियों में से एक यह भर्ती आपको ट्रेनिंग के दौरान कमाने का मौका भी दे रही है और आप इन भारतीय सरकार के बड़ी कंपनियों में वर्क एक्सपीरियंस हासिल करके अपनी प्रोफाइल को और ज्यादा मजबूत बना सकते हैं
इस आर्टिकल में हम आपको इन तीनों ही बड़ी कंपनियों की ओर से जारी किए गए विज्ञापनों की डिटेल्स को आसान शब्दों में और संक्षिप्त रूप में प्रस्तुत करने की कोशिश करेंगे। इसलिए विज्ञापन की डिटेल्स जो आपको फॉर्म भरने के लिए जरूरी होगी उनको यहां दिया जाएगा। इसलिए आपसे रिक्वेस्ट है कि आर्टिकल को लास्ट तक जरूर और बड़े ध्यान से पढ़ें। आपको आपके बेहतर भविष्य की शुभकामनाएं। बेस्ट ऑफ़ लक।
Table of Contents

IOCL NCL UCIL || Vacancy Overview
| Company Name | No. Of Vacancies | Form Last Date | Salary/ Stipend |
|---|---|---|---|
| IOCL | 2757 | 18 Dec. | As per rule |
| NCL | 94 | 23 Dec. | As per rule |
| UCIL | 107 | 31 Dec. | As per rule |
| Total Vacancies | 2958 | – | – |
IOCL NCL UCIL || Vacancy Details
1) सबसे पहले हम इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन लिमिटेड द्वारा जारी किए गए अप्रेंटिसशिप के बंपर पदों की डिटेल जानेंगे। जैसा कि आपको पता है कि अप्रेंटिसशिप के पोस्ट के लिए आपके पास मांगी गई पोस्ट के हिसाब से वर्क एक्सपीरियंस तो होना ही चाहिए। साथ ही रेलीवेंट ट्रेड में आपके पास आईटीआई डिप्लोमा भी होना चाहिए।
आइओसीएल ने देश भर के 9 रिफाईनरीज में यह वैकेंसी निकाली है। पानीपत रिफाइनरी में सबसे ज्यादा 707 अप्रेंटिस की भर्ती की जानी है। इसके बाद गुजरात रिफाइनरी में 583 अप्रेंटिस को नियुक्त किया जाएगा। बरौनी रिफाइनरी में भी 313 अप्रेंटिस को ट्रेनिंग दी जाएगी। गुवाहाटी रिफायनरी में केवल 82 अप्रेंटिस को नियुक्त किया जाना है। जबकि हल्दी या रिफाइनरी में 216 अप्रेंटिस और मथुरा रिफाइनरी में 189 अप्रेंटिस को नियुक्ति मिलेगी। डिगबोई रिफाइनरी और बोंगाईगांव में क्रमशः 112 और 142 वैकेंसी निकाली गई है। पारादीप रिफाइनरी में भी 413 पदों की बङी वैकेंसी निकाली गई है।
इन सभी रिफाईनरीज के अंदर जितनी भी पोस्ट हैं इन सब के लिए लगभग 12 महीने की ट्रेनिंग दी जाएगी। केवल सेक्रेटेरियल असिस्टेंट की पोस्ट के लिए ही 15 महीने की ट्रेनिंग दी जानी है। ट्रेनिंग के दौरान सभी अभ्यर्थियों को रूल्स के अकॉर्डिंग स्टाइपेंड भी दिया जाएगा। अब ट्रेनिंग के दौरान आपको काम सीखने का जो अनुभव मिलेगा उस अनुभव का उपयोग करके आप अपने भविष्य में बेहतर जॉब ऑपच्यरुनिटीज हासिल कर सकते हैं। और ऐसा भी हो सकता है कि इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन आपके काम को देखकर आपको वहीं पर परमानेंट रख सकते हैं।
2) अब हम बात करते हैं नॉर्दर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड की। एनसीएल ने जो वैकेंसी निकाल है उसमें आपको लगभग 94 पदों पर अप्रेंटिसशिप करने का मौका मिलेगा। यह भारत सरकार की एक मिनिरत्न कंपनी है। नोटिफिकेशन में जारी किए गए इन सभी 94 पोस्ट के लिए ग्रेजुएट होना जरूरी है और एक्सपीरियंस की कोई डिमांड नहीं रखी गई है
एनसीएल ने अपने मानव संसाधन विभाग में केवल और केवल एमपी और यूपी के निवासी अभ्यर्थियों से आवेदन मांगे हैं। यानी कि आपको अपने रेजिडेंशियल प्रूफ को दिखाना होगा। इसलिए फॉर्म भरने से पहले यह जान लें कि अगर आप यूपी और एमपी के निवासी नहीं है तो NCL के लिए अप्लाई नहीं कर सकते। 94 पोस्ट के लिए 12 months का training period रहेगा।
ग्रेजुएट / डिप्लोमा अप्रेंटिस ट्रेनी के तौर पर बीकॉम पास कर चुके कैंडीडेट्स और सिविल इंजीनियरिंग में डिप्लोमा हासिल कर चुके कैंडीडेट्स इन पोस्ट के लिए अप्लाई कर सकेंगे। बीकॉम ग्रैजुएट अप्रेंटिसेज को हर महीने में ₹12300 स्टाइपेंड के रूप में दिए जाएंगे। और सिविल इंजीनियरिंग डिप्लोमा अप्रेंटिस को रुपए 10900 हर महीने स्टाइपेंड दिया जाएगा। B.Com graduate apprentices के total 26 पद hain और Civil Engineering Diploma aprentice के lagbhag 68 post है।
3) आखिर में बात कर लेते हैं यूरेनियम कारपोरेशन ऑफ़ इंडिया लिमिटेड की वैकेंसी डिटेल के बारे में। असल में तो यूसीआईएल द्वारा जारी किया गया नोटिफिकेशन रेगुलर पोस्ट के लिए है लेकिन एजुकेशनल क्वालीफिकेशंस और वर्क एक्सपीरियंस से रिलेटेड जानकारियां अप्रेंटिसशिप से मेल खा रही है तो इसी आर्टिकल में भी उनको शामिल कर दिया।
अब जबकि यह post regular है और parmanent है तो aap समझ सकते हैं कि इसके तहत आपको parmanent job में हर महीने एक अच्छा खासा वेतन मिलने वाला है इसलिए इस post के लिए तो जरूर apply कर देना चाहिए। इस वैकेंसी के अंतर्गत माइनिंग मेट की लगभग 95 पोस्ट के लिए आपको शुरुआती महीना में लगभग 30000 रुपए सैलरी मिल सकती है। Winding Engine Driver की 9 post के लिए आपको लगभग 28000 का अच्छा खासा वेतनमान मिल सकता है। बॉयलर कम कंप्रेशर अटेंडेंट की तीन पोस्ट के लिए आपको लगभग 28000 रुपए का पेमेंट किया जाएगा।
Also Read- OICL Vacancy 2025 || एडमिनिस्ट्रेटिव ऑफिसर के 300 पदों पर जल्दी करें आवेदन।
IOCL NCL UCIL || Age Criteria
- इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन लिमिटेड में अप्रेंटिसशिप की पोस्ट के लिए अप्लाई करने वाले जनरल कैटेगरी के कैंडिडेट्स की एज लिमिट 18 से 24 साल के बीच में होनी चाहिए और एज लिमिट की गणना 30 नवंबर 2025 के आधार पर की जाएगी। साथ ही कैंडिडेट्स को अपने एज प्रूफ के रूप में अपनी 10th की मार्कशीट को प्रोड्यूस करना होगा।
- नॉर्दर्न कोलफील्ड लिमिटेड में अप्रेंटिसशिप की पोस्ट के लिए अप्लाई करने वाले जनरल कैटेगरी के कैंडिडेट्स की एज लिमिट 18 से 26 साल के बीच में होनी चाहिए और एज लिमिट की गणना 1 दिसंबर 2025 के आधार पर की जाएगी।
- यूरेनियम कारपोरेशन ऑफ़ इंडिया लिमिटेड की परमानेंट / रेगुलर माइनिंग मेट की post के लिए जनरल कैटेगरी के कैंडिडेट्स की एज लिमिट 18 से 42 साल होनी चाहिए। Winding engine Driver की post के लिए general category के candidates की age limit 18 से 32 साल होनी चाहिए। और बॉयलर कम कंप्रेसर अटेंडेंट की पोस्ट के लिए जनरल कैटेगरी के कैंडिडेट्स की एज लिमिट 18 से 30 साल होनी चाहिए। एज लिमिट की गणना 31 दिसंबर 2025 के आधार पर की जाएगी।
IOCL NCL UCIL || Educational Qualifications
IOCL NCL UCIL || Selection Process
IOCL NCL UCIL || How to Apply
Important Links
| Company Name | Official Website | Notification pdf | Apply Link |
|---|---|---|---|
| IOCL | Click here | Click here | Click here |
| NCL | Click here | Click here | Click here |
| UCIL | Click here | Click here | Click here |