NPCC Recruitment 2025 || General Manager की 54 posts के लिए आवेदन शुरू हो चुके हैं ।

NPCC Recruitment 2025 || भारत सरकार की कंपनी एनपीसीसी नेशनल प्रोजेक्ट कंस्ट्रक्शन Corporation Limited रेगुलर बेसिस पर का chartered accountant, MBA और engineering field के candidates को एक शानदार मौका दे रही है। एनपीसीसी ने अपने ऑफिशियल वेबसाइट पर 3 नवंबर 2025 को इसका नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। एप्लीकेशन फॉर्म फिल करने के लास्ट डेट 30 नवंबर 2025 रखी गई है। अगर आप भी भारत सरकार के जाने माने संस्थान में कॅरियर बनाना चाहते हैं तो रेगुलर बेसिस की इन पोस्ट के लिए अप्लाई कर सकते हैं।

हमारी आज की इस पोस्ट में हम आपको NPCC रिक्रूटमेंट 2025 से रिलेटेड कंपलीट डीटेल्स प्रोवाइड करवाने वाले हैं। Vacancy details, number of posts, selection process, application process इन सब के बारे में जानकारी हासिल करने के लिए आपको हमारे इस post को last तक जरूर पढना चाहिए।

NPCC Recruitment 2025

NPCC Recruitment 2025: Vacancy Overview

Particulars Description
Company NameNPCC Limited
Posts NameGeneral Manager (Various Fields)
Total Posts 54
Form Last Date 30 November 2025
Age Limit Min. 30years to Max. 53years
Form Fees ₹500/- DD
Salary ₹40,500/- to ₹73,000/-
Official Website http://npcc.gov.in/CurrentOpening

NPCC Recruitment 2025: Vacancy Details

S. No.Name of the PostsNo. of Vacancy
1.Executive Director
(Finance & Accounts)
01
2.Group General
Manager (Engg.)
01
3.General Managers (Engg.)04
4.General Managers
(Finance & Accounts)
02
5.Jt.. General Manager
(Civil Engg.)
14
6.Jt.. General Managers
(Finance & Accounts)
03
7.Dy. General Manager
(Finance & Accounts)
02
8.Dy. General Manager
(Civil Engg.)
10
9.Sr. Manager
(Civil Engg.)
12
10.Sr. Manager
(Electrical Engg.)
01
11.Manager
(Electrical)
02
12.Dy. Manager
(Electrical)
02

NPCC Recruitment 2025: Age Limit

  • सभी पोस्ट के लिए अपर एज लिमिट की cut off date 30 नवंबर 2025 डिसाइड की गई है।
  • पोस्ट No. 1 के लिए अपर एज लिमिट 53 वर्ष रखी गई है।
  • पोस्ट नंबर 2 के लिए अपर एज लिमिट 52 वर्ष निश्चित है।
  • पोस्ट नंबर 3 और 4 के लिए अपर एज लिमिट 50 वर्ष निर्धारित की गई है।
  • पोस्ट नंबर 5 और 6 के लिए अपर एज लिमिट 48 वर्ष निर्धारित की गई है।
  • पोस्ट नंबर 7 और 8 के लिए अपर एज लिमिट 45 वर्ष निर्धारित की गई है।
  • पोस्ट नंबर 9 और 10 के लिए अप्पर एज लिमिट 40 वर्ष निर्धारित की गई है।
  • पोस्ट नंबर 11 के लिए अप्पर एज लिमिट 35 वर्ष निर्धारित की गई है।
  • पोस्ट नंबर 12 के लिए अपर एज लिमिट 30 वर्ष निर्धारित की गई है

NPCC Recruitment 2025: Educational/ Professional Qualifications

  • पोस्ट नंबर 1, 4, 6 और 7 के लिए apply करने के लिए कैंडिडेट्स को चार्टर्ड अकाउंटेंट/ ICWA या MBA पास आउट होना चाहिए।
  • पोस्ट नंबर 2, 3, 5 और 8 के लिए अप्लाई करने के लिए कैंडीडेट्स को बैचलर्स इन इंजीनियरिंग या इक्विवेलेंट या फिर पोस्ट ग्रेजुएशन इन मैनेजमेंट या M.Tech पास आउट होना जरूरी है।
  • पोस्ट नंबर 9 के लिए अप्लाई करने के लिए कैंडिडेट्स को बैचलर डिग्री in civil engineering or equivalent या post graduation in management या M.Tech पास आउट होना जरूरी है। पोस्ट नंबर 10, 11 और 12 के लिए कैंडिडेट्स को बैचलर डिग्री इन इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग/ इक्विवेलेंट या पोस्ट ग्रेजुएशन इन मैनेजमेंट या M.Tech पास आउट होना जरूरी है।

NPCC Recruitment 2025: How to Apply

  • एप्लीकेशन फॉर्म भरने से पहले कैंडिडेट्स को कैटिगरी वाइज रिक्वायर्ड एप्लीकेशन फॉर्म फीस का डिमांड ड्राफ्ट एनपीसीसी लिमिटेड के पेपर में जमा करना है
  • डिमांड ड्राफ्ट के रिवर्स साइड पर कैंडिडेट्स को अपना नाम, एड्रेस और जिस पोस्ट के लिए अप्लाई किया है उस पोस्ट का नाम भी लिखना है।
  • Candidates को दिए गए निर्धारित format में अपनी application के साथ अपने required documents भी send करने हैं।
  • Application form offline भरा जाएगा।
  • Candidates को NPCC की official website पर जाकर detailed advertisement में दिये गये application format को download करके उसका print out निकालना होगा।
  • और फिर उसे सही जानकारी के साथ भरकर सभी ज़रूरी documents (Educational qualifications, age proof, experience certificate, reservations category certificates) इसके साथ attach करने होंगे।
  • कैंडिडेट्स को अपने एप्लीकेशन फॉर्म और उसके आउटर कवर पर अप्लाइड पोस्ट का नाम और एडवर्टाइजमेंट नंबर Advt. No. NPCC (Regular-VI)11/12 भी लिखना होगा।
  • सभी अप्लाई करने वाले कैंडिडेट्स को अपना एप्लीकेशन फॉर्म स्पीड पोस्ट या रजिस्टर्ड पोस्ट के माध्यम से भेजना चाहिए।

NPCC Recruitment 2025: Application Fees

  • सभी कैंडिडेट्स को ऑनलाइन फॉर्म भरने से पहले नॉन रिफंडेबल एप्लीकेशन फीस का डिमांड ड्राफ्ट एनपीसीसी लिमिटेड के favour में जमा करना होगा।
  • जनरल और ओबीसी कैटेगरी के कैंडिडेट्स के लिए एप्लीकेशन फीस ₹500/- रखी गई है।
  • एसएससी/ एसटी कैटेगरी के कैंडिडेट्स को एप्लीकेशन फॉर्म फीस के रूप में ऑनली रुपए 125/- जमा करने हैं।

Leave a Comment