RPSC Statistical Officer Recruitment 2025-26 || आवेदन प्रक्रिया आवेदन की अंतिम तिथि योग्यता आवेदन शुल्क चयन प्रक्रिया आदि के बारे में पूरी जानकारी यहां मिलेगी।

RPSC Statistical Officer Recruitment 2025-26 || राजस्थान लोक सेवा आयोग, अजमेर के द्वारा आरपीएससी स्टैटिसटिकल ऑफीसर रिक्रूटमेंट 2025-26 के अन्तर्गत राजस्थान राज्य में सांख्यिकी अधिकारी के 113 पदों पर भर्ती की जानी है। सांख्यिकी अधिकारी की इस भर्ती का विज्ञापन सांख्यिकी विभाग के लिए जारी किया गया है।

विज्ञापन में दिए गए सभी 113 पद स्थाई है और सांख्यिकी विभाग की तरफ से पदों में कमी या वृद्धि भी की जा सकती हैं । सांख्यिकी अधिकारी के उक्त पदों पर भर्ती प्रक्रिया 25 अक्टूबर 2025 से शुरू हो चुकी है और आवेदन करने की अंतिम तिथि 26 नवंबर 2025 निर्धारित की गई है।

इस आर्टिकल में हम आपको सांख्यिकी अधिकारी भर्ती 2025 के बारे में सारी जानकारी उपलब्ध करवाने वाले हैं। जैसे आवेदन प्रक्रिया, आवेदन शुल्क, आयु सीमा, चयन प्रक्रिया आदि को आसान भाषा में समझ पाएंगे। इसलिए इस पोस्ट को लास्ट तक जरूर पढना। आपके उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं।

RPSC Statistical Officer Recruitment 2025-26

RPSC Statistical Officer Recruitment 2025-26 || भर्ती का संक्षिप्त परिचय

विज्ञापन विषयविवरण
भर्ती विभाग सांख्यिकी विभाग, राजस्थान
भर्ती कराने वाली संस्था का नाम राजस्थान लोक सेवा आयोग, अजमेर
पद का नामसांख्यिकी अधिकारी
पदों की संख्या 113
आवेदन की अंतिम तारीख 28 अक्टूबर 2025
परीक्षा दिनांक 26 नवंबर 2025
वेतनमान पे – मैट्रिक्स लेवल L-12
(Grade Pay-4800/-)
वेबसाइट https://rpsc.rajasthan.gov.in/

RPSC Statistical Officer Recruitment 2025-26 || पात्रता योग्यता

  • सांख्यिकी अधिकारी के इन पदों के लिए आवेदन करने वाले युवाओं के पास अर्थशास्त्र या गणित या सांख्यिकी या सांख्यिकी के साथ कॉमर्स में कम से कम सेकंड क्लास मास्टर डिग्री होना जरूरी है।
  • आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों के पास RS-CIT आरकेसीएल का सर्टिफिकेट होना चाहिए या राजस्थान सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त किसी अन्य संस्थान से इस सर्टिफिकेट के समकक्ष योग्यता वाला सर्टिफिकेट होना चाहिए।
  • इसके अतिरिक्त किसी भी सरकारी सांख्यिकी विभाग में या किसी भी वाणिज्यिक विभाग में या विश्वविद्यालय में आधिकारिक सांख्यिकी में काम करने का कम से कम एक वर्ष का अनुभव होना चाहिए।
  • इसके अतिरिक्त किसी भी सरकारी सांख्यिकी विभाग में या किसी भी वाणिज्यिक विभाग में या विश्वविद्यालय में आधिकारिक सांख्यिकी में काम करने का कम से कम एक वर्ष का अनुभव होना अनिवार्य है।

RPSC Statistical Officer Recruitment 2025-26 || चयन प्रक्रिया

  • सांख्यिकी अधिकारी के इन 113 पदों पर चयन के लिए अभ्यर्थियों की लिखित परीक्षा ली जाएगी।
  • लिखित परीक्षा के लिए निर्धारित पाठ्यक्रम बोर्ड की वेबसाइट पर अपलोड कर दिया गया है।
  • लिखित परीक्षा में उत्तीर्ण होने के लिए न्यूनतम 40% अंक लाना अनिवार्य है।
  • लिखित परीक्षा में वस्तुनिष्ठ प्रकार के प्रश्न होंगे यानी कि मल्टीप्ल चॉइस क्वेश्चंस पूछे जाएंगे।
  • लिखित परीक्षा में सफल अभ्यर्थियों को दस्तावेज सत्यापन के लिए बुलाया जाएगा।
  • अंतिम रूप से चयनित अभ्यर्थियों को संबंधित विभाग में नियुक्त किया जाएगा।

RPSC Statistical Officer Recruitment 2025-26 || एकबारगी पंजीयन शुल्क (OTR Fees)

S.No.Category (श्रेणी)Fees (₹)
1.General/OBC (NCL)/EBC₹600/-
2.राजस्थान के OBC (NCL)/EBC/EWS/SC/ST₹400/-
3.समस्त दिव्यांगजन आवेदक ₹400/-

RPSC Statistical Officer Recruitment 2025-26 || आवेदन पत्र भरने का तरीका

  • राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड द्वारा आवेदन पत्र केवल Online Application Form माध्यम से ही स्वीकार किए जाएंगे।
  • आवेदन पत्र भरने से पहले उम्मीदवारों को SSO पोर्टल पर Login करके निर्धारित शुल्क के साथ ONE TIME REGISTRATION (OTR) करना अनिवार्य है।
  • प्राप्त OTR details का उपयोग करके आपको आवेदन पूरा करना है।
  • आवेदन फार्म भरते समय आपको अपना लाइव फोटो कैप्चर करके फार्म सबमिट करना है।
  • ऑनलाइन आवेदन में Visual Body Mark (शरीर पर कोई पहचान चिह्न) बताना अनिवार्य है।
  • आवश्यक दस्तावेज और हस्ताक्षर की स्केन कॉपी निर्धारित साइज व फॉर्मेट में अपलोड करना जरूरी है।

Important Links

• Official Website Click here

• Detailed Advertisement Click here

Leave a Comment