SBI SO Vacancy 2025-26 || एसबीआई द्वारा जारी इस नोटिफिकेशन में स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया ने भारत के योग्य नागरिकों से स्पेशलिस्ट केडर ऑफीसर की पोस्ट पर आवेदन आमंत्रित किए हैं। नोटिफिकेशन में जारी की गई सभी पोस्ट रेगुलर है बेस्ड हैं। आवेदन करने के लिए कैंडिडेट्स को बैंक की ऑफिशल वेबसाइट पर जाकर करियर टैब में करंट ओपिनिंग्स को क्लिक करके अप्लाई करना होगा।
इस पोस्ट में हम आपको इस पूरी नोटिफिकेशन की डिटेल्स को आसान शब्दों में एक्सप्लेन करेंगे। ताकि आपको आवेदन करने में कोई परेशानी ना हो। और ध्यान में रखना है कि अप्लाई करने की लास्ट डेट 1 दिसंबर 2025 है।
इस पोस्ट में हम आपको वैकेंसी की पूरी डिटेल्स देने वाले हैं – एज लिमिट के बारे में जानकारी, अप्लाई करने का तरीका क्या है, मेरिट लिस्ट कैसे तैयार की जाएगी और साथ ही एक बार आपका अगर सिलेक्शन इसमें हो जाता है तो ट्रांसफर की क्या पॉलिसी रहने वाली है यह भी आप इस पोस्ट में जानने वाले हैं। फार्म की फीस कितनी है, एग्जाम कब होगा, सिलेक्शन प्रोसेस क्या है, , इन सारे सवालों के जवाब हम आपको इस पोस्ट में देने वाले हैं।
अगर आप भी भारत के सबसे बड़े बैंक एसबीआई जो कि विदेशों में भी बहुत अच्छा व्यापार कर रहा है उसके साथ जुड़कर अपना फ्यूचर बनाना चाहते हैं तो आपको इस पोस्ट को जरूर ड़े ध्यान से और लास्ट तक पढ़ना चाहिए। बेस्ट ऑफ़ लक फॉर योर सिलेक्शन।
Table of Contents

SBI SO Vacancy 2025-26 || Vacancy Overview
| Particulars | Description |
|---|---|
| Organisation Name | State Bank of India |
| Posts Name | Specialist Cadre Officers |
| No. of Posts | 10 |
| Age Limit | Min. 25 years to Max. 40 years |
| Application Period | 11 November to 1 December |
| Salary | ₹65,000/- to ₹1,00,000/- |
| Selection Mode | Shortlisting & Interview |
| Official Website | https://sbi.bank.in/ |
SBI SO Vacancy 2025-26 || Details of Posts and Age criteria
| S.No. | Name of Post | No. of Vacancies | Age as on 01/11/2025 (Years) |
|---|---|---|---|
| 1. | Manager (Risk Specialist- Model Risk Management) | 5 | Min 28 – Max 40 |
| 2. | Deputy Manager (Risk Specialist- Model Risk Management) | 5 | Min 25 – Max 35 |
| Total Vacancies | 10 | — |
Also Read – SBI Scholarships 2025-26 (School/College Students के लिए बेहतरीन मौका!)
SBI SO Vacancy 2025-26 || important information
- अप्लाई करने से पहले कैंडिडेट्स को अपनी एलिजिबिलिटी अच्छे से चेक कर लेनी चाहिए।
- कैंडिडेट सिर्फ एक पोस्ट के लिए अप्लाई कर सकते हैं एक से अधिक पोस्ट पर अप्लाई करने से उनका आवेदन निरस्त किया जा सकता है।
- नोटिफिकेशन की सभी पोस्ट के लिए कंप्लीट क्वालिफाइड कैंडीडेट्स ही अप्लाई कर सकते हैं। अप्लाई करने वाले कैंडिडेट्स को रेलीवेंट फील्ड में फुल टाइम एक्सपीरियंस भी होना जरूरी है।
- इंटरव्यू के टाइम सभी कैंडिडेट्स को अपने एक्सपीरियंस सर्टिफिकेट दिखाने जरुरी है।
SBI SO Vacancy 2025-26 || मेरिट लिस्ट प्रिपरेशन
- इंटरव्यू में प्राप्त किए गए अंकों के आधार पर डिसेंडिंग ऑर्डर में सिलेक्टेड कैंडिडेट्स की मेरिट लिस्ट तैयार की जाएगी
- अगर किन्ही दो कैंडिडेट्स के कट ऑफ मार्क्स से एम होते हैं तो ऐसे में उनके Age के अकॉर्डिंग मेरिट में उन्हें डिसेंडिंग ऑर्डर में सेट किया जाएगा।
Also Read- Bank Of Baroda Huge Vacancy 2025-26 || आवेदन की अंतिम तारीख 01 दिसंबर!
SBI SO Vacancy 2025-26 || ट्रांसफर पॉलिसी
- स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया के पास अधिकार है कि वह ऐसे कॉन्ट्रैक्ट बेस पर सिलेक्टेड ऑफिसर्स को स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया की किसी भी ब्रांच में ट्रांसफर कर सकते हैं।
- ट्रांसफर और पोस्टिंग की किसी भी तरह की रिक्वेस्ट को एक्सेप्ट नहीं किया जाएगा।
Also Read- PNB Local Bank Officers Recruitment 2025 || Last Date extended till 01 December 2025 ||
SBI SO Vacancy 2025-26 || Educational Qualifications / Experience / Certifications / Specific Skills
- मैनेजर और डिप्टी मैनेजर कीकी पोस्ट के लिए अप्लाई करने वाले कैंडिडेट के पास mathematics / statistics / फाइनेंस में बैचलर की डिग्री होना अनिवार्य है। या Data Science/ computer science / software engineering / information technology में B.E. / B.Tech की डिग्री होनी चाहिए।
- MBA Finance / PGDBM / post graduate degree in mathematics / statistics /economic / Econometrics प्राप्त अभ्यर्थियों को प्रेफरेंस दी जाएगी।
- इन पदों के लिए अप्लाई करने वाले कैंडिडेट्स के पास निम्न प्रकार के सर्टिफिकेट्स को प्रेफरेंस दी जाएगी
- FRM by GARP
- PRM by PRIMA
- CFA
- CQF
- ML/ AI/ Natural Language Processing, Web Crawling & Neutral Networks
- अप्लाई करने वाले कैंडिडेट्स के पास मैंडेटरी पोस्ट क्वालीफिकेशन एक्सपीरियंस के तौर पर किसी कमर्शियल बैंक / एनबीएफसी / फाइनेंस इंस्टीट्यूट आदि में कम से कम 5 साल का job experience होना चाहिए।
- इन 5 साल के एक्सपीरियंस में काम से कम 3 साल का एक्सपीरियंस डाटा साइंस में use होने वाली लैंग्वेज की प्रोग्रामिंग में होना चाहिए।
- स्पेसिफिक स्किल सेट के अंतर्गत कैंडिडेट्स को स्टैटिसटिकल एनालिसिस सॉफ्टवेयर और प्रोग्रामिंग लैंग्वेज का प्रोफिशिएंट होना चाहिए।
- Excellent communication skill, knowledge of Java आदि कैंडिडेट्स के प्रोफाइल में प्लस पॉइंट होंगे।
How to Apply
- अप्लाई करने से पहले कैंडिडेट्स को अपने फोटोग्राफ, सिग्नेचर, लेफ्ट हैंड थंब इंप्रेशन, handwritten declaration image, age proof, कास्ट /डिसेबिलिटी सर्टिफिकेट, educational qualifications, certification और वर्क एक्सपीरियंस डॉक्यूमेंट्स को स्कैन करके अपलोड करना होगा।
- कैंडिडेट्स को केवल SBI की ऑफिशल वेबसाइट पर जाकर ही एप्लीकेशन फॉर्म भरना है। अप्लाई करने वाले कैंडिडेट्स के पास अपना खुद का एक्टिव मोबाइल नंबर और एक्टिव ईमेल आईडी होना जरूरी है।
- कैंडिडेट्स को अपनी एप्लीकेशन को रजिस्टर करने के लिए CLICK HERE FOR NEW REGISTRATION पर क्लिक करके अपनी बेसिक डीटेल्स को भरना है।
- रजिस्ट्रेशन होने के बाद कैंडिडेट्स के ईमेल आईडी और मोबाइल नंबर पर प्रोविजनल रजिस्ट्रेशन नंबर और पासवर्ड मिलेगा।
- प्रोविजनल रजिस्ट्रेशन नंबर पासवर्ड की मदद से कैंडिडेट्स को अपना एप्लीकेशन फॉर्म बड़े ध्यान से फिल अप करना है।
- एप्लीकेशन फॉर्म के फाइनल सबमिशन के बाद किसी भी तरह का करैक्शन नहीं करने दिया जाएगा और फाइनल सबमिट एप्लीकेशन फॉर्म का रजिस्ट्रेशन नंबर भी आपको आपके ईमेल आईडी और मोबाइल नंबर पर भेज दिया जाएगा।
- Candidates IMPORTANT LINKS title में दिये गये APPLY ONLINE link पर जाकर अभी आवेदन कर सकते हैं।
इंटरव्यू के टाइम पर रिक्वायर्ड डॉक्युमेंट्स
- वैलिड इंटरव्यू कॉल लेटर का प्रिंटआउट
- Online application form का valid print out
- डेट ऑफ़ बर्थ प्रूफ
- photo identity प्रूफ
- address proof
- एजुकेशनल क्वालीफिकेशन से रिलेटेड सभी डाक्यूमेंट्स की ओरिजिनल कॉपी
- इनकम एंड ऐसेट सर्टिफिकेट for EWS कैंडीडेट्स
- cast certificate for SSC OBC candidates
- Cast certificate for SC, ST, OBC candidates
- Age relaxation se related documents/certificate
- गवर्नमेंट एम्पलाइज का नो ऑब्जेक्शन सर्टिफिकेट
- PwBD कैंडीडेट्स का डिसेबिलिटी सर्टिफिकेट
- एक्स सर्विसमैन की डिस्चार्ज सर्टिफिकेट
- वर्क एक्सपीरियंस सर्टिफिकेट के साथ अपॉइंटमेंट लेटर, सैलरी स्लिप, रिलीविंग लेटर आदि।