SBI Vacancy 2025 || specialist cadre officer 103 posts ||

SBI vacancy 2025 की इस नोटिफिकेशन में स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया ने भारत के योग्य नागरिकों से स्पेशलिस्ट केडर ऑफीसर की पोस्ट पर आवेदन आमंत्रित किए हैं। नोटिफिकेशन में जारी की गई सभी पोस्ट कांट्रैक्ट बेस्ड हैं। जिनकी टाइम लिमिट को बाद में बढ़ाया भी जा सकता है। आवेदन करने के लिए कैंडिडेट्स को बैंक की ऑफिशल वेबसाइट पर जाकर करियर टैब में करंट ओपिनिंग्स को क्लिक करके अप्लाई करना होगा।

इस पोस्ट में हम आपको इस पूरी नोटिफिकेशन की डिटेल्स को आसान शब्दों में एक्सप्लेन करेंगे। ताकि आपको आवेदन करने में कोई परेशानी ना हो। और ध्यान में रखना है कि अप्लाई करने की लास्ट डेट 17 नवंबर 2025 है।

इस पोस्ट में हम आपको वैकेंसी की पूरी डिटेल्स देने वाले हैं – एज लिमिट के बारे में जानकारी, अप्लाई करने का तरीका क्या है, मेरिट लिस्ट कैसे तैयार की जाएगी और साथ ही एक बार आपका अगर सिलेक्शन इसमें हो जाता है तो ट्रांसफर की क्या पॉलिसी रहने वाली है यह भी आप इस पोस्ट में जानने वाले हैं। फार्म की फीस कितनी है, एग्जाम कब होगा, सिलेक्शन प्रोसेस क्या है, कॉन्ट्रैक्ट कितने समय के लिए हैं, इन सारे सवालों के जवाब हम आपको इस पोस्ट में देने वाले हैं।

अगर आप भी भारत के सबसे बड़े बैंक एसबीआई जो कि विदेशों में भी बहुत अच्छा व्यापार कर रहा है उसके साथ जुड़कर अपना फ्यूचर बनाना चाहते हैं तो आपको इस पोस्ट को जरूर पड़े ध्यान से और लास्ट तक पढ़ना चाहिए। बेस्ट ऑफ़ लक फॉर योर सिलेक्शन।

SBI Vacancy 2025

SBI Vacancy 2025 : Vacancy Overview

Particulars Description
Organisation NameState Bank of India
Posts NameSpecialist Cadre Officers
No. of Posts103
Age Limit Min. 25 years to Max. 50 years
Application Period 18 October to 17 November
Contract Period 5 Years
Selection ModeInterview & CTC negotiations
Official Website https://sbi.bank.in/

SBI Vacancy 2025 : Details of Posts and Age criteria

S.No.Name of PostNo. of Vacancies Age as on 01/05/2025 (Years)
1.Head (Product,Investment & Research)1Min 35 – Max 50
2.Zonal Head (Retail)4Min 35 – Max 50
3.Regional Head7Min 35 – Max 50
4.Relationship Manager-Team Lead19Min 28 – Max 42
5.Investment Specialist (IS)22Min 28 – Max 42
6.Investment Officer (IO)46Min 28 – Max 40
7.Project Development Manager (Business)2Min 30 – Max 40
8.Central Research Team (Support)2Min 25 – Max 35
Total Vacancies 103

SBI Vacancy 2025 : important information

  • Candidate जब पहले भी किसी recruitment में सेलेक्ट हो चुके हैं लेकिन उन्होंने ज्वाइन नहीं किया तो वह इस पोस्ट के लिए अप्लाई नहीं कर सकते हैं।
  • और वह कैंडीडेट्स जो कॉन्ट्रैक्ट बेस पर select हुए थे एसबीआई में और उन्होंने एसबीआई से रिजाइन कर दिया है तो वह इन पोस्ट के लिए अप्लाई नहीं कर सकते।
  • नोटिफिकेशन की सभी पोस्ट के लिए कंप्लीट क्वालिफाइड कैंडीडेट्स ही अप्लाई कर सकते हैं। अप्लाई करने वाले कैंडिडेट्स को रेलीवेंट फील्ड में फुल टाइम एक्सपीरियंस भी होना जरूरी है।
  • इंटरव्यू के टाइम सभी कैंडिडेट्स को अपने एक्सपीरियंस सर्टिफिकेट दिखाने जरुरी है।

SBI Vacancy 2025 : मेरिट लिस्ट प्रिपरेशन

  • इंटरव्यू में प्राप्त किए गए अंकों के आधार पर डिसेंडिंग ऑर्डर में सिलेक्टेड कैंडिडेट्स की मेरिट लिस्ट तैयार की जाएगी
  • अगर किन्ही दो कैंडिडेट्स के कट ऑफ मार्क्स से एम होते हैं तो ऐसे में उनके आगे के अकॉर्डिंग मेरिट में उन्हें डिसेंडिंग ऑर्डर में सेट किया जाएगा।

SBI Vacancy 2025 : ट्रांसफर पॉलिसी

  • स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया के पास अधिकार है कि वह ऐसे कॉन्ट्रैक्ट बेस पर सिलेक्टेड ऑफिसर्स को स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया की किसी भी ब्रांच में ट्रांसफर कर सकते हैं।
  • ट्रांसफर और पोस्टिंग की किसी भी तरह की रिक्वेस्ट को एक्सेप्ट नहीं किया जाएगा।

SBI Vacancy 2025 : मैक्सिमम सैलेरी

  • प्रोडक्ट/इन्वेस्टमेंट और रिसर्च हेड के लिए per year 1 करोड़ 35 लाख रुपए तक का पेमेंट किया जा सकता है।
  • Retail zonal head को per year 97 lakh का payment किया जाएगा।
  • Regional head की salary per year 66 लाख तक होने वाली हैं।
  • Relationship manager ko 51 लाख 80 हजार रुपये का भुगतान per year किया जाएगा।
  • Investment specialist को 44 लाख 50 हजार हर साल मिलेंगे।
  • Investment officer को हर साल 27 लाख 10 हजार रूपये की payment की जाएगी।
  • Project Development Manager के लिये 30 लाख 10 हजार रुपये annual payment की जाएगी।
  • Central research team में काम करने वाले officer ko 20 लाख 7 हजार per year दिये जाएंगे।

Important Links

Leave a Comment