IB ACIO Admit Card 2025: Download Link & Exam Date

IB ACIO Admit Card 2025 Intelligence Bureau, Ministry of Home Affairs ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर 13 सितंबर 2025 को जारी कर दिया है। Assistant Central Intelligence Officer Grade II / Executive Post के लिए जिन उम्मीदवारों ने आवेदन किये थे वे 16th, 17th, 18th सितंबर को होने वाला Tier-I Exam के लिए अपना एडमिट कार्ड मिनिस्ट्री ऑफ होम अफेयर्स की ऑफिशल वेबसाइट से डाउनलोड कर सकते हैं।

सभी उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि बिना किसी देरी के जल्द से जल्द अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर लें क्योंकि कल 16 सितंबर 2025 से ही Tier -1 के एक्जाम शुरू हो रहे हैं।

IB ACIO Admit Card 2025

IB ACIO Admit Card 2025 : Overview

Organization Name Intelligence Bureau, Ministry of Home Affairs
Exam NameIB ACIO Grade II
Admit Card Date 13 September 2025
Exam Date 16th, 17th, 18th September 2025
Total Vacancies 3717
Mode of Exam Online
Shifts First Shift – 09.00 AM to 10.00 AM
Second Shift – 12.00 PM to 01.00 PM
Third Shift – 03.00 PM to 04.00 PM
Reporting Time 1 hour 30 minutes before Exam Starts
Official website www.mha.gov.in

IB ACIO Admit Card 2025 कैसे डाउनलोड करें

जिन भी उम्मीदवारों ने IB ACIO Exam 2025 के लिए ऑनलाइन आवेदन किए थे वे सभी 16th, 17th, 18th सितंबर को होने वाली परीक्षा के लिए अपना IB ACIO Admit Card 2025 निम्न स्टेप्स को फॉलो करके डाउनलोड कर सकते हैं

  1. Official website पर visit करें – सबसे पहले उम्मीदवारों को Intelligence Bureau, Ministry of Home Affairs की ऑफिशयल वेबसाइट www.mha.gov.in पर विजिट करना होगा।
  2. Call Letter Link पर करें – Homepage पर IB/ACIO Grade – II / Executive Admit Card 2025 से रिलेटेड लिंक पर क्लिक करें।
  3. Login करें – Admit Card से रिलेटेड लिंक पर क्लिक करने के बाद आपके सामने लॉगिन पेज ओपन हो जाएगा जिसमें आपको अपने Login क्रेडेंशियल यानी की आपकी यूजर आईडी और पासवर्ड एंटर करके Login करना होगा।
  4. IB ACIO Admit Card 2025 डाउनलोड करें – लोगिन करने के बाद आपकी स्क्रीन पर आपका एडमिट कार्ड दिखाई देगा जिसे आपको डाउनलोड कर लेना है।
  5. Print out निकालें – एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के बाद आपको एडमिट कार्ड का प्रिंट आउट अवश्य निकाल लेना है क्योंकि एग्जामिनेशन हॉल में साथ ले जाया जाने वाला यह है महत्वपूर्ण डॉक्यूमेंट है।

Important information given on IB ACIO Admit Card 2025

एडमिट कार्ड पर निम्न जानकारियां दी गई होगी जिसे सभी उम्मीदवारों को अपने एग्जाम डेट से पहले अच्छे से चेक कर लेना चाहिए और अगर कोई गलती दिखाई देती है तो तुरंत Intelligence Bureau, Ministry of Home Affairs के हेल्प डेस्क पर कांटेक्ट करना चाहिए ताकि आप एग्जाम देने से वंचित न रह जाए। एडमिट कार्ड पर दी गई जानकारी निम्न प्रकार हैं

  • अभ्यर्थी का नाम, रजिस्ट्रेशन नंबर और रोल नंबर एडमिट कार्ड पर दिया होगा जिसे अभ्यर्थी को एग्जाम से पूर्व अच्छे से चेक कर लेना चाहिए।
  • अभ्यर्थी को एडमिट कार्ड पर दिया गया स्वयं का फोटोग्राफ और सिग्नेचर मेच कर लेना है मिसमेच की स्थिति में तुरंत हेल्प डेस्क पर कांटेक्ट करें।
  • एडमिट कार्ड पर दिए गए एग्जामिनेशन सेंटर का नाम और एड्रेस को अभ्यर्थी को ध्यान में में रखना चाहिए।
  • एडमिट कार्ड पर अभ्यर्थी की एग्जाम डेट, शिफ्ट, टाइमिंग और रिपोर्टिंग टाइम दिया होगा जिनका ध्यान में रखकर ही अभ्यर्थी को एग्जाम के लिए निकलना होगा।

Required Documents to Carry

  1. अभ्यर्थी को अपने एडमिट कार्ड की Hard copy साथ में ले जाना आवश्यक है।
  2. अभ्यर्थी को एक वैलिड ओरिजिनल Photo Identity Proof ले जाना आवश्यक है जैसे कि PAN Card, Aadhar Card, Voter ID card, Passport, Driving license इनमें से कोई भी एक Identity proof के तौर पर साथ में ले जाई जा सकती है।
  3. अगर Identity Card में आपकी Date of Birth (DOB) नहीं है तो आप अपनी 10th की मार्कशीट Date of Birth के Proof के लिए साथ में ले जा सकते हैं।

Important Links

Office Website www.mha.gov.in
Admit Card Download LinkDOWNLOAD LINK

Frequently Asked Questions (FAQs)

Q1. IB ACIO Admit Card 2025 कब जारी होगा?

Ans. Admit Card 13 सितंबर 2025 को जारी हो गया है।

Q2. IB ACIO Admit Card 2025 कहां से डाउनलोड करें?

Ans. इंटेलिजेंस ब्यूरो, मिनिस्ट्री ऑफ़ होम अफेयर्स की ऑफिशल वेबसाइट www.mha.gov.in से डाउनलोड कर सकते हैं।

Q3. IB ACIO Admit Card 2025 डाउनलोड करने का डायरेक्ट लिंक क्या है?

Ans. Admit Card डाउनलोड करने का डायरेक्ट लिंक Download Link

SBI Clerk Prelims Admit Card 2025: Download Link & Exam Date

RSSB 4th Grade Admit Card 2025: Download Link & Exam Date

RBI Grade B Officers Notification 2025: Online Application Starts Today Apply Fast!

Leave a Comment